नेविगेट करते समय Google Assistant का इस्तेमाल करना

गाड़ी चलाते समय, Google Assistant की मदद से जानकारी ली जा सकती है और काम पूरे किए जा सकते हैं. Assistant से सवाल पूछें और उसे Google Maps से जुड़े काम करने के लिए कहें, ताकि आप सड़क पर ध्यान दे सकें.

ध्यान दें: यह सुविधा सभी भाषाओं और देशों/इलाकों में उपलब्ध नहीं है. 

Google Assistant के ड्राइविंग मोड का इस्तेमाल करना

Assistant के ड्राइविंग मोड से, गाड़ी चलाते समय कार्रवाइयाँ पूरी करने में मदद मिलती है। अपनी आवाज़ का इस्तेमाल करके, आपको मैसेज पढ़ने और भेजने, कॉल करने, और मीडिया को कंट्रोल करने की सुविधा मिलती है।

अहम जानकारी: कुछ सुविधाएं सभी भाषाओं, देशों या साथ काम करने वाले Android डिवाइसों में उपलब्ध नहीं हैं.

आपको इन चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी

पक्का करें कि Android फ़ोन इन शर्तों को पूरी करता हो:

  • Android 9.0 या इसके बाद का वर्शन हो
  • चार जीबी या इससे ज़्यादा रैम हो
  • पोर्ट्रेट मोड में हो
  • वह ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ़्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, मेक्सिको, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम या अमेरिका में हो

सलाह:

  • Assistant का ड्राइविंग मोड इस्तेमाल करने पर, अपनी सुरक्षा और सुविधा के लिए, फ़ोन को डॉक कर लें.
  • मैसेज की सूचनाएं पाने के लिए:
    • सेटिंग Settings इसके बाद ऐप्लिकेशन और सूचनाएं इसके बाद बेहतर इसके बाद ऐप्लिकेशन के लिए खास ऐक्सेस इसके बाद सूचना का ऐक्सेस इसके बाद Google पर टैप करें.
    • सूचना के ऐक्सेस की अनुमति दें को चालू करें.
  • संपर्क सूची के लोगों को कॉल करने और मैसेज भेजने के लिए : डिवाइस की संपर्क सूची का ऐक्सेस दें.

Google Maps में ड्राइविंग मोड चालू या बंद करना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर अकाउंट सर्कल इसके बाद सेटिंग Settings इसके बाद नेविगेशन सेटिंग इसके बाद Google Assistant की सेटिंग पर टैप करें.
  3. ड्राइविंग मोड चालू या बंद करें.
Google Assistant ड्राइविंग मोड सुविधा इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Assistant से बात करना

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें. अगर आपने अभी तक Google Assistant का इस्तेमाल नहीं किया है, तो Google Assistant सेट अप करें.
  2. नेविगेट करके किसी जगह पर जाएं. इसके लिए, "Ok Google, घर के लिए नेविगेट करो" भी कहा जा सकता है.
  3. नेविगेशन मोड में, "Ok Google" कहें या Assistant माइक्रोफ़ोन माइक पर टैप करें.
  4. Google Assistant से किसी तरह की मदद मांगें.

Google Assistant से मदद पाना

  • "मां को कॉल करो."
  • "सिमरन को मैसेज भेजें" या "राज को एसएमएस करें."
  • "मेरे पास कम समय है."
  • "मौसम कैसा है?" या "दिल्ली में मौसम कैसा है?"
  • "गाने चलाएं" या “संगीत बंद करें.”
  • "मेरी अगली मीटिंग कब है?"

यात्रा और आस-पास की जगहें

  • "इस सड़क का नाम क्या है?"
  • “आस-पास के पेट्रोल पंप.”
  • “[जगह का नाम] के बंद होने का समय क्या है?”
  • "रास्ते की खास जानकारी दिखाएं" या "दूसरे रास्ते दिखाएं."
  • "आस-पास के रेस्टोरेंट."

निर्देश और नेविगेशन

  • "आगे किस ओर मुड़ना है?" या "अब क्या करना है."
  • “मुझे वहां पहुंचने में कितना समय लगेगा?”
  • "आगे कितना ट्रैफ़िक है?" या "घर जाने के रास्ते में कितना ट्रैफ़िक है?"
  • "ट्रैफ़िक की जानकारी दिखाएं" या "ट्रैफ़िक की जानकारी छिपाएं."
  • "सैटलाइट व्यू दिखाएं" या "सैटलाइट व्यू छिपाएं."
  • "टोल से बचें" या "टोल से जाएं."
  • "रास्ता बताने वाली आवाज़ म्यूट करो" या "रास्ता बताने वाली आवाज़ अनम्यूट करो."
  • “मैप को दोबारा सेंटर में लाएं.”
  • “निर्देशों की सूची दिखाएं.”
  • "हाइवे से बचें" या "हाइवे से जाएं."
  • "मेरी मंज़िल कहां है?" या "मंज़िल कितनी दूर है?"
  • "नेविगेशन से बाहर निकलें."
  • "मैं किस जगह पर हूं?"
  • "क्या हम वहां पहुंच गए?"
  • “मदद चाहिए.”

आपके पास यह विकल्प है कि आप Google Assistant से जानकारी मांग सकें और रोज़ाना के कामों में मदद ले सकें. जानें कि और क्या पूछा जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15427305783583634271
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false