व्यापारी/कंपनी के बैंक खाते की जानकारी डालना

 

हर महीने की बिक्री के लिए, Google से व्यापारी/कंपनी को किए जाने वाले पेआउट पाने के लिए, आपको अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में बैंक खाता जोड़ना होगा. ठीक वही जानकारी दें जो आपके बैंक के पास है.

बैंक खाते से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

पक्का करें कि आपका बैंक खाता:

  • इलेक्ट्रॉनिक फ़ंड ट्रांसफ़र (ईएफ़टी) / वायर ट्रांसफ़र से पैसे स्वीकार करता हो
  • उसी देश या क्षेत्र में हो जहां व्यापारी/कंपनी खाता रजिस्टर किया गया है
  • देश की मुद्रा (ईएफ़टी) या डॉलर (वायर ट्रांसफ़र) में लेन-देन करता हो

ईईए में रहने वाले कारोबारी: आपके पास यह विकल्प होता है कि आप ईईए के किसी देश में मौजूद, सिंगल यूरो पेमेंट्स एरिया (SEPA) के दायरे वाला खाता नॉमिनेट कर सकें. नॉमिनेशन करने के लिए, कृपया सहायता टीम से संपर्क करें.

अपना बैंक खाता जोड़ें

अहम जानकारी: Google कभी भी ईमेल से आपके खाते की जानकारी नहीं मांगता है.
  1. अपने Play कंसोल में प्रवेश करें.
  2. सेटिंग  पर क्लिक करें.
  3. भुगतान सेटिंग पर क्लिक करें.
  1. "आपको पेमेंट कैसे मिलता है" में पैसे चुकाने का तरीका पर क्लिक करें.
  2. अगली स्क्रीन पर, पैसे चुकाने का तरीका जोड़ें पर क्लिक करें.
  3. बैंक खाताधारक का नाम ठीक वैसा ही डालें जैसा बैंक स्टेटमेंट में है. अपने खाते की जानकारी पाने के लिए, अपने बैंक के प्रतिनिधि से संपर्क करें.
  4. खाता टाइप चुनने के लिए, डाउन ऐरो Down arrow पर क्लिक करें.
    • चेकिंग, सेविंग, या कारोबारी खाता चुनें.
  5. अपने बैंक की जानकारी डालें. बैंक की जानकारी के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, डाउन ऐरो Down arrow पर क्लिक करें.
    • अपने बैंक का देश या इलाका चुनें.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.
  7. अगली स्क्रीन पर, अपने बैंक खाते की पुष्टि करें:

    ज़रूरी जानकारी: बैंक खाते की पुष्टि, सिर्फ़ इलेक्ट्रॉनिक फ़ंड ट्रांसफ़र (ईएफ़टी) का इस्तेमाल करने वाले देशों में लागू है.

    1. तुरंत पुष्टि करें: अपने ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़ा उपयोगकर्ता का नाम और पासवर्ड डालें. इसके बाद, पुष्टि करें पर क्लिक करें. यह प्रक्रिया सिर्फ़ अमेरिका के व्यापारियों/कंपनियों के लिए है.
      • तुरंत पुष्टि की प्रक्रिया को पूरा होने में कुछ मिनट लग सकते हैं.
      • पुष्टि करने का यह तरीका आपके बैंक खाते को आपकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल से जोड़ता है.
      • Google आपकी साइन-इन की जानकारी सेव या स्टोर नहीं करता.
      • खाते की पुष्टि होने के बाद, आपको पुष्टि हो जाने का एक मैसेज मिलेगा.
    2. दो से तीन दिन में डिपॉज़िट राशि के साथ पुष्टि करें: पुष्टि करें पर क्लिक करें.
      • आपको अपने बैंक से संपर्क करने या Google की तरफ़ से एक छोटी सी डिपॉज़िट राशि के लिए, अगले 72 घंटे में अपना बैंक स्टेटमेंट देखने का मैसेज मिलेगा.
      • अगर आपको खाते में चैलेंज डिपॉज़िट दिखें, तो अपने बैंक खाते की पुष्टि करने का तरीका अपनाएं.
  8. सेव करें पर क्लिक करें.
अगर आपको मदद चाहिए, तो हमसे संपर्क करें.

अल्बानिया

अल्बानिया के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

अल्जीरिया

अल्जीरिया के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

अर्जेंटीना

अर्जेंटीना के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

आर्मेनिया

आर्मेनिया के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

ऑस्ट्रेलिया

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
खाता नंबर नौ अंक 123456789
बीएसबी नंबर बैंक राज्य शाखा नंबर में 6 अंक होते हैं, और इन्हें बिना हाइफ़न के डाला जाना चाहिए 123456

ऑस्ट्रिया

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम (Kontoinhaber) लागू नहीं नीता अग्रवाल
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345
Swift-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BKAUATWWXYZ

अज़रबैजान

अज़रबैजान के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

बहामा

बहामास के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

बहरीन

बहरीन के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

बांग्लादेश

बांग्लादेश के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

बेलारूस

बेलारूस के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

बेल्जियम

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम (Kontoinhaber) लागू नहीं नीता अग्रवाल
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. BE12345678987654
Swift-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BKAUBEWWXYZ

बलीज़

बेलीज़ के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

बोलिविया

बोलीविया के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

ब्राज़ील

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
CPF / CNPJ CPF के लिए ग्यारह संख्याएं / CNPJ के लिए चौदह संख्याएं 12345678912 / 12345678912345
खाता प्रकार ड्रॉपडाउन मेनू जांच जारी है
बचत
बैंक चुनें ड्रॉपडाउन मेनू A. J. Renner
ABC - ब्राज़ील
ABN Amro
शाखा कोड अधिकतम पांच संख्याएं 01234
बैंक खाता नंबर बारह + दो नंबर 123456789123+12

बुल्गारिया

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. BG1234567895432123456
Swift-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BKAUBGWWXYZ

कंबोडिया

कंबोडिया के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

कनाडा

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक कोड तीन या चार संख्याएं 999
शाखा कोड 5 संख्याएं 56789
खाता नंबर 12 संख्याओं से कम (किसी भी डैश या प्रतीकों को शामिल नहीं करें) 12345678

चिली

चिली के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

चीन

चीन के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

कोलंबिया

कोलंबिया के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

कोस्टा रिका

कोस्टा रिका के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

साइप्रस

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. CY1234567898432123456
Swift-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BKAUCYWWXYZ

चेक गणराज्य

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. CZ1234567898432123456
Swift-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BKAUCZWWXYZ

डेनमार्क

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. DK1234567898765432
Swift-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BKAUDKWWXYZ

डॉमिनिकन रिपब्लिक

डोमिनिकन रिपब्लिक के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

इक्वाडोर

इक्वाडोर के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

मिस्र

मिस्र के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

एस्टोनिया

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. EE1234567895432123456
Swift-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BKAUEEWWXYZ

फ़्रांस

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. FR1234567898543123M56
Swift-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BKAUFRWWXYZ

फ़िजी

फ़िजी के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

फ़िनलैंड

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. FI1234567898765432
Swift-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BKAUFIWWXYZ

जर्मनी

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. DE12345678987654321234
Swift-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BKAUDEWWXYZ

घाना

घाना के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

ग्रीस

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. GR1234567896543456789
Swift-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BKAUGRWWXYZ

गुआम

गुआम के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

ग्वाटेमाला

ग्वाटेमाला के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

हैती

हैती के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

होंडुरास

होंडुरास के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

हॉन्ग कॉन्ग

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक खाता नंबर बैंक खाता नंबर तीन अनुभागों में विभाजित है:
-बैंक कोड में तीन संख्याएं होती हैं
-ब्रांच कोड में तीन संख्याएं होती हैं
-बैंक खाता नंबर में 9 संख्याएं होती हैं
001 - 001 - 123456789

हंगरी

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. HU1234567865432123456
Swift-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BKAUHUWWXYZ

आइसलैंड

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. IS1234567895432123456
Swift-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BKAUISWWXYZ

भारत

भारत के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

इंडोनेशिया

इंडोनेशिया के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

आयरलैंड

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. IE12ABC678987654321234
Swift-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BKAUIEWWXYZ

इज़रायल

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक कोड 3 अंकीय 001
शाखा कोड 3 अंकीय 001
खाता नंबर 13 अंकीय 1234567891234

इटली

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. IT60X0542811100123456
Swift-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BKAUITWWXYZ

जमैका

जमैका के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

जापान

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम बैंक खाताधारक का नाम ठीक वैसे ही डाला जाना चाहिए जैसा यह आपके बैंक के साथ पंजीकृत है. कृपया ध्यान दें, अगर आपका बैंक खाताधारक नाम आपके बैंक के साथ आधी-चौथाई वाले काताकाना वर्णों में पंजीकृत है, तो कृपया इस फ़ील्ड में आधी-चौथाई वाले काताकाना में जानकारी डालें.
   उदाहरण: カトウ シンイチ
अगर खाताधारक का नाम रोमन वर्णों में पंजीकृत किया गया है, तो कृपया इस फ़ील्ड में आधी-चौथाई वाले काताकाना प्रारूप में रोमन वर्णों में जानकारी डालें. कंपनी और संगठन नामों के लिए संक्षिप्त-रूप का प्रयोग किया जा सकता है.
   उदाहरण: 三井株式会社 → ミツイ(カ
   उदाहरण: 株式会社三井 → カ) ミツイ
छोटे काताकाना वर्णों का उपयोग नहीं किया जा सकता. बड़े काताकाना वर्णों के रूप में डालें.
   उदाहरण: ホッタ リョウコ → ホツタ リヨウコ
Jane Smith, カトウ シンイチ
खाता प्रकार चुनें (受取人口座種目) ड्रॉपडाउन मेनू 1 - Futsuu (普通)” (कोड = "FU")
2 - Touza (当座)” (कोड = "TO")
4 - Chochiku (貯蓄)" (कोड = "TI")
9 - Sonota (その他)" (कोड = "SO")
Zengin बैंक कोड (銀行コード) चार नंबर 1234
Zengin शाखा कोड (支店コード) तीन नंबर 123
खाता नंबर (受取人口座番号) ग्यारह संख्याओं तक (आमतौर पर सात संख्याएं) 12345678987

जॉर्डन

जॉर्डन के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

कज़ाकिस्तान

कज़ाकिस्तान के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

केन्या

केन्या के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

कुवैत

कुवैत के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

लातविया

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. LV1234567898432123456
Swift-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BKAULVWWXYZ

लेबनान

लेबनान के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

लिथुआनिया

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. LT1234567765432123456
Swift-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BKAULTWWXYZ

लक्ज़मबर्ग

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. LU1234567898762123456
Swift-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BKAULUWWXYZ

मैसेडोनिया

मैसेडोनिया के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

मलेशिया

मलेशिया के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

माल्टा

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. MT1234567895432123456
Swift-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BKAUMTWWXYZ

मॉरीशस

मॉरीशस के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

मेक्सिको

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक (Banco) ड्रॉपडाउन मेनू एमेक्‍स मेक्सिको
खाता नंबर (Clave Bancaria Estandarizada) 18 अंक (CLAVE DE BANCO (3 अंक) + NÚMERO PLAZA (3 अंक) + NÚMERO DE CUENTA (11 अंक) + NÚMERO VERIFICADOR (1 अंक) 012345678987654321

मोल्डोवा

मालदोवा के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

नामीबिया

नामीबिया के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

नीदरलैंड्स

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. NL12ABCD7898765432
Swift-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BKAUNLWWXYZ

निकारागुआ

निकारागुआ के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

नाइजीरिया

नाइजीरिया के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

नॉर्वे

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. NO1234567898765
Swift-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BKAUNOWWXYZ

ओमान

ओमान के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

पाकिस्तान

पाकिस्तान के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

पलाऊ

पलाऊ के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

पनामा

पनामा के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

पराग्वे

पैराग्वे के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

पेरू

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
RUC आईडी / DNI RUC आईडी के लिए ग्यारह संख्याएं / CNPJ के लिए आठ संख्याएं 12345678912 / 12345678
खाता प्रकार ड्रॉपडाउन मेनू जांच जारी है
बचत
खाता नंबर (CCI) बैंक कोड के लिए तीन नंबर / कार्यालय कोड के लिए तीन नंबर / खाता नंबर के लिए बारह अंक / नियंत्रण अंकों के लिए दो अंक 123+123+123456789012+12

फ़िलिपींस

फ़िलिपींस के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

पोलैंड

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. PL1234567898732123456
Swift-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BKAUPLWWXYZ

पुर्तगाल

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. PT123456789865432123
Swift-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BKAUPTWWXYZ

प्योर्तो रिको

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
खाता प्रकार ड्रॉपडाउन मेनू जांच जारी है
बचत
व्यवसाय
रूटिंग संख्या नौ संख्याएं 012345678
खाता नंबर सत्रह संख्याएं 12345678987654321

कतर

कतर के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

रोमानिया

रोमानिया के व्यापारी रोमानियाई ल्यू के बजाय यूरो में भुगतान लेते हैं. भुगतान पाने के लिए कृपया सुनिश्चित करें कि आपका खाता यूरो में भुगतान पाने के लिए सेट है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. RO1234567865432123456
Swift-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BKAUROWWXYZ

रूस

रूस के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

सऊदी अरब

सऊदी अरब के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

सिंगापुर

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाते के मालिक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक कोड चार अंक 1234
शाखा कोड तीन अंक 111
खाता नंबर ज़्यादा से ज़्यादा 12 अंक 123456789101

नॉमिनेट किए गए पेमेंट खाते में पेमेंट पाना

सिंगापुर में रहने वाले डेवलपर, Play Store पर हुई बिक्री का पेमेंट पाने के लिए, किसी पेमेंट खाते को नॉमिनेट कर सकते हैं.

पेमेंट की सेवा देने वाली कंपनी (पीएसपी) की ओर से फ़ंड अस्वीकार होने की समस्या से बचने के लिए, पीएसपी को ऐडवांस में यह जानकारी दी जा सकती है कि उसकी अनुमति वाले खाते में पेमेंट Google Payment Singapore Pte. Ltd. (GPSG) से भेजा जा सकता है. साथ ही, पक्का करें कि इस तरह के समझौते में कोई समस्या न हो. कृपया ध्यान दें कि अगर पीएसपी की अनुमति वाले खाते में कोई बदलाव किया जाता है, तो खाते की जानकारी को अपडेट करने की ज़िम्मेदारी आपकी होगी. साथ ही, इसमें यह भी शामिल है कि अब पीएसपी की ओर से आपको खाता जारी रखने की सेवाएं नहीं मिलेंगी. आपसे मिली खाता जानकारी के आधार पर, GPSG की ओर से सीधे पीएसपी को किए गए पेमेंट से आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए GPSG ज़िम्मेदार नहीं होगा.

स्लोवाकिया

स्लोवाकिया के व्यापारी EUR में व्यापारी भुगतान पाते हैं, इसलिए, उनके पास एक स्लोवाकिया बैंक खाता होना चाहिए जो कि EUR में भुगतान पाने में सक्षम हो. 

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. CH12345678965432123
Swift-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BKAUCHWWXYZ

दक्षिण अफ़्रीका

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक/बिल्डिंग सोसायटी का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
शाखा क्रमबद्ध कोड बैंक कोड के रूप में भी जाना जाता है, यह एक छह अंकों की संख्या होती है 123456
बैंक/बिल्डिंग सोसायटी का खाता नंबर Google घरेलू बैंक खाता नंबर का उपयोग करता है, जिसमें 8 अंक होते हैं (क्रमबद्ध कोड के साथ होने पर 14 अंकों होता है जैसा कि कुछ व्यापारी इसे जानते हैं). 12345678

दक्षिण कोरिया

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम (예금주) अंग्रेज़ी या कोरियाई वर्ण स्वीकार किए जाएंगे 이주연
बैंक कोड तीन नंबर 010
खाता नंबर अधिकतम पंद्रह वर्णों तक 123456789876543

स्पेन

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. ES1234567898732123456
Swift-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BKAUESWWXYZ

श्रीलंका

श्रीलंका के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

स्वीडन

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
क्लियरिंग नंबर चार अंकीय 5000
खाता नंबर ग्यारह अंकीय 1234 56 7891 2

स्विट्ज़रलैंड

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. CH12345678965432123
Swift-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BKAUCHWWXYZ

ताइवान

ताइवान के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

तंज़ानिया

तंज़ानिया के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

थाईलैंड

थाईलैंड के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

त्रिनिदाद और टोबैगो

त्रिनिदाद और टोबैगो के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

ट्यूनीशिया

ट्यूनीशिया के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

तुर्किये

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम ड्रॉपडाउन मेन्यू अमेक्स तुर्किये
अंतरराष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) हर IBAN में देश का कोड, दो नंबर के साथ ज़्यादा से ज़्यादा 30 अक्षर और अंक शामिल होते हैं. TR12ABCD7898765432

यूक्रेन

यूक्रेन के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

संयुक्त अरब अमीरात

संयुक्त अरब अमीरात के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

यूनाइटेड किंगडम

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
बैंक खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक/बिल्डिंग सोसायटी का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
शाखा क्रमबद्ध कोड बैंक कोड के रूप में भी जाना जाता है, यह एक छह अंकों की संख्या होती है 123456
बैंक/बिल्डिंग सोसायटी का खाता नंबर Google घरेलू बैंक खाता नंबर का उपयोग करता है, जिसमें 8 अंक होते हैं (क्रमबद्ध कोड के साथ होने पर 14 अंकों होता है जैसा कि कुछ व्यापारी इसे जानते हैं). 12345678

अमेरिका

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
खाता प्रकार नीचे तीर मेन्यू चेकिंग
बचत
कंपनी जांच
रूटिंग संख्या 9 नंबर 012345678
खाता नंबर 17 नंबर 12345678987654321

अमेरिकन वर्जिन द्वीप समूह

यू.एस. वर्जिन द्वीप समूह के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

उज़्बेकिस्तान

उज़बेकिस्तान के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

वेनेज़ुएला

वेनेज़ुएला के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

वियतनाम

वियतनाम के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

यमन

यमन के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

ज़ांबिया

ज़ाम्बिया के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

ज़िंबाब्वे

ज़िम्बाब्वे के व्यापारी संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाते हैं. पेआउट यू.एस. डॉलर में मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र में पेचीदगी की वजह से यह ज़रूरी है कि इन भुगतानों को सफलतापूर्वक पाने के लिए ज़रूरी सही विवरण ढूंढने में आप अपने बैंक की मदद लें.
फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
खाताधारक का नाम लागू नहीं नीता अग्रवाल
बैंक का नाम लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X
अंतर्राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर (IBAN) प्रत्येक IBAN में एक देश कोड, दो नंबर और अधिकतम तीस अक्षरांकीय वर्ण होते हैं. AT12345678912345

मध्यस्थ बैंक विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपका बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए मध्यवर्ती निर्देश देता है, तो उन्हें यहां डालें.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
मध्यस्थ बैंक विवरण लागू नहीं एक्मे बैंक और ट्रस्ट
मध्यस्थ SWIFT-BIC SWIFT BIC कोड में 8 या 11 वर्ण होते हैं:
-4 अक्षर का बैंक कोड
-2 अक्षर का देश कोड
-2 अक्षर का स्थान कोड
-3 अक्षर का शाखा कोड (वैकल्पिक)
BYFABH8X

अतिरिक्त क्रेडिट विवरण (वैकल्पिक)
अगर आपके बैंक को वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए आगे भेजे जाने वाले क्रेडिट (FFC) संबंधी या लाभार्थी (FBO) संबंधी निर्देशों की ज़रूरत है, तो कृपया यहां उन्हें वैसे ही डालें जैसा आपके बैंक की ओर से बताया गया है.

फ़ील्ड अपेक्षित लंबाई उदाहरण
आगे भेजा जाने वाला क्रेडिट (FFC) / लाभार्थी (FBO) यह आपके बैंक की फ़ाइल में खाता नंबर या खाता नाम हो सकता है 1234567 या नरेश अग्रवाल

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17434387372960328862
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false