सवालों का जवाब देकर Google Maps को बेहतर बनाएं

कभी-कभी आपको Google पर आपको उन जगहों से जुड़े सवाल दिखाई देंगे, जहां आप जा चुके हैं. इन सवालों के जवाब देकर आप अन्य लोगों की मदद कर सकते हैं और इससे Google Maps को और सटीक बनाने में भी मदद होती है.

ध्यान दें: यह आपके कंप्यूटर पर उपलब्ध नहीं है.

शुरू करने से पहले

Google Maps के सबसे नए वर्शन में साइन इन करें.

  1. सबसे नया वर्शन पाने का तरीका जानें.
  2. साइन इन करने का तरीका जानें.

जवाब देने के लिए सवाल पाएं

  1. अपने डिवाइस पर, Google Maps Maps खोलें.
  2. उस जगह को खोजें, जहां आप पहले जा चुके हैं या उसे जगह को मैप पर टैप करें.
  3. जगह के नाम या पते पर टैप करें.
  4. नीचे, "मुझे इस जगह के बारे में पता है" के आगे ठीक है पर टैप करें.
  5. सवालों के जवाब दें.

अपने जवाब प्रबंधित करें

  1. अपनी Google Maps गतिविधि पर जाएं.
  2. ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद सभी मिटाएं पर टैप करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9768420634878368989
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false