Google Maps में गहरे रंग वाली थीम का इस्तेमाल करना

मोबाइल डिवाइस पर, Google Maps की थीम बदली जा सकती है. गहरे रंग वाली थीम की मदद से, स्क्रीन पर पढ़ना आसान हो जाता है. साथ ही, इससे बैटरी की खपत कम होती है.

सलाह: Google Maps में नेविगेट और एक्सप्लोर करने पर, गहरे रंग वाली थीम के लिए अलग सेटिंग होती हैं.

एक्सप्लोर करते समय गहरे रंग वाली थीम चालू करना

अहम जानकारी: ये सभी तरीके सिर्फ़ Android 10 या Q और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें

  1. अपने Android 10 और उसके बाद वाले वर्शन के फ़ोन पर Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल और फिर सेटिंग Settings और फिर थीम पर टैप करें.
  3. नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक को चुनें:
    • हमेशा हल्के रंग वाली थीम: सिस्टम की सेटिंग चाहे जो भी हो, Maps में गहरे रंग वाली थीम हमेशा बंद रहती है.
    • हमेशा गहरे रंग वाली थीम: सिस्टम की सेटिंग चाहे जो भी हो, Maps में गहरे रंग वाली थीम हमेशा चालू रहती है.
    • डिवाइस की थीम की तरह: इसमें Android सिस्टम की गहरे रंग वाली थीम की सेटिंग को फ़ॉलो किया जाता है. Android 10 और उसके बाद वाले वर्शन में यह सेटिंग Settings और फिर डिसप्ले में होती है.
  4. सेव करें पर टैप करें.

नेविगेट करते समय गहरे रंग वाली थीम चालू करना

अहम जानकारी: यह तरीका सिर्फ़ Android 10 और उसके बाद वाले वर्शन के लिए काम करता है. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

  1. Android डिवाइस पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर अकाउंट सर्कल और फिर सेटिंग Settings और फिर नेविगेशन सेटिंग पर टैप करें.
  3. स्क्रोल करके “मैप डिसप्ले” पर जाएं.
  4. कलर स्कीम में जाकर, इन पर टैप करें:
    • दिन: सिस्टम की सेटिंग पर ध्यान दिए बिना, Maps में गहरे रंग वाली थीम को बंद करने के लिए.
    • नाइट: सिस्टम की सेटिंग पर ध्यान दिए बिना, Maps में गहरे रंग वाली थीम चालू करने के लिए.
    • अपने-आप: सेटिंग Settings और फिर डिसप्ले में जाकर, Android सिस्टम के लिए चुनी गई थीम को फ़ॉलो करने के लिए.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11918970143426607402
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false