सूचना

ज़रूरी अपडेट: अगले कुछ महीनों में, Local Guides के सहायता लेखों को Google Maps के सहायता केंद्र पर माइग्रेट कर दिया जाएगा.

स्थानीय गाइड ब्रांड

नीचे स्थानीय गाइड ब्रांड के इस्तेमाल से जुड़े कुछ ऐसे दिशानिर्देश दिए गए हैं, जो इस ब्रांड की रक्षा करने में हमारी सहायता करेंगे और जिनकी सहायता से हमारे उपयोगकर्ता आधिकारिक संचारों की पहचान और जांच कर पाएंगे.

  • स्थानीय गाइड लोगो या किसी भी अन्य Google लोगो का इस्तेमाल न करें.
  • अपने उत्पाद/उत्पादों, डोमेन नाम/डोमेन नामों, वेबसाइट/वेबसाइटों, कंपनी या अन्य संपत्तियों का नाम “स्थानीय गाइड,” “Google” या इनसे मिलता-जुलता न रखें, ताकि आपके उत्पाद को आधिकारिक Google उत्पाद माने जाने का भ्रम पैदा न हो. स्थानीय गाइड या Google मैप के ज़रिए शेयर किए गए तस्वीरों के संग्रह के साथ भी ऐसी ही सावधानी बरतें.
  • अपने सामाजिक मीडिया खाते के नाम या हैंडल में “GOOGLE” का इस्तेमाल न करें. अपने सामाजिक मीडिया खाते के नाम या हैंडल में अगर आप “स्थानीय गाइड” का इस्तेमाल करते हैं, तो अपने परिचय/विवरण में इस बात का साफ़ तौर पर ज़िक्र करें कि आप Google के आधिकारिक चैनल या Google के सहयोगी (अफ़िलिएट) नहीं हैं. अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर के तौर पर स्थानीय गाइड लोगो या अन्य Google लोगो का इस्तेमाल न करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17075841931903509885
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false