डिवाइस में उपयोगकर्ताओं को जोड़ना

कुछ Android टैबलेट पर, कई उपयोगकर्ता प्रोफ़ाइल बनाने की सुविधा मिलती है. इसलिए, अपनी चीज़ों को अलग रखते हुए किसी डिवाइस को परिवार के सदस्यों के साथ शेयर किया जा सकता है. डिवाइस पर सभी उपयोगकर्ताओं की जगह निजी होती है. इसमें वे अपनी पसंद के हिसाब से होम स्क्रीन, खाते, ऐप्लिकेशन, सेटिंग वगैरह का इस्तेमाल कर सकते हैं. हर बच्चा अपनी दिलचस्पी, कॉन्टेंट, और अपनी पसंद के अवतार के साथ Google Kids Space सेट अप कर सकता है.

इसी तरह, जिस बच्चे का खाता निगरानी में रखा गया है वह और कोई वयस्क, दोनों एक टैबलेट शेयर कर सकते हैं. इसके लिए, दोनों को अलग-अलग प्रोफ़ाइल बनानी होगी.

अहम जानकारी:

  • अगर आपने सबसे पहले किसी बच्चे का निगरानी में रखा गया खाता जोड़ा है, तो उसे ज़्यादा उपयोगकर्ताओं को जोड़ने की अनुमति देने के लिए, Family Link में जाकर अपनी सेटिंग अपडेट करें.
  • डिवाइस बनाने वाली कंपनियों के हिसाब से, इसमें कुछ अंतर हो सकते हैं. इसकी वजह यह है कि सेटअप फ़्लो पर, कुछ हद तक उनका कंट्रोल होता है.

पहला चरण: Family Link में अन्य उपयोगकर्ताओं को अनुमति देना.

अहम जानकारी:

  • अगर आपका बच्चा मुख्य उपयोगकर्ता है, तो उसे किसी दूसरे उपयोगकर्ता को जोड़ने की अनुमति देने के लिए, आपको Family Link में जाकर सेटिंग में बदलाव करना पड़ सकता है.
  • अगर वह मुख्य उपयोगकर्ता नहीं है, तो सीधे दूसरे चरण पर जाएं.
  1. Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. कंट्रोल इसके बाद डिवाइस पर टैप करें.
  4. अपने बच्चे का डिवाइस चुनें.
  5. उपयोगकर्ता की प्रोफ़ाइल जोड़ें या हटाएं सुविधा को चालू करें. 
सलाह: आप families.google.com पर जाकर, अपने बच्चे के नाम पर क्लिक करके भी उसका खाता प्रबंधित कर सकते हैं.

दूसरा चरण: डिवाइस पर किसी दूसरे उपयोगकर्ता को जोड़ना

अपने डिवाइस पर:

  1. Settings खोलें.
  2. “उपयोगकर्ता” को खोजें.
  3. उपयोगकर्ता इसके बाद उपयोगकर्ता या प्रोफ़ाइल जोड़ें पर टैप करें.
  4. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

Google Kids Space में:

  1. माता-पिता के लिए मेन्यू पर टैप करके रखें.
  2. डिवाइस की सेटिंग पर टैप करें.
  3. “उपयोगकर्ता” को खोजें.
  4. उपयोगकर्ता इसके बाद उपयोगकर्ता या प्रोफ़ाइल जोड़ें पर टैप करें.
  5. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

तीसरा चरण: अपने बच्चे को ज़्यादा उपयोगकर्ताओं को जोड़ने से रोकना

आप पक्का कर सकते हैं कि आपका बच्चा दूसरे उपयोगकर्ताओं को न जोड़ सके.

  1. अपने डिवाइस पर, Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. कंट्रोल इसके बाद डिवाइस पर टैप करें.
  4. अपने बच्चे का डिवाइस चुनें.
  5. उपयोगकर्ता की प्रोफ़ाइल जोड़ें या हटाएं सुविधा को बंद करें.
सलाह: अगर आप दूसरी प्रोफ़ाइलें जोड़ते हैं, तो आपके बच्चे के खाते के लिए लागू Family Link की सेटिंग, उन प्रोफ़ाइलों पर नहीं लागू होंगी. जोड़ी गई अन्य प्रोफ़ाइलों के लिए, सुरक्षा उपायों का इस्तेमाल करना ज़रूरी है. ऐसा करके आप अपने बच्चे को, किसी दूसरे उपयोगकर्ता की प्रोफ़ाइल पर जाने और अभिभावकों की लागू की गई सेटिंग को दरकिनार करने से रोक सकते हैं. पक्का करें कि आपने जो नई प्रोफ़ाइलें जोड़ी हैं उन सभी के लिए, स्क्रीन लॉक सेट किया है. अगर आपके टैबलेट पर किसी वयस्क की प्रोफ़ाइल है, तो जांच लें कि आपने इसके लिए पिन और पासवर्ड सेट किया है. ऐसा करने से, आपका बच्चा दूसरी प्रोफ़ाइलों को ऐक्सेस नहीं कर पाएगा.

डिवाइस से बच्चे की प्रोफ़ाइल मिटाना

अपने डिवाइस पर:

  1. Settings खोलें.
  2. “उपयोगकर्ता” को खोजें.
  3. उपयोगकर्ता इसके बाद वह प्रोफ़ाइल जिसे हटाना है इसके बाद उपयोगकर्ता की प्रोफ़ाइल मिटाएं पर टैप करें.
  4. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

Google Kids Space में:

  1. माता-पिता के लिए मेन्यू पर टैप करके रखें.
  2. डिवाइस की सेटिंग चुनें.
  3. “उपयोगकर्ता” को खोजें.
  4. उपयोगकर्ता इसके बाद वह प्रोफ़ाइल जिसे हटाना है इसके बाद उपयोगकर्ता की प्रोफ़ाइल मिटाएं पर टैप करें.
  5. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लेख

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17895423891267348419
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false