कारोबारी या कंपनी के टैक्स की जानकारी डालना

Google से कारोबारी या कंपनी को किए जाने वाले पेआउट समय पर पाने के लिए, पक्का करें कि आपने अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल के नीचे टैक्स की जानकारी डाली हो.

अमेरिका के कारोबारियों या कंपनियों को अमेरिका का Internal Revenue Service (आईआरएस) W-9 फ़ॉर्म सबमिट करना होगा.
आपको संयुक्त राज्य अमेरिका के Internal Revenue Service (आईआरएस) में, फ़ॉरेन स्टेटस फ़ॉर्म (W-8BEN) का सर्टिफ़िकेट सबमिट करना होगा.

सोशल सिक्योरिटी नंबर (SSN)

अगर आप एक व्यक्ति या अपने कारोबार के एकमात्र मालिक हैं और सोशल सिक्योरिटी नंबर (SSN) का इस्तेमाल करके अपना टैक्स रिटर्न भरते हैं, तो आपको अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल अपडेट करते समय SSN का इस्तेमाल करना होगा. कारोबारी खाते से जुड़े हमारे रिकॉर्ड और आईआरएस में दी गई आपकी जानकारी का मेल खाना ज़रूरी है. ध्यान दें: सही जानकारी देने के लिए, आपके पास कुछ ही मौके हैं.​

एम्प्लॉयर आइडेंटिफ़िकेशन नंबर (EIN)

कॉर्पोरेशन, साझेदारी या सीमित कानूनी जवाबदेही वाली कंपनी (LLCs) को अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में फ़ेडरल एम्प्लॉयर आइडेंटिफ़िकेशन नंबर (EIN) और कारोबार का नाम देना होगा, ताकि उन्हें आईआरएस में दी गई हमारी जानकारी से मिलाया जा सके.

कारोबार का कानूनी नाम

अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में, कारोबार का वही नाम डालें जिसे आपने आईआरएस के साथ रजिस्टर किया है.
  • व्यक्ति और कारोबार के एकमात्र मालिक: अपने कानूनी नाम का पहला और आखिरी नाम डालें.
  • कॉर्पोरेशन, साझेदारी, और LLCs: कंपनी का पूरा नाम डालें.

अपने टैक्स की जानकारी डालना या बदलना

अपने टैक्स की जानकारी डालने या बदलने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. अपने Play कंसोल में साइन इन करें.
  2. सेटिंग पेमेंट सेटिंग सेटिंग इसके बाद पर क्लिक करें.
  1. "पेमेंट्स प्रोफ़ाइल" ढूंढें. फिर "[अपने देश] की टैक्स की जानकारी" ढूंढें और बदलाव करेंबदलाव करें पर क्लिक करें.
  2. अपने टैक्स की जानकारी डालने या उसमें बदलाव करने के लिए, टैक्स की जानकारी जोड़ें या टैक्स की जानकारी अपडेट करें पर क्लिक करें.
  3. अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में, आईआरएस को W-9 फ़ॉर्म सबमिट करने के लिए, सवालों के जवाब दें. इसके बाद, W-9 फ़ॉर्म को भरें और सबमिट करें पर क्लिक करें.
    अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में, आईआरएस को फ़ॉरेन स्टेटस (W-8BEN) का सर्टिफ़िकेट सबमिट करने के लिए, सवालों के जवाब दें और सबमिट करें पर क्लिक करें.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

हमें उन Google Play डेवलपर के लिए 1099-K फ़ॉर्म भरना होगा जिनकी कुल बिक्री सालाना 20,000 डॉलर से ज़्यादा है और जिन्होंने सालाना 200 से ज़्यादा बार पैसों का लेन-देन किया है.

अगर आपकी बिक्री 20,000 डॉलर से कम है और फिर भी आपको 1099-K फ़ॉर्म मिला है

Google, आईआरएस की प्रोसेसिंग सीमा को पूरा करने वाले हर यूनीक टैक्स आइडेंटिफ़िकेशन नंबर (टीआईएन), जैसे कि सोशल सिक्योरिटी नंबर (SSN) या एम्प्लॉयर आइडेंटिफ़िकेशन नंबर (EIN) के लिए, 1099-K फ़ॉर्म उपलब्ध कराता है. उम्मीद न होने के बावजूद भी अगर आपको 1099-K फ़ॉर्म मिला, तो ऐसा इन वजहों से हो सकता है:

  • आपके पास एक ही टीआईएन वाले दो खाते हैं. एक खाता, आईआरएस थ्रेशोल्ड को पूरा करता है और दूसरा नहीं करता. दोनों खाते की आय जोड़ने के बाद, 1099-K फ़ॉर्म की सीमा पूरी होती है.
  • आपके पास एक ही टीआईएन वाले दो खाते हैं. दोनों में से किसी भी खाते को अलग से लेने पर, आईआरएस की सीमा पूरी नहीं होती, लेकिन दोनों को जोड़ने पर आईआरएस की सीमा पूरी हो जाती है.
  • आपका कारोबार मेसाचुसेट्स या वरमॉन्ट में है.

मेसाचुसेट्स और वरमॉन्ट के खाते

मेसाचुसेट्स और वरमॉन्ट में, टैक्स ईयर 2018 के लिए, 1099-K फ़ॉर्म की ज़रूरी शर्तों को बदला गया है. Google, मेसाचुसेट्स या वरमॉन्ट में मौजूद उन खातों के लिए 1099-K फ़ॉर्म उपलब्ध कराएगा जिनमें 600 डॉलर या उससे ज़्यादा पैसे होंगे. सभी 1099-K फ़ॉर्म, जो आईआरएस की 20,000 डॉलर की कुल बिक्री वाली रिपोर्टिंग सीमा को पूरा करते हैं और जिनमें 200 शुल्क शामिल हैं, उन्हें आईआरएस की मदद से जमा किया जाएगा. आईआरएस की 20,000 डॉलर की सीमा से कम रकम वाले 1099-K फ़ॉर्म, जो राज्य की ज़रूरी शर्तों में बदलाव की वजह से डिलीवर किए गए थे, वे सिर्फ़ मेसाचुसेट्स और वरमॉन्ट में जमा किए जाएंगे.

साल के आखिर में जमा किए जाने वाले टैक्स फ़ॉर्म का अनुरोध करना

साल के आखिर में जमा किए जाने वाले टैक्स फ़ॉर्म की कॉपी मांगने, फ़ॉर्म में बदलाव करके उसे जमा करने या उसे अमान्य ठहराने के लिए, साल के आखिर में जमा किए जाने वाले टैक्स फ़ॉर्म का अनुरोध सबमिट करें.
हाल ही में पूरे हुए टैक्स ईयर के लिए, साल के आखिर में जमा किए जाने वाले टैक्स फ़ॉर्म के जो अनुरोध हमें मिलते हैं उन्हें हम इन तय तारीखों से पहले स्वीकार नहीं करते:
  • अमेरिका में रहने वाले (1099-MISC या 1099-K): मौजूदा साल में 5 फ़रवरी को या उसके बाद सबमिट करें.
  • अमेरिका में नहीं रहने वाले (1042-S): मौजूदा साल में 15 मार्च को या उसके बाद सबमिट करें.
पिछले सालों के लिए साल के आखिर में जमा किए जाने वाले टैक्स फ़ॉर्म में बदलाव करने या उनकी कॉपी पाने का अनुरोध कभी भी किया जा सकता है. इसके लिए, आपको साल के आखिर में जमा किए जाने वाले टैक्स फ़ॉर्म का अनुरोध सबमिट करना होगा.

अगर आपको मदद की ज़रूरत है, तो हमसे संपर्क करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17388223825951862754
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false