Google Maps में स्ट्रीट व्यू का इस्तेमाल करना

Street View की मदद से दुनिया की मशहूर जगहों और प्राकृतिक अजूबों के बारे में जाना जा सकता है. इसमें संग्रहालयों, अरीना, रेस्टोरेंट, और छोटे कारोबारों की जानकारी भी देखी जा सकती है. Google Maps और Street View गैलरी में Street View का इस्तेमाल किया जा सकता है.

पता लगाएं कि किन जगहों के लिए Street View की सुविधा उपलब्ध है.

Google Maps में स्ट्रीट व्यू का इस्तेमाल शुरू करना

Street View फ़ोटो ऐक्सेस करने के लिए:

  • Google Maps में कोई जगह या पता खोजें.
  • पेगमैन को खींचकर, मैप पर मौजूद किसी जगह पर छोड़ें.
  • Google Search में कोई जगह या पता खोजें.
Google Maps में कोई जगह या पता खोजना
  1. Google Maps खोलें.
  2. कोई जगह खोजें या मैप पर किसी प्लेस मार्कर पर क्लिक करें.
  3. बाईं ओर, Street View आइकॉन 360º फ़ोटो वाली कोई फ़ोटो चुनें.
  4. वापस जाने के लिए, ऊपर बाईं ओर 'वापस जाएं' वापस जाएं पर क्लिक करें.
पेगमैन का इस्तेमाल करना
  1. Google Maps खोलें.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, पेगमैन Pegman पर क्लिक करें.
  3. पेगमैन को खींचकर उस जगह पर लाएं जिसे एक्सप्लोर करना है.
  4. पेगमैन को मैप पर नीली लाइन, नीले बिंदु या नारंगी बिंदु पर रखने के लिए अनक्लिक करें.
  5. वापस जाने के लिए, ऊपर बाईं ओर 'वापस जाएं' वापस जाएं पर क्लिक करें.
Google Search का इस्तेमाल करना
  1. Google Search खोलें.
  2. कोई जगह या पता खोजें.
  3. "बाहर देखें" लेबल वाली फ़ोटो पर क्लिक करें.

दूसरी तारीखों पर ली गई स्ट्रीट-लेवल की तस्वीरें ढूंढना

अलग-अलग समय पर ली गई स्ट्रीट-लेवल की तस्वीरें देखने के लिए, Street View के संग्रह और योगदान देने वाले अन्य लोगों का, पब्लिश किया गया कॉन्टेंट देखें. उदाहरण के लिए, इसके ज़रिए यह देखा जा सकता है कि आपके आस-पास का कोई इलाका समय के साथ कितना बदल चुका है.

  1. पेगमैन को मैप पर खींचें और छोड़ें.
  2. ज़्यादा तारीखें देखें पर क्लिक करें.
  3. पिछली तारीखों पर जाने के लिए, सबसे नीचे मौजूद थंबनेल गैलरी को स्क्रोल करें.
  4. Street View से बाहर निकलने के लिए, सबसे ऊपर बाईं ओर 'वापस जाएं' वापस जाएं पर क्लिक करें.

ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि Street View की सुविधा वाली हर जगह के लिए, पिछली तारीखों पर ली गई तस्वीरें उपलब्ध न हों.

Street View के बारे में जानना

  • आस-पास की जगहों पर जाने के लिए, अपने कर्सर को उस दिशा में ले जाएं जहां आपको जाना है. इससे आपका कर्सर एक ऐरो के निशान में बदल जाता है और उससे आपको आपकी दिशा का पता चलता है.
  • यह देखने के लिए कि आपके पास और कहां जाने का विकल्प है, X खोजें. X पर जाने के लिए एक बार क्लिक करें.
  • आस-पास देखने के लिए, अपने माउस को क्लिक करके खींचें. इसके लिए कंपास पर बाईं और दाईं ओर मौजूद ऐरो के निशान का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
  • ज़ूम इन या ज़ूम आउट करने के लिए, अपने माउस से स्क्रोल करें या टचपैड पर दो उंगलियों से ज़ूम करें. कंपास के नीचे दिए गए + और - का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • अपने Street View को उत्तर दिशा की ओर करने के लिए, सबसे नीचे दाईं ओर कंपास पर क्लिक करें.
  • एक से दूसरी सड़क पर जाने के लिए, सबसे नीचे बाईं ओर "मैप पर वापस" विंडो पर जाएं. इसके बाद, नीले रंग से हाइलाइट किए गए रास्तों पर क्लिक करें.

Street View में रास्ते की झलक देखना

अहम जानकारी: Street View में रास्ते की जानकारी पाने के लिए, रास्ते निर्देश पर क्लिक करें. इसके बाद, यात्रा की शुरुआत की जगह और मंज़िल डालें.

  1. अपने कंप्यूटर पर, रास्ता चुनें और उसके नीचे जानकारी पर क्लिक करें.
  2. रास्ते से जुड़ी ज़्यादा जानकारी के लिए, बड़ा करें बड़ा करें पर क्लिक करें.
  3. रास्ते में दिए गए किसी चरण पर जाएं. Street View की सुविधा उपलब्ध होने पर, आपको फ़ोटो दिखेगी.
  4. उस जानकारी का Street View देखने के लिए, फ़ोटो पर क्लिक करें.
    • रास्ते में मौजूद दूसरी जानकारी का Street View पाने के लिए, सबसे नीचे बाएं बॉक्स में, पिछला जानकारी या अगली जानकारी पर क्लिक करें.
    • इस झलक से बाहर निकलने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर, बंद करें बंद करें पर क्लिक करें.

स्ट्रीट व्यू की समस्या की शिकायत करना

किसी ऐसी इमेज की शिकायत करना जिसे सेंसर किए जाने की ज़रूरत है या जो आपत्तिजनक हो सकती है:
  1. इमेज ढूंढें.
  2. ज़्यादा और इसके बाद समस्या की शिकायत करें पर क्लिक करें.
  3. समस्या चुनें और सबमिट करें पर क्लिक करें.
  4. हम फ़ौरन आपकी शिकायत की समीक्षा करेंगे.

सैटलाइट या Street View की पुरानी तस्वीरों की शिकायत करना

अगर आपको पुरानी तस्वीरों के बारे में हमारी टीम से शिकायत करनी है, तो इस फ़ॉर्म में जानकारी भरें. इससे हमें यह तय करने में मदद मिलती है कि किन तस्वीरों को अपडेट करना ज़्यादा ज़रूरी है. ध्यान रखें कि Google यह नहीं बता सकता कि तस्वीरें कब तक अपडेट हो जाएंगी.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16167753596471538738
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false