Google Maps से भीड़ वाले इलाके के बारे में जानकारी पाना

Google Maps का इस्तेमाल करके, यह जानें कि आस-पास के इलाके में या सड़कों पर सामान्य से ज़्यादा भीड़ कब होती है. इस जानकारी का इस्तेमाल करके, भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचा जा सकता है.

मुझे भीड़ वाले इलाके, मैप पर कब दिखेंगे?

ऐप्लिकेशन खोलने पर, आपको दिखेगा कि Google Maps में ऐसे इलाके हाइलाइट किए गए हैं जहां उस समय बहुत ज़्यादा भीड़ है. “भीड़ वाला इलाका” लेबल पर टैप करने से, आपको एक चार्ट दिखेगा. इससे पता चलेगा कि दिन के अलग-अलग समय में इलाके में कितनी भीड़ होती है. साथ ही, रेस्टोरेंट, दुकानों, और म्यूज़ियम जैसी मनोरंजन की जगहों की डायरेक्ट्री भी दिखेगी. हो सकता है कि आपको भीड़ की जानकारी ढूंढने के लिए, किसी इलाके पर ज़ूम इन करना पड़े.

किसी इलाके में भीड़ की स्थिति से जुड़ी जानकारी पाने का तरीका

किसी इलाके के स्टोर, रेस्टोरेंट, पार्क, कैफ़े जैसी जगहों से मिले भीड़ के लाइव रुझानों को मिलाकर, हम यह तय करते हैं कि उस इलाके में कुल कितनी भीड़ होगी. इन रुझानों से पता चलता है कि किसी इलाके में आम तौर पर कितनी भीड़ होती है. जिस समय वहां ज़्यादा या बहुत ज़्यादा भीड़ होती है, हम उसे Google Maps पर “भीड़ वाला इलाका” के तौर पर हाइलाइट करते हैं. उपयोगकर्ताओं की निजता की सुरक्षा के लिए हमारे सिस्टम, घर या अपार्टमेंट जैसी रिहायशी जगहों पर होने वाली भीड़ से जुड़े डेटा का हिसाब नहीं रखते.

सबसे ज़्यादा व्यस्त समय, इंतज़ार का समय, और विज़िट की अवधि के बारे में पता करने के लिए Google, उपयोगकर्ताओं से इकट्ठा किए गए डेटा का इस्तेमाल करता है. इसमें उनके पहचान की जानकारी छिपी होती है. ये ऐसे उपयोगकर्ता होते हैं जो Google की जगह की जानकारी के इतिहास की सुविधा के लिए ऑप्ट-इन करते हैं. यह सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से बंद होती है. अगर किसी कारोबार में इन उपयोगकर्ताओं की कई विज़िट होती हैं, तो ऐसे कारोबार के लिए सबसे ज़्यादा व्यस्त समय, इंतज़ार का समय, और विज़िट की अवधि दिखाई जाती है. इस जानकारी को मैन्युअल तरीके से अपनी जगह की जानकारी में नहीं जोड़ा जा सकता. यह सिर्फ़ तब दिखती है, जब Google के पास कारोबार में हुई विज़िट का काफ़ी डेटा होता है.

हम डिफ़रेंशियल प्राइवसी का इस्तेमाल करते हैं. इसकी मदद से, यह पक्का किया जाता है कि भीड़ से जुड़े डेटा में आपकी पहचान की जानकारी न हो. अगर बिना पहचान की जानकारी के, भीड़ वाले इलाके का सटीक सुझाव देने के लिए, हमारे सिस्टम में ज़रूरत के मुताबिक जानकारी नहीं होती, तो हम उसे पब्लिश नहीं करते हैं. इसी वजह से, हो सकता है कि आपको कभी-कभी किसी इलाके की भीड़ से जुड़ी जानकारी न दिखे.

भीड़ वाला इलाका तय करने का तरीका

Google Maps में पहले से ही मैप पर “दिलचस्पी वाले इलाके” दिखते हैं. ये ऐसे कमर्शियल इलाके होते हैं जहां बहुत ज़्यादा गतिविधियां होती हैं. किसी इलाके में भीड़ की स्थिति से जुड़ी जानकारी पाने के लिए, हम स्टोर, रेस्टोरेंट, पार्क, कैफ़े जैसी जगहों से मिले भीड़ के लाइव रुझानों को मिलाकर, यह तय करते हैं कि उस इलाके में कुल कितनी भीड़ होगी. जब किसी इलाके में ज़्यादा या बहुत ज़्यादा भीड़ होती है, तो हम Google Maps पर उसे “भीड़ वाला इलाका” के तौर पर हाइलाइट करते हैं.

अहम जानकारी:

हमारे पास लोगों को सुरक्षित रखने के लिए कई सुरक्षा उपाय हैं. इनमें शामिल हैं:

  • किसी इलाके की भीड़ की जानकारी में किसी व्यक्ति की सटीक जगह की जानकारी नहीं होती. हम डिफ़रेंशियल प्राइवसी नाम की बेहतर तकनीक का इस्तेमाल करते हैं. इसकी मदद से, यह पक्का किया जाता है कि पूरे डेटा में किसी की पहचान की जानकारी न हो. साथ ही, यह डेटा सुरक्षित और निजी हो.
  • हम किसी इलाके में मौजूद लोगों की कुल संख्या कभी नहीं दिखाते. इसके बजाय, हम किसी इलाके को सिर्फ़ तब हाइलाइट करते हैं, जब वहां जमा हुई भीड़ हाल के दिनों में वहां जमा रहने वाली भीड़ से ज़्यादा हो.
  • हम पहले से तय “दिलचस्पी वाले इलाके” को भीड़ वाले इलाके के तौर पर दिखाते हैं. इन इलाकों की जानकारी में ऐसा कभी नहीं दिखाया जाता कि भीड़ किस खास जगह पर है.
  • इसके अलावा, हम घर या अपार्टमेंट जैसी रिहायशी जगहों पर होने वाली भीड़ से जुड़े डेटा का हिसाब नहीं रखते.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6923071611793962010
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false