बिंदुओं के बीच की दूरी मापना

मैप पर दो या उनसे ज़्यादा बिंदुओं के बीच की दूरी मापी जा सकती है. उदाहरण के लिए, दो शहरों के बीच एक सीधी रेखा बनाकर उनके बीच की दूरी मापी जा सकती है.

ज़रूरी जानकारी: लाइट मोड में Maps का इस्तेमाल करने पर, बिंदुओं के बीच की दूरी नहीं मापी जा सकती. अगर सबसे नीचे लाइटनिंग बोल्ट की इमेज दिखती है, तो इसका मतलब है कि आप लाइट मोड में हैं. Google Maps के अन्य वर्शन के बारे में ज़्यादा जानें.

दो बिंदुओं के बीच की दूरी मापने के लिए: 

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Maps खोलें. 
  2. शुरुआत की जगह पर दायां क्लिक करें.
  3. दूरी मापें चुनें.
  4. एक पाथ बनाकर दो बिंदुओं के बीच की दूरी मापने के लिए, मैप पर कहीं भी क्लिक करें. अगला बिंदु जोड़ने के लिए, मैप पर कहीं भी क्लिक करें.
    • सबसे नीचे, मील और किलोमीटर में कुल दूरी देखी जा सकती है.
    • सलाह: किसी बिंदु को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने या पाथ में बदलाव करने के लिए, उस बिंदु पर क्लिक करके खींचें और छोड़ें. किसी बिंदु को हटाने के लिए, उस पर क्लिक करें.
  5. काम पूरा होने के बाद, नीचे दिए गए कार्ड पर, बंद करें बंद करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11856032856615469245
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false