ऐप्लिकेशन की समीक्षा से पहले की जाने वाली जांचों की मदद से, ऐप्लिकेशन से जुड़ी समस्याओं का पहले ही पता लगाना

समीक्षा से पहले की जाने वाली जांचों की मदद से, ऐप्लिकेशन में किए जाने वाले बदलावों में आने वाली संभावित समस्याओं का पता लगाया जा सकता है. ऐसा, ऐप्लिकेशन को समीक्षा के लिए भेजने से पहले किया जाता है. कुछ समस्याएं गंभीर हो सकती हैं. इसलिए, अपने बदलावों को समीक्षा के लिए भेजने से पहले, इन्हें ठीक करना ज़रूरी होता है.

खास जानकारी

पब्लिश करने की खास जानकारी पेज पर, "वे बदलाव जिन्हें अब तक समीक्षा के लिए नहीं भेजा गया है" सेक्शन में, समीक्षा से पहले की जाने वाली जांचों को देखा जा सकता है. यह सेक्शन सिर्फ़ तब दिखता है, जब आपने ऐप्लिकेशन को आखिरी बार समीक्षा के लिए भेजे जाने के बाद उसमें कुछ बदलाव किए हों.

जब भी ऐप्लिकेशन में बदलाव किया जाता है, तो समीक्षा से पहले की जाने वाली जांच अपने-आप शुरू हो जाती है. पब्लिश करने की खास जानकारी  पेज पर जाकर, सभी जांचों की स्थिति देखी जा सकती है.

हालांकि, आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए:

  • कुछ जांचों को पूरा होने में, अन्य जांचों के मुकाबले ज़्यादा समय लगता है. इसलिए, आपको जांचों के पूरा होने का अनुमानित समय दिख सकता है.
  • अपने बदलावों को समीक्षा में भेजने के लिए, आपको जांचों के पूरा होने का इंतज़ार करने की ज़रूरत नहीं है. आपके पास किसी भी समय बदलावों को समीक्षा के लिए भेजने का विकल्प होता है. हम आपके बदलावों को समीक्षा के लिए भेजने से पहले इन जांचों को पूरा करेंगे.

समस्याओं का पता लगते ही, वे दिखने लगेंगी. हर समस्या के बारे में जानने के लिए, समस्याएं देखें पर क्लिक करें.

ऐप्लिकेशन की समीक्षा करने की हमारी प्रोसेस के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Google Play Academy पर जाएं.

उदाहरण के तौर पर, समीक्षा से पहले की जाने वाली जांचों का स्क्रीन कैप्चर देखें

उन समस्याओं को ठीक करना जिनका पता लगाया जा चुका है

हम कई तरह की समस्याओं की जांच करते हैं. हम हर समस्या की जानकारी के साथ-साथ, उसे ठीक करने या उससे जुड़े विषय के बारे में ज़्यादा जानने में आपकी मदद करने के लिए लिंक देते हैं. कई समस्याओं को सीधे Play Console में ठीक किया जा सकता है. हालांकि, कुछ समस्याओं को ठीक करने के लिए, आपको अपने ऐप्लिकेशन में तकनीकी बदलाव करने की ज़रूरत पड़ सकती है. ऐसे में, आपको ऐप्लिकेशन का नया वर्शन बनाकर अपलोड करना पड़ सकता है.

आगे बढ़ने से पहले, कुछ समस्याओं को ठीक करना ज़रूरी है. अन्य समस्याओं को समस्या को अनदेखा करें को चुनकर टाला जा सकता है. किसी समस्या को अनदेखा करने के लिए, एक या उससे ज़्यादा वजहें चुनकर यह बताना होगा कि अनदेखा क्यों किया गया है. उदाहरण के लिए, "मेरे पास पहले से ही इस समस्या को ठीक करने का प्लान है" या "यह समस्या गलत है." यह जानकारी गतिविधि लॉग में दर्ज की जाएगी. साथ ही, हम आपके जवाब का इस्तेमाल, जांचों की विश्वसनीयता को बेहतर बनाने के लिए करेंगे.

आपके जवाब से आपके ऐप्लिकेशन की समीक्षा के नतीजे पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हालांकि, अगर समस्या की वजह से आपका ऐप्लिकेशन सही से काम नहीं करता, तो ऐप्लिकेशन की क्वालिटी से जुड़ी Google Play की नीतियों (जैसे, बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी नीति) का पालन न करने की वजह से, समीक्षा के दौरान आपके ऐप्लिकेशन को अस्वीकार किया जा सकता है.

अगर समस्याओं को ठीक किए बिना ही अनदेखा किया जाता है, तो आने वाले समय में वे फिर से दिख सकती हैं.

उदाहरण के तौर पर, किसी ऐसी समस्या का स्क्रीन कैप्चर देखें

समस्याओं को अनदेखा करने के लिए ज़रूरी अनुमतियां

सिर्फ़ वे लोग समस्याओं को अनदेखा कर सकते हैं जिनके पास यहां दी गई अनुमतियों में से एक अनुमति है:

ये वही अनुमतियां हैं जिनका इस्तेमाल पब्लिश करने की खास जानकारी पेज पर मौजूद अन्य सुविधाओं के लिए किया गया है. इनमें मैनेज करके पब्लिश करना भी शामिल है. इसलिए, आपको उपयोगकर्ता की अपनी मौजूदा अनुमतियों में बदलाव नहीं करना चाहिए.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

इन नई-नई जांचों को क्यों किया जा रहा है?

हम आपके प्लान किए गए बदलावों से जुड़ी किसी भी गंभीर समस्या के बारे में, आपको पहले से सुझाव देना चाहते हैं, ताकि यह पक्का किया जा सके कि आपका ऐप्लिकेशन लोगों के लिए बेहतर तरीके से काम करे. इनके ज़रिए, आम तौर पर होने वाली ऐसी गलतियों से भी बचा जा सकता है जिनकी वजह से समीक्षा के दौरान आपके बदलाव अस्वीकार किए जा सकते हैं.

क्या जांच के ये तरीके नए हैं?

हम हमेशा यह पक्का करने के लिए जांचों को करते हैं कि ऐप्लिकेशन, Developer Program की हमारी नीति का पालन करें और लोगों के डिवाइसों पर अच्छी तरह से परफ़ॉर्म करें. अब हम आपका समय बचाने के लिए इनमें से कुछ जांचों के साथ-साथ, क्वालिटी की कुछ नई जांचों को Play Console में उपलब्ध करा रहे हैं. जैसे, Android के नए वर्शन पर ऐप्लिकेशन के काम करने से जुड़ी समस्याएं.

क्या ऐप्लिकेशन की समीक्षा से पहले की जाने वाली जांच, ऐप्लिकेशन की समीक्षा करने की मौजूदा प्रोसेस की तरह ही है?

नहीं. इन जांचों को ऐप्लिकेशन की समीक्षा करने की प्रोसेस से पहले किया जाता है

समीक्षा से पहले कौन-कौनसी जांचों को किया जाता है?

हम आपके ऐप्लिकेशन की समीक्षा करने से पहले कई तरह की जांचों को करते हैं. जैसे, यह पक्का करना कि आपके अपडेट में ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट पेज ( नीति और कार्यक्रम > ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट ) के तहत सभी ज़रूरी एलान शामिल हों और Android के कुछ डिवाइसों या वर्शन पर ज़्यादा क्रैश रेट का पता लगाना.

जांच पूरी होने में कितना समय लगता है?

सभी जांचो के पूरा होने में 15 मिनट से ज़्यादा समय नहीं लगता. हालांकि, आम तौर पर ये काफ़ी कम समय में पूरी हो जाती हैं. जांच के दौरान जब तक हमें कोई समस्या नहीं मिलती है, तब तक आपके पास समीक्षा के लिए भेजें को चुनने का विकल्प होता है. हम इन जांचों को पूरा कर लेंगे. साथ ही, अगर हमें कोई समस्या नहीं मिलती है, तो आपके बदलावों को समीक्षा के लिए अपने-आप भेज दिया जाएगा.

एपीआई पर जांच के ये तरीके कैसे काम करते हैं?

फ़िलहाल, ज़्यादातर जांचों को सिर्फ़ Play Console की वेबसाइट पर पूरा किया जाता है. साथ ही, इनका एक सबसेट, एपीआई पर चलता है. ऐसी जांचे जो तुरंत हो जाती हैं उन्हें एपीआई पर चलाया जाता है. हालांकि, देर से होने वाली जांचों को एपीआई पर नहीं चलाया जाता.

क्या सभी समस्याओं को अनदेखा करने का विकल्प चुना जा सकता है?

नहीं, Google Play पर ऐप्लिकेशन पब्लिश करने के लिए, कुछ जांचों को करना ज़रूरी है और इन्हें अनदेखा नहीं किया जा सकता. उदाहरण के लिए, ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट से जुड़े एलान और ऐप्लिकेशन की अन्य जानकारी का मौजूद न होना.

उन जवाबों का क्या किया जाता है जिन्हें किसी समस्या को अनदेखा करने के बाद चुना जाता है?

हम इन जवाबों का इस्तेमाल, यह समझने के लिए करते हैं कि हमारी जांचों की विश्वसनीयता को बेहतर बनाने के लिए, हमें मिली कोई जानकारी सही है या गलत. साथ ही, इनसे हम इन जांचों के बारे में आपकी राय को भी समझ पाते हैं. आपके जवाब से आपके ऐप्लिकेशन की समीक्षा के नतीजे पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हालांकि, अगर समस्या की वजह से आपका ऐप्लिकेशन सही से काम नहीं करता, तो ऐप्लिकेशन की क्वालिटी से जुड़ी Google Play की नीतियों (जैसे, बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी नीति) का पालन न करने की वजह से, आपके ऐप्लिकेशन को अस्वीकार किया जा सकता है.

समीक्षा से पहले की जाने वाली सभी जांचों को पास करने के बाद, क्या ऐसा हो सकता है कि ऐप्लिकेशन को समीक्षा की प्रोसेस के बाद स्वीकार न किया जाए?

हां, ऐसा हो सकता है कि समीक्षा से पहले की जाने वाली सभी जांचों को पास करने पर भी ऐप्लिकेशन, समीक्षा की प्रोसेस के बाद स्वीकार न किया जाए. यह प्रोसेस, समीक्षा से पहले की जाने वाली उन जांचों से ज़्यादा बारीकी से की जाती है जो हम सीधे तौर पर Play Console पर दिखाते हैं.

अगर मैंने जांचों के पूरा होने से पहले बदलावों को समीक्षा के लिए भेज दिया, तो क्या होगा?

जांचों को जारी रखा जाएगा और अगर कोई गंभीर समस्या का पता नहीं लगता है, तो इन जांचों के पूरा होते ही, बदलावों को अपने-आप समीक्षा के लिए भेज दिया जाएगा.

जिन समस्याओं के बारे में पता चलता है, क्या वे सभी सही होती हैं?

हम सही तरीके से काम करने की कोशिश करते हैं. हालांकि, कुछ समस्याएं अपने तकनीकी नेचर की वजह से गलत हो सकती हैं. इन्हें अनदेखा किया जा सकता है और हमें सुझाव देने के लिए कोई सही वजह चुनी जा सकती है.

मिलता-जुलता कॉन्टेंट

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2769997904015080374
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false