Google Maps के पुराने वर्शन पर मिल रही सहायता को बंद करने की सूचना

Android पर Maps का 9.64 या इससे पुराना वर्शन और Android का 4.3 या इससे पुराना वर्शन 31 अक्टूबर, 2021 के बाद काम नहीं करेगा. ऐसा करने की वजह, ग्राहकों को शानदार अनुभव देना है.

सलाह: Google Maps ऐप्लिकेशन का वर्शन और Android का वर्शन पता करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

Android ऐप्लिकेशन के वर्शन अपडेट करना

अगर आपके ऐप्लिकेशन का वर्शन 9.64 या इससे पुराना है या आपके Android डिवाइस का वर्शन 4.4 या इससे नया है, तो:

सलाह: Maps Go का इस्तेमाल Android के 4.4 और इससे नए वर्शन पर किया जा सकेगा.

वर्शन अपडेट करने से जुड़ी समस्याएं

अगर आप ऐप्लिकेशन को अपडेट नहीं कर पा रहे हैं, तो इसका मतलब है कि Android ऑपरेटिंग सिस्टम Google Maps ऐप्लिकेशन के नए वर्शन के साथ काम नहीं करता. ऐसा तभी होता है, जब आपके डिवाइस में Android का 4.3 या इससे पुराना वर्शन और ऐप्लिकेशन का 9.64 या इससे पुराना वर्शन हो.

टूटे हुए लिंक की समस्याएं ठीक करना

अगर आपको Google Maps ऐप्लिकेशन से लिंक खोलने में समस्या आ रही है, तो:

1. अपने मोबाइल डिवाइस पर, Play Store ऐप्लिकेशन Play स्टोर खोलें.
2. Play Store में, Google Maps खोजें.
3. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपडेट करें पर टैप करें.

ज़रूरी जानकारी: अगर आपको ऐप्लिकेशन अपडेट करने में परेशानी आ रही है, तो ब्राउज़र में google.com/maps खोलें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3785123441323057265
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false