वायर ट्रांसफ़र से पेआउट

कुछ जगहों पर, Google Play से जुड़े कारोबारियों या कंपनियों को Google से, वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पेआउट मिल सकते हैं. पेआउट पाने के लिए, कारोबारियों या कंपनियों को Play Console में बैंक खाता जोड़ना होगा.

जगहों की सूची

इन जगहों पर मौजूद डेवलपर को वायर ट्रांसफ़र से पेआउट मिल सकते हैं:

अल्बानिया, अल्जीरिया, अर्जेंटीना, आर्मेनिया, अज़रबैजान, बहामा, बहरीन, बांग्लादेश, बेलारूस, बलीज़, बेनिन, भूटान, बोलिविया, बोत्सवाना, बुरूंडी, कंबोडिया, मध्य अफ़्रीकी गणराज्य, चिली, चीन, कोलंबिया, कॉन्गो (डीआरसी), कोस्टा रिका, डॉमिनिकन रिपब्लिक, इक्वाडोर, मिस्र, इक्वेटोरियल गिनी, एरिट्रिया, फ़िजी, फ़्रेंच गियाना, गांबिया, घाना, गुआडलूप, गुआम, ग्वाटेमाला, गिनी, गिनी-बिसाउ, हैती, होंडुरास, भारत, इंडोनेशिया, जमैका, जॉर्डन, कज़ाकिस्तान, केन्या, कुवैत, लेबनान, लिसोथो, लाइबेरिया, लीबिया, मलेशिया, मलावी, माली, मार्टिनीक, मॉरेटेनिया, मॉरीशस, मायोट, मोल्डोवा, मोज़ांबिक, म्यांमार, निकारागुआ, नाइजर, नाइजीरिया, उत्तरी मैसेडोनिया, ओमान, पाकिस्तान, पलाऊ, पनामा, पराग्वे, फ़िलिपींस, कतर, रीयूनियन, रूस, सऊदी अरब, सर्बिया, सिएरा लियॉन, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, श्रीलंका, ताइवान, तंज़ानिया, थाईलैंड, टोगो, त्रिनिदाद और टोबैगो, ट्यूनीशिया, तुर्कमेनिस्तान, यूक्रेन, संयुक्त अरब अमीरात, उरुग्वे, अमेरिकन वर्जिन द्वीप समूह, उज़्बेकिस्तान, वेनेज़ुएला, वियतनाम, यमन, ज़ांबिया, और ज़िंबाब्वे

वायर ट्रांसफ़र से पेआउट के बारे में जानकारी

बैलेंस से जुड़ी शर्तें

अगर आपको पेमेंट साइकल के अंत में पेआउट चाहिए, तो यह ज़रूरी है कि आपकी कमाई कम से कम 100 डॉलर हुई हो. अगर आपके खाते में पेआउट रकम की ज़्यादा से ज़्यादा सीमा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, तो इसका मतलब है कि कोई ज़्यादा से ज़्यादा सीमा तय नहीं की गई है.

पेआउट की मुद्रा

Google, वायर ट्रांसफ़र से किए जाने वाले पेआउट डॉलर में जारी करता है. हालांकि, आपका वित्तीय संस्थान, आपके बैंक खाते में पैसे जमा करने के लिए, इन फ़ंड को आपकी स्थानीय मुद्रा में बदल सकता है. एक्सचेंज रेट के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने वित्तीय संस्थान से संपर्क करें.

अगर आपका वित्तीय संस्थान डॉलर में लेन-देन के लिए खाते खोलने की सुविधा देता है, तो इस विकल्प को प्राथमिकता दी जाती है.

रूस में मौजूद खातों के पेआउट, सिर्फ़ डॉलर में लेन-देन करने वाले बैंक खातों में ही किए जा सकते हैं.

पेआउट शेड्यूल

वायर ट्रांसफ़र पेआउट, दूसरे कारोबारियों या कंपनियों के पेआउट की तरह ही पैसे चुकाने का शेड्यूल फ़ॉलो करते हैं.

वायर ट्रांसफ़र से जुड़ा शुल्क

वायर ट्रांसफ़र का शुल्क आपका वित्तीय संस्थान तय करता है. यह शुल्क 0 डॉलर से 50 डॉलर या उससे ज़्यादा भी हो सकता है. डॉलर में वायर पेमेंट पाने पर लगने वाले किसी भी शुल्क के बारे में जानकरी के लिए, अपने वित्तीय संस्थान से संपर्क करें.

अर्जेंटीना में रहने वाले डेवलपर के लिए ध्यान देने वाली खास बातें

अर्जेंटीना में रहने वाले जिन डेवलपर को वायर ट्रांसफ़र से पेमेंट मिलता है, हो सकता है कि उनके बैंक उन्हें पेमेंट के समय इसके सपोर्ट में दस्तावेज़ पेश करने के लिए कहें.

Communication "A" 6037 में, एक्सचेंज टिकट के साथ भरे जाने वाले बैंक फ़ॉर्म की जानकारी से जुड़े निर्देश देखे जा सकते हैं. बैंक इन ज़रूरी शर्तों का पालन करने के लिए कह सकता है, फिर चाहे कितना भी पेमेंट मिला हो.

ज़रूरी दस्तावेज़ों से जुड़ी जानकारी के लिए, अपने बैंक से संपर्क करें. आपसे अर्जेंटीना के स्थानीय टैक्स नियमों के मुताबिक, एक इनवॉइस जारी करने के लिए कहा जा सकता है. अगर ऐसा कहा जाता है, तो इनवॉइस बनाने के लिए अपने टैक्स सलाहकार की मदद ली जा सकती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18185763996162330906
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false