राइड का अनुरोध करना

ज़रूरी जानकारी: यह सुविधा, सभी देशों या इलाकों और भाषाओं में उपलब्ध नहीं है.

Google Maps ऐप्लिकेशन में कैब सेवाओं और उनके किराये की तुलना, मंज़िल तक पहुंचने के दूसरे तरीकों, जैसे सार्वजनिक परिवहन या पैदल जाने से भी की जा सकती है.

राइड ढूंढना

Maps पर वही जानकारी दिखती है जो कैब सेवा देने वाली कंपनियां उपलब्ध कराती हैं. अगर कैब सेवा देने वाली किसी भी कंपनी से कुछ पूछना है या कोई शिकायत है, तो कृपया सीधे उसी कंपनी से संपर्क करें.

अहम जानकारी: डॉकलेस वाहनों और डॉक पर शेयर की जाने वाली साइकल की सुविधा, सभी शहरों में उपलब्ध नहीं है.

  1. अपने मोबाइल फ़ोन या डिवाइस पर Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें. पक्का करें कि आपने Google खाते में साइन इन किया हुआ हो.
  2. अपनी मंज़िल खोजें या मैप पर उसे टैप करें.
    • राइडशेयर के लिए, पक्का करें कि आपने शुरुआत की जगह और मंज़िल, दोनों चुनी हों.
  1. सबसे नीचे बाईं ओर, निर्देश निर्देश पर टैप करें.
  2. सबसे ऊपर, राइड कैब सेवाएं पर टैप करें. यहां आपको एक सूची दिखेगी जिसमें सेवाएं, किराया, और लगने वाले समय जैसी जानकारी होगी.
    • राइड का किराया देखने के लिए: कैब सेवा देने वाली कंपनी चुनें.
    • अपने आस-पास मौजूद डॉकलेस वाहन ढूंढने के लिए: बस, मेट्रो वगैरह ट्रांज़िट या साइकल साइकल चलाना पर टैप करें.
    • अपने आस-पास मौजूद, डॉक पर शेयर की जाने वाली साइकल ढूंढने के लिए: साइकल साइकल चलाना पर टैप करें.
  3. ज़रूरत के हिसाब से सेवा चुनें.
    • अगर सेवा देने वाली कंपनी का ऐप्लिकेशन आपके डिवाइस में पहले से इंस्टॉल है, तो वह खुल जाएगा.
    • अगर ऐप्लिकेशन इंस्टॉल नहीं है, तो उसे डाउनलोड करने के लिए ऐप स्टोर खुल जाएगा.
  4. राइड का अनुरोध पूरा करने के लिए, सेवा देने वाली कंपनी के ऐप्लिकेशन में दिए गए निर्देशों का पालन करें.

राइड के बारे में जानकारी

साइकल या स्कूटर के लिए अनुरोध करना

अगर आपके शहर में डॉकलेस वाहनों (ऐसे वाहन जिनके लिए कोई स्थायी पार्किंग स्लॉट नहीं होता) या साइकल के लिए डॉक की सुविधा है, तो वह आपको Google Maps ऐप्लिकेशन पर दिखेगी.

  1. अपना Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. आपको बस, मेट्रो वगैरह के विकल्पों में, आस-पास के इलाके में मौजूद साइकल और स्कूटर की जानकारी दिखेगी. Maps से आपको यह जानकारी दिखेगी:
    1. डॉकलेस वाहनों वाली सबसे नज़दीकी जगह कहां है. इसमें वाहन का टाइप और उसका किराया भी दिखेगा. इसके अलावा, आपके रास्ते में आने वाले सबसे नज़दीकी साइकल डॉक के साथ-साथ, कुल डॉक और वहां उपलब्ध साइकलों की संख्या भी दिखेगी.
    2. वाहन और मंज़िल तक पहुंचने में या साइकल से मोड़-दर-मोड़ नेविगेशन की सुविधा का इस्तेमाल करके, एक साइकल डॉक से दूसरे डॉक तक जाने में आपको कितना समय लगेगा.
  3. बस, मेट्रो वगैरह का विकल्प चुनें:
    1. डॉकलेस वाहन चुनने के लिए, उस पर टैप करें. ऐसा करने पर, डॉकलेस वाहन की सुविधा देने वाला ऐप्लिकेशन खुलेगा. इसके बाद, दिए गए निर्देशों का पालन करें. 
    2. डॉक पर खड़ी साइकल चुनने के लिए, 'साइकल' विकल्प में जाकर, 'डॉक पर शेयर की जाने वाली साइकल' विकल्प चुनें. ऐसा करने पर, शेयर की जाने वाली साइकल के प्रोग्राम का ऐप्लिकेशन खुलेगा. इसके बाद, दिए गए निर्देशों का पालन करें. 
ज़रूरी जानकारी: मंज़िल खोजने पर और 'साइकल' टैब में, आपको आस-पास मौजूद उन कंपनियों की जानकारी भी दिख सकती है जो डॉक पर साइकल शेयर करती हैं.
कौनसी जानकारी कैसे शेयर की जाती है

आपके पिक अप की जगह और आपकी मंज़िल की जानकारी, Google Maps शेयर करता है. आपने "घर" और "ऑफ़िस" जैसी जगहों के लिए जो नाम डाले हैं उन्हें शेयर नहीं किया जाता है. आपकी मौजूदा जगह की जानकारी, सिर्फ़ तब शेयर की जाती है, जब वह आपके पिक अप की जगह या मंज़िल हो.

अपने इलाके में किसी नतीजे पर टैप करने के बाद ही, हम कैब सेवा देने वाली कंपनियों के साथ कोई जानकारी शेयर करते हैं. यहां दिया गया है कि कौनसी जानकारी शेयर की जाती है:

  • Maps की मदद से, आपके पिक अप की जगह और मंज़िल की जानकारी शेयर की जाती है. आपकी मौजूदा जगह की जानकारी और आपने "घर" और "ऑफ़िस" जैसी जगहों के लिए जो नाम डाले हैं उन्हें शेयर नहीं किया जाता है.
  • कैब सेवा देने वाली कंपनियां, किराया और इंतज़ार के समय की अनुमानित जानकारी शेयर करती हैं.

आपकी जानकारी कौन देख सकता है

Google Maps, उपयोगकर्ता के नेविगेशन की जानकारी, कैब सेवा देने वाली सिर्फ़ उन कंपनियों के साथ शेयर करता है जिनके किराये की तुलना की जा रही है. कैब की सेवा देने वाली कंपनियों की सूची, देश या इलाके के हिसाब से तय होती है. नीचे उन कंपनियों के नाम दिए गए हैं जिनको Google, यात्रा की जानकारी भेज सकता है:

  • 99
  • Beat
  • Bitaksi
  • BlaBlaCar
  • Blablacar Daily
  • Bolt
  • Cabify
  • Careem
  • Chauffeur Prive
  • DiDi
  • Freenow
  • Gett
  • Go-jek
  • Grab
  • HK Taxi
  • JapanTaxi
  • Juno
  • Lyft
  • Meru Cabs
  • mytaxi
  • Ola Cabs
  • Sixt
  • Texi.eu
  • Uber
  • Waymo
  • Waze Carpool

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10495253028750232215
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false