Plus Code का इस्तेमाल करके जगह खोजना और शेयर करना

Plus Code मोहल्ले के पतों की तरह ही काम करते हैं. इनसे आप आसानी से डिजिटल पता खोज सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इन Plus Code की मदद से, परंपरागत पते वाली किसी खास जगह पर भी आसानी से पहुंचा जा सकता है. उदाहरण के लिए, आप किसी इमारत तक पहुंचने के लिए, अलग-अलग रास्तों की पहचान कर सकते हैं. 

Plus Code का इस्तेमाल किसी खास जगह की पहचान करने में किया जा सकता है, ताकि डिलीवरी पाई जा सके. साथ ही, इसकी मदद से आपातकालीन और सामाजिक सेवाएं ली जा सकती हैं या लोगों को किसी जगह का रास्ता बताया जा सकता है. Plus Code सरल होते हैं. इन्हें, दूसरे लोगों के साथ, बड़ी ही आसानी से शेयर किया जा सकता है. 

Plus Code, अक्षांश और देशांतर पर आधारित होते हैं. Plus Code में आसान ग्रिड सिस्टम और 20 अक्षर और अंकों से बने एक सेट का इस्तेमाल किया जाता है. वर्णों की सूची में ऐसे वर्ण शामिल नहीं किए जाते हैं जो भ्रम पैदा करते हैं. उदाहरण के लिए, “1” या “l.” 

यहां Plus Code का एक उदाहरण दिया गया है: JJXX+HR8, सिएटल.

किसी जगह का Plus Code खोजना और शेयर करना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps मोबाइल वेब या Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. उस जगह को खोजें, आपको जिसका Plus Code चाहिए. जगह के नाम पर पिन  लगाने के लिए, स्क्रीन को दबाकर रखें.
  3. सबसे नीचे, “लगाई गई पिन” पैनल पर टैप करें. 
  4. Plus Code लोगो  के बगल में Plus Code देखें . उदाहरण के लिए: JJXX+HR8, सिएटल.
  5. जगह के कोड को कॉपी करने के लिए, Plus Code  पर टैप करें.
  6. जगह की जानकारी शेयर करने के लिए, Plus Code को अपने ईमेल या मैसेजिंग ऐप्लिकेशन में, ठीक वैसे ही चिपकाएं जैसे परंपरागत पते चिपकाए जाते हैं.

आप जिस जगह मौजूद हैं उसका Plus Code खोजना और शेयर करना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. अपनी मौजूदा जगह की जानकारी देखने के लिए, नीले बिंदु पर टैप करें. 
  3. नीले रंग की स्क्रीन खुलने के बाद, आपको मौजूदा जगह का Plus Code दिखेगा. उदाहरण के लिए: JJXX+HR8, सिएटल.
  4. जगह के कोड को कॉपी करने के लिए, Plus Code पर टैप करें.
  5. जगह की जानकारी शेयर करने के लिए, Plus Code को अपने ईमेल या मैसेजिंग ऐप्लिकेशन में, ठीक वैसे ही चिपकाएं जैसे परंपरागत पते चिपकाए जाते हैं.

अगर आप ऑफ़लाइन हैं, तो आपको ग्लोबल Plus Code दिख सकता है, जिसमें किसी नगर या शहर का नाम नहीं होगा. इसके बजाय, Plus Code की शुरुआत में एक एरिया कोड जोड़ा जाता है. उदाहरण के लिए, 9C5M8QQ7+V8.

प्लस कोड से जगह को ढूंढना

Plus Code का इस्तेमाल करके जगह खोजने के लिए:

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps मोबाइल वेब या Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. सबसे ऊपर दिए गए खोज बॉक्स में Plus Code डालें.
    • आप जिस नगर या शहर में अभी मौजूद नहीं हैं उसे Maps पर खोजने के लिए: नगर या शहर के नाम के साथ Plus Code डालें. उदाहरण के लिए: JJXX+HR8, सिएटल.
    • आप जिस नगर या शहर में अभी मौजूद हैं उसे Maps पर खोजने के लिए: सिर्फ़ छह या सात अंकों का Plus Code डालें. उदाहरण के लिए, अगर आप सिएटल में हैं, तो सीधे JJXX+HR8 खोजें.

Plus Code के बारे में ज़्यादा जानें.

Plus Code की मदद से, अपने घर का पता सेट करना

ज़रूरी जानकारी: यह सुविधा सिर्फ़ कुछ ही देशों में है.

  1. मोबाइल डिवाइस पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. सेव की गई जगह सेव करना पर टैप करें.
  3. “अपने घर का सटीक पता सेट करें” में जाकर, शुरू करें और फिर जारी रखें और फिर पता खोजें पर टैप करें.
  4. Maps में पता मिलने तक इंतज़ार करें. इसके बाद, सेव करें पर टैप करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16379715796948892529
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false