अपनी यात्रा के दौरान ट्रैफ़िक देखना या जगहें खोजना

मैप पर मंज़िल का नाम डाले बिना, आप नीचे दिए गए काम कर सकते हैं:

  • यात्रा के दौरान रास्ते में होने वाली ट्रैफ़िक की जानकारी पाना
  • आसानी से जगहें खोजना
  • पार्क या गैस स्टेशन जैसे किसी आम जगह पर तुरंत पहुंचना

यात्रा के दौरान रास्ते में होने वाली ट्रैफ़िक की जानकारी पाना

  1. मोबाइल डिवाइस पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. स्क्रीन पर सबसे नीचे मौजूद, शुरू करें Go पर टैप करें. 
  3. आपकी पिछली गतिविधि के आधार पर दिख रही किसी एक यात्रा का विकल्प चुनें. 

अहम जानकारी: अगर मैप पर, यात्रा की चुनी गई जगह नहीं दिखती है, तो स्क्रोल करके वह जगह खोजें जहां आप जाना चाहते हैं और फिर उसे पिन करें.

'शुरू करें' टैब में, आपको यह जानकारी मिल सकती हैं:

  • सुझाई गई मंज़िल तक ड्राइव करने में लगने वाला समय. मंज़िलें Google खाता सेटिंग के डेटा के आधार पर दिखाई जाती हैं.
  • सुझाए गए दूसरे रास्ते.
  • दुर्घटनाओं या निर्माण के काम की वजह से यात्रा में होने वाली देरी से जुड़ी जानकारी.

'शुरू करें' टैब इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

ब्लूटूथ से ड्राइविंग की सूचनाएं पाना

अगर आपके फ़ोन और मोबाइल डिवाइस का ब्लूटूथ चालू है और आपकी कार से जुड़ा है, तो कार चालू करने पर आपको ड्राइविंग से जुड़ी सूचनाएं मिलेंगी. सूचनाएं पाने के लिए ये तरीके अपनाएं:

  1. मोबाइल डिवाइस पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल टैप करें.
  3. सेटिंग Settings और फिर नेविगेशन सेटिंग और फिर ड्राइविंग से जुड़ी सूचनाएं चुनें.

यात्रा के दौरान रास्ते में इवेंट खोजना

यात्रा के दौरान ट्रैफ़िक से जुड़ी जानकारी देखते समय, आपको हाइलाइट किए हुए इवेंट दिख सकते हैं, जैसे कि:

  • कॉन्सर्ट
  • परेड
  • मैराथन
  • खेल से जुड़े इवेंट

जिस दिन भी इवेंट होगा, आपको ट्रैफ़िक के बारे में ये अपडेट मिलेंगे:

  • देरी
  • बंद
  • ट्रैफ़िक का हाल
  • दूसरे रास्ते

इवेंट खत्म होने के बाद, यह जानकारी अपने-आप हट जाती है. Maps में दूसरी गतिविधियों से जुड़ी जानकारी देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18091417518248647968
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false