360 डिग्री वाली फ़ोटो और फ़ोटो पाथ को धुंधला करना या हटाना

स्ट्रीट-लेवल की फ़ोटो और फ़ोटो पाथ अपने-आप धुंधले हो जाते हैं, ताकि पहचान उजागर करने वाली जानकारी को छिपाया जा सके. जैसे, चेहरे और लाइसेंस प्लेट. फ़ोटो स्फ़ीर के लिए, यह चुनना फ़ोटोग्राफ़र की ज़िम्मेदारी है कि उसे अपनी फ़ोटो के किन हिस्सों को धुंधला करना चाहिए, ताकि दूसरों की निजता बनी रहे.

अगर फ़ोटो पर Google का मालिकाना हक है, तो उस फ़ोटो को रिपोर्ट किया जा सकता है या उसे धुंधला करने का अनुरोध किया जा सकता है, अगर उसमें:

जानकारी:

  • Google पर अब फ़ोटो पाथ काम नहीं करते. नए फ़ोटो पाथ, अब Google Maps पर पब्लिश नहीं किए जा सकते.
  • अगर फ़ोटो पर Google का मालिकाना हक नहीं है, तो यह ज़िम्मेदारी फ़ोटो डालने वाले व्यक्ति की है कि वह फ़ोटो पब्लिश होने से पहले उसे धुंधला कर दे. अगर आपको लगता है कि किसी व्यक्ति ने आपकी कोई ऐसी फ़ोटो पब्लिश की है जिसकी वजह से Maps पर उपयोगकर्ताओं के योगदान से जुड़े कॉन्टेंट की नीति का उल्लंघन हो रहा है, तो नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके फ़ोटो की शिकायत करें.
  • किसी फ़ोटो को धुंधला करके प्रकाशित करने के बाद, फ़ोटो से धुंधलापन हटाया नहीं जा सकता.

ज़रूरत पड़ने पर Street View में अपलोड की गई फ़ोटो में किसी भी समय बदलाव किया जा सकता है या उन्हें मिटाया जा सकता है. अगर आपको किसी ऐसी फ़ोटो को धुंधला करना है या हटाना है जिसका मालिकाना हक आपके पास नहीं है, तो आपको हमें एक अनुरोध भेजना होगा.

अगर फ़ोटो पर आपका मालिकाना हक है तो

अपनी फ़ोटो स्फ़ीर को धुंधला करें

Google Maps पर अपनी फ़ोटो अपलोड करने से पहले, उन्हें धुंधला कर दें. इसके लिए, किसी तीसरे पक्ष के पब्लिशिंग टूल या किसी और इमेज एडिटर का इस्तेमाल करें.

Google Maps पर फ़ोटो स्फ़ीर मिटाना

Google Maps पर शेयर की गई कोई फ़ोटो स्फ़ीर हटाने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Maps खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू मेन्यू पर क्लिक करें.
  3. आपका योगदान पर क्लिक करें.
  4. फ़ोटो चुनें.
  5. वह फ़ोटो ढूंढें जिसे आप मिटाना चाहते हैं.
  6. फ़ोटो के ऊपर दाएं कोने में, ज़्यादा ज़्यादा पर क्लिक करें.
  7. यह फ़ोटो मिटाएं पर क्लिक करें.

Street View Studio से स्ट्रीट-लेवल की फ़ोटो मिटाना

  1. अपने ब्राउज़र में, Street View Studio खोलें.
  2. वह वीडियो ढूंढें जिसे आपको हटाना है.
  3. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद मिटाएं पर क्लिक करें.

अगर मुझसे कोई ऐसी फ़ोटो मिट जाती है जिसका इस्तेमाल कहीं और किया गया है, तो क्या होगा

अगर फ़ोटो को Google Maps से मिटाया जाता है, तो वे नीचे बताए गए प्लैटफ़ॉर्म से भी हट जाएंगी:

अगर फ़ोटो को मिटाया जाता है, तो भी वे इन प्लैटफ़ॉर्म से अपने-आप नहीं हटती हैं:

अगर फ़ोटो पर आपका मालिकाना हक नहीं है तो

फ़ोटो को धुंधला करने या हटाने का अनुरोध करें

  1. Google Maps खोलें.
  2. Google Maps पर इमेज से जुड़ी मंज़ूरी और निजता की नीतियों का उल्लंघन करने वाली 360º फ़ोटो ढूंढें और खोलें.
  3. नीचे दाईं ओर समस्या की शिकायत करें पर क्लिक करें.
  4. फ़ॉर्म भरें.
  5. सबमिट करें पर क्लिक करें.

हम आपकी शिकायत की जल्द-से-जल्द समीक्षा करेंगे. अगर आपने फ़ॉर्म में अपना ईमेल पता डाला है, तो ज़्यादा जानकारी पाने या आपको शिकायत की स्थिति बताने के लिए, हम आपसे संपर्क कर सकते हैं.

Maps पर उपयोगकर्ताओं के योगदान से जुड़े कॉन्टेंट की नीति

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11995836673240613942
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false