देश की सीमाओं और उनके नाम के बारे में जानकारी

Google Maps पर दुनिया की सैर करते समय, आप अलग-अलग शैलियां, सीमाएं, और लेबल देख सकते हैं.

देश की अंतरराष्ट्रीय सीमाएं

किसी देश की सीमा की राजनीतिक स्थिति के हिसाब से, उसकी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को अलग-अलग शैलियों में दिखाया जाता है.

अंतरराष्ट्रीय सीमाएं

जिन अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर कोई विवाद नहीं है उन्हें स्लेटी रंग की लाइन से दिखाया जाता है, जैसे कि संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के बीच की सीमाएं.

संधि वाली और वास्तविक सीमाएं

संधि वाली और अस्थायी सीमाओं को, स्लेटी रंग की डैश वाली लाइन से दिखाया जाता है.

  • संधि वाली सीमा: वह सीमा जो किसी संधि या समझौते से तय होती है, लेकिन कानून के मुताबिक तय नहीं की जाती है.
  • वास्तविक सीमा: वह सीमा जो किसी संधि या समझौते से तय नहीं होती है, लेकिन सभी साझेदार देशों की नज़र में उसे सीमा माना जाता है.

विवादित सीमाएं

विवादित सीमाओं को स्लेटी रंग की डैश वाली लाइन से दिखाया जाता है. जिन देशों के बीच ये सीमाएं होती हैं वे उन्हें नहीं मानते.हैं

देश/क्षेत्र के नाम

देश के नाम मैप पर दिखाए जाते हैं, जैसे कि जर्मनी या जापान. Google Maps, जगहों के नाम को उस भाषा में अपने-आप दिखाएगा जो आपके ब्राउज़र की सेटिंग में सेट की गई है. Google Maps की भाषाओं और डोमेन के बारे में ज़्यादा जानें.

राज्य या प्रांत की सीमाएं

किसी देश के अंदर राज्य और प्रांत की सीमाएं, पतली और हल्की-स्लेटी बिंदु वाली लाइन से दिखाई जाती हैं. जैसे, न्यू जर्सी या अल्बर्टा की सीमाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4415868870488075894
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false