स्क्रीन सेवर मोड, आपके डेटा का इस्तेमाल कैसे करता है

Google TV का इस्तेमाल न किए जाने पर भी, इसकी कुछ सेवाएं आपके डेटा का इस्तेमाल करती हैं, ताकि Google TV बेहतर तरीके से काम करता रहे.

ऐंबियंट मोड और Backdrop Daydream कैसे काम करता है

टीवी का इस्तेमाल न होन पर, ऐंबियंट मोड और Backdrop Daydream आपकी फ़ोटो, कला, मौसम, गेम के स्कोर वगैरह दिखा सकते हैं.

हम आपके डेटा का इस्तेमाल कैसे करते हैं

अहम जानकारी: डेटा को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करके, ट्रांसफ़र किया जाता है. हालांकि, सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध इमेज के डेटा को एन्क्रिप्ट नहीं किया जाता.

ऐंबियंट मोड

Google TV पर ऐंबियंट मोड की सेवा देने के लिए, Google कुछ जानकारी इकट्ठा करता है. कुछ सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए, Google Play services का इस्तेमाल किया जाता है. Google TV पर ऐंबियंट मोड इस तरह की जानकारी इकट्ठा कर सकता है:

  • जगह की अनुमानित जानकारी, यूज़र आईडी, और डिवाइस में सेट की गई स्थान-भाषा और टाइम ज़ोन जैसी अन्य निजी जानकारी, ऐप्लिकेशन इंटरैक्शन, ऐंबियंट मोड की सेटिंग जैसे अन्य यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट और डिवाइस आईडी. इनका इस्तेमाल, ऐप्लिकेशन की मुख्य सुविधाओं और उनके काम करने के तरीकों के बारे में जानने, आंकड़े इकट्ठा करने, और ऐप्लिकेशन या उसके कॉन्टेंट को उपयोगकर्ता के मनमुताबिक बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है
  • आंकड़े जुटाने के लिए, क्रैश लॉग, ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी जानकारी और ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस का डेटा

Backdrop Daydream

Backdrop Daydream की सेवा देने के लिए, Google कुछ जानकारी इकट्ठा करता है. उदाहरण के लिए, Backdrop Daydream इस तरह की जानकारी इकट्ठा कर सकता है:

  • जगह की अनुमानित जानकारी, कुछ निजी जानकारी, जैसे कि डिवाइस की स्थान-भाषा और टाइम फ़ॉर्मैट. इसके अलावा, ऐप्लिकेशन इंटरैक्शन, डिवाइस आईडी या अन्य आईडी. इनका इस्तेमाल, ऐप्लिकेशन की मुख्य सुविधाओं और उनके काम करने के तरीकों के बारे में जानने और आंकड़े इकट्ठा करने के लिए किया जाता है
  • आंकड़े जुटाने के लिए क्रैश लॉग

सलाह: अगर आपने Google के सभी प्रॉडक्ट और सेवाओं पर Spotify की सुविधाएं चालू करने के लिए, अपने Spotify खाते को Google से जोड़ा है, तो Spotify के साथ आपका यूज़र आईडी और अन्य जानकारी शेयर की जा सकती है. जैसे, जगह और स्थानीय समय.

इस सुविधा को अपने हिसाब से कंट्रोल किया जा सकता है

आपके पास यह चुनने की सुविधा होती है कि टीवी का इस्तेमाल न होने पर, उसकी स्क्रीन पर क्या दिखे. फ़ोटो जैसा कॉन्टेंट निजी हो सकता है. Google TV पर आपको यह चुनने की सुविधा मिलती है कि आपको क्या दिखाना है.

  1. Google TV की होम स्क्रीन पर, सेटिंग सेटिंग इसके बाद सिस्टम इसके बाद हमेशा चालू स्क्रीन मोड को चुनें.
  2. नीचे दिए गए जिस विकल्प में से फ़ोटो दिखानी हैं उसे चुनें:
    • Google Photos: अपने Google Photos खाते में सेव की गई फ़ोटो या एल्बम चुनें.
    • आर्ट गैलरी: चुनिंदा फ़ोटो, फ़ाइन आर्ट वगैरह चुनें.
    • कुछ नया करने के लिए: नए सोर्स और कॉन्टेंट की मदद से कुछ नया आज़माएं.

फ़ोटो, मौसम, और निजी खोज नतीजे जैसी अन्य सेटिंग बदलने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3444861578592087464
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5064966
false
false