Google Maps सूचनाएं चालू या बंद करना

अगर आपको ट्रेन के शेड्यूल या रास्तों के ट्रैफ़िक जैसी कोई जानकारी चाहिए, तो Google Maps ऐप्लिकेशन में जाकर सूचनाएं चालू करें.

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2.  आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल इसके बाद सेटिंग सेटिंग इसके बाद सूचनाएं पर टैप करें.
  3. किसी कैटगरी पर टैप करें.
    • सूचना पाने के लिए: 'सूचना' विकल्प के बगल में दिए गए स्विच को चालू करें.
    • सूचना पाना बंद करने के लिए: 'सूचना' विकल्प के बगल में दिए गए स्विच को बंद करें.

आपको मिलने वाली सूचनाएं

आपने जो जगहें देखी हैं उनकी फ़ोटो जोड़ने के अनुरोध की सूचनाएं

अगर Google को लगता है कि आपने रेस्टोरेंट और बार जैसी जगहों पर जो फ़ोटो खींची हैं वे अन्य लोगों को अच्छी लग सकती हैं, तो आपको उन फ़ोटो को जोड़ने के अनुरोध की सूचनाएं मिल सकती हैं.

अगर आप ऐसी जगह पर हैं जहां की कोई फ़ोटो अभी तक नहीं जोड़ी गई है, तो भी आपको फ़ोटो जोड़ने के अनुरोध की सूचना मिल सकती है.

आपने जो जगहें देखी हैं उनसे जुड़े सवाल
आपने जो कारोबार या जगह देखी है, आपसे उससे जुड़े सवाल पूछे जा सकते हैं.

सलाह: ये सूचनाएं पाने के लिए, जगह की जानकारी के इतिहास की सुविधा चालू करें.

आपने जो समीक्षाएं पोस्ट की हैं उनके जवाब

आपने जिस जगह या कारोबार की समीक्षा पोस्ट की है, जब कोई व्यक्ति उस पर जवाब देता है, तो आपको सूचना मिल सकती है.

जवाब पढ़ने के लिए, उस सूचना पर टैप करें. आपको उस जगह की ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. आपने जो समीक्षा की है और उस पर मिला जवाब, दोनों आपको इस पेज पर सबसे ऊपर दिखेंगे.

आस-पास के इवेंट की वजह से होने वाला ट्रैफ़िक

जिस रास्ते से आपको अक्सर यात्रा करनी होती है, अगर उस रास्ते के आस-पास कोई इवेंट है या वह रास्ता बंद है और Google Maps को लगता है कि इससे आपकी यात्रा पर असर हो सकता है, तो आपको इस बारे में सूचनाएं मिलेंगी.

अगर हमारे पास पहले से तय किसी इवेंट की जानकारी है, तो आपको पहले ही सूचना मिल जाएगी, ताकि आप अपने रास्ते में बदलाव कर सकें. उदाहरण के लिए, अगर आपके ऑफ़िस से घर जाने के रास्ते पर कोई कॉन्सर्ट हो रहा है, तो हो सकता है कि कॉन्सर्ट के एक दिन पहले ही आपको सूचना मिल जाए.

सलाह: किसी इवेंट वाले दिन प्लान बनाने के लिए, रिमाइंडर पाएं पर टैप करें. जैसे ही इवेंट का समय नज़दीक आएगा, Google Maps याद दिलाएगा कि यह शुरू होने वाला है.
आस-पास हुई किसी आपदा के बारे में नेविगेशन से जुड़ी चेतावनियां
अगर आपका रास्ता किसी ऐसी जगह से होकर गुज़रता है जहां भूकंप जैसी किसी आपदा का असर है, तो Google Maps नेविगेशन शुरू करने से पहले और बाद में आपको चेतावनी देगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5144215304303368467
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false