बैंक खाते की पुष्टि करना

 

अपनी पेमेंट प्रोफ़ाइल में, पेमेंट के तरीके के तौर पर बैंक खाते का इस्तेमाल करने के लिए, आपको खाते की पुष्टि करनी होगी.

अमेरिका के ऐसे व्यापारी या कंपनियां जिन्हें अपने पेआउट Google से इलेक्ट्रॉनिक फ़ंड ट्रांसफ़र (ईएफ़टी) के ज़रिए मिलते हैं, वे अपने बैंक खाते की तुरंत पुष्टि कर सकते हैं. आपके बैंक खाते की तुरंत पुष्टि होने की प्रोसेस में कुछ ही सेकंड लगते हैं. हालांकि, बैंक खाते में पैसे भेज कर पुष्टि करने के तरीके में कई दिन लगते हैं.

अगर आपको Google से अपनी कंपनी का पेआउट, वायर ट्रांसफ़र से मिलता है, तो बैंक खाते की पुष्टि करने के लिए पैसे नहीं भेजे जाएंगे. पक्का करें कि आपने अपने बैंक खाते की सही जानकारी डाली है. अगर आपको यह तय करने में दिक्कत आ रही है कि अपनी कंपनी का पेआउट पाने के लिए, इलेक्ट्रॉनिक फ़ंड ट्रांसफ़र (ईएफ़टी) या वायर ट्रांसफ़र में से किसका इस्तेमाल करना चाहिए, तो अपने बैंक से संपर्क करें. इन देशों के व्यापारियों या कंपनियों को, पेमेंट के तरीके के तौर पर बैंक खाते का इस्तेमाल करने के लिए, अपने खाते की पुष्टि करनी होगी: अल्बानिया, अल्जीरिया, अर्जेंटीना, आर्मेनिया, अज़रबैजान, बहामा, बहरीन, बांग्लादेश, बेलारूस, बलीज़, बेनिन, भूटान, बोलिविया, बोत्सवाना, बुरूंडी, कंबोडिया, मध्य अफ़्रीकी गणराज्य, चिली, चीन, कोलंबिया, कॉन्गो (डीआरसी), कोस्टा रिका, डॉमिनिकन रिपब्लिक, इक्वाडोर, मिस्र, इक्वेटोरियल गिनी, एरिट्रिया, फ़िजी, फ़्रेंच गियाना, गांबिया, घाना, गुआडलूप, गुआम, ग्वाटेमाला, गिनी, गिनी-बिसाउ, हैती, होंडुरास, भारत, इंडोनेशिया, जमैका, जॉर्डन, कज़ाकिस्तान, केन्या, कुवैत, लेबनान, लिसोथो, लाइबेरिया, लीबिया, मलेशिया, मलावी, माली, मार्टिनीक, मॉरेटेनिया, मॉरीशस, मायोट, मोल्डोवा, मोज़ांबिक, म्यांमार, निकारागुआ, नाइजर, नाइजीरिया, उत्तरी मैसेडोनिया, ओमान, पाकिस्तान, पलाऊ, पनामा, पराग्वे, फ़िलिपींस, कतर, रीयूनियन, रूस, सऊदी अरब, सर्बिया, सिएरा लियॉन, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, श्रीलंका, ताइवान, तंज़ानिया, थाईलैंड, टोगो, त्रिनिदाद और टोबैगो, ट्यूनीशिया, तुर्कमेनिस्तान, यूक्रेन, संयुक्त अरब अमीरात, उरुग्वे, अमेरिकन वर्जिन द्वीप समूह, उज़्बेकिस्तान, वेनेज़ुएला, वियतनाम, यमन, ज़ांबिया, और ज़िंबाब्वे.

यह पुष्टि करने के लिए कि आपने बैंक खाते की सही जानकारी दी है, Google आपके बैंक खाते में छोटी सी रकम भेजेगा. इससे यह भी पक्का किया जा सकेगा कि किसी व्यापारी या कंपनी को पैसे भेजने की प्रक्रिया में कोई रुकावट नहीं है. बैंक खाते में पैसे आने की प्रोसेस पूरी होने में तीन कामकाजी दिन लग सकते हैं.

Google से पैसे मिलने की जानकारी के लिए, अपने बैंक से संपर्क करें या बैंक स्टेटमेंट देखें. आपको भेजे गए पैसे, "Google Deposit [your chosen credit card statement name]" के तौर पर लेबल किए जाएंगे. आपके खाते में एक डॉलर से कम की रकम भेजी जाएगी और यह आपकी स्थानीय मुद्रा में होगी.

भेजे गए पैसों की जानकारी पाने के लिए अपने बैंक को कॉल करें या फिर अपना बैंक स्टेटमेंट देखें. इसके बाद, अपने बैंक खाते की पुष्टि करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. अपने Play कंसोल में साइन इन करें.
  2. सेटिंग सेटिंग इसके बाद पेमेंट्स सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. "आपको पेमेंट कैसे मिलता है" में पेमेंट का तरीका चुनें पर क्लिक करें.
  1. पेमेंट के जिस तरीके की पुष्टि करनी है उसे ढूंढें. इसके बाद, तय करें पर क्लिक करें.
  2. अगली स्क्रीन पर, ड्रॉपडाउन मेन्यू से वह रकम चुनें जो आपको Google से अपने खाते में मिली है. इसके बाद, पुष्टि करें पर क्लिक करें.
  3. बैंक खाते की पुष्टि करने के बाद, Google से व्यापारी या कंपनी के तौर पर पेमेंट पाने के लिए, इन निर्देशों का पालन करके अपना प्राथमिक खाता चुनें:
    1. सेटिंग सेटिंग इसके बाद पेमेंट्स सेटिंग पर क्लिक करें.
    2. "पेमेंट पाने का तरीका" सेक्शन ढूंढें और पेमेंट का तरीका चुनें पर क्लिक करें.
    3. वह खाता ढूंढें जिसे आपको अपना प्राथमिक पेमेंट खाता बनाना है. खाते की स्थिति को सेट नहीं से प्राथमिक में बदलने के लिए, डाउन ऐरो Down arrow पर क्लिक करें.

समस्या का हल और अक्सर पूछे जाने वाले सवाल पेज पर जाकर, अपने बैंक खाते की पुष्टि करने से जुड़ी सहायता पाएं.

अगर आपको मदद की ज़रूरत है, तो हमसे संपर्क करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4919962220815369337
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false