ऑर्डर प्रोसेस होना और पेआउट

खरीदारी रद्द करने से जुड़ी जानकारी

Google Play से ऐप्लिकेशन या गेम खरीदने के बाद, खरीदारी रद्द करने के लिए खरीदारों के पास दो घंटे होंगे. रद्द करने के लिए मिली यह अवधि खत्म होने के बाद Google, खरीदार के कार्ड से अपने-आप पैसे काट लेता है. साथ ही, लागू होने वाले पेआउट शेड्यूल के हिसाब से, आपके खाते में पेमेंट जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर देता है.

महीने के हिसाब से पेआउट और रिपोर्टिंग

अगर दिए गए महीने की पहली तारीख से लेकर आखिरी तारीख तक किसी भी ऑर्डर को प्रोसेस, रिफ़ंड या चार्ज बैक (खरीदारी रद्द किए जाने पर क्रेडिट या डेबिट कार्ड से जुड़े खाते में पैसे वापस किया जाना) किया गया है, तो उसका पेमेंट आने वाले महीने की 15 तारीख के आस-पास कर दिया जाएगा. ध्यान दें कि बैंक को आपके खाते में पैसे क्रेडिट करने में कई दिन लग सकते हैं. इलेक्ट्रॉनिक तरीके से जमा किए गए फ़ंड को आपके खाते में आने में कितना समय लगता है, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए कृपया अपने वित्तीय संस्थान से संपर्क करें.

वे जगहें जहां वायर ट्रांसफ़र से पेआउट मिलते हैं

कुछ जगहों पर, Google Play से जुड़े कारोबारियों या कंपनियों को Google से वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए पेआउट मिलता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, वायर ट्रांसफ़र से पेआउट पाना पर जाएं.

पेआउट की समयावधि और कम से कम कमाई करने की सीमा

  • Play Console में पेमेंट्स प्रोफ़ाइल पेज (सेटअप > पेमेंट्स प्रोफ़ाइल) रीयल टाइम में अपडेट नहीं होता. यह पेआउट के 24 घंटों के अंदर अपडेट हो जाएगा.
  • Google, शनिवार और रविवार के साथ-साथ बैंक की छुट्टी वाले दिनों में पेमेंट जमा करने की प्रक्रिया शुरू नहीं करता. उदाहरण के लिए, अगर गुरुवार, शुक्रवार या शनिवार को खरीदार के खाते से ऑर्डर के पैसे काटे जाते हैं, तो आपके खाते में पेमेंट जमा करने की प्रोसेस सोमवार को शुरू की जाएगी. अगर सोमवार को बैंक की छुट्टी हो, तो पेमेंट जमा करने की प्रोसेस मंगलवार को शुरू की जाएगी.
  • आपकी कमाई, पेआउट के समय कमाई की कम से कम सीमा जितनी या उससे ज़्यादा होनी चाहिए. यह सीमा इस हिसाब से तय की जाती है कि आपको पेआउट कौनसे तरीके से मिलते हैं:
    • ऐसे कारोबारी या कंपनियां जिन्हें स्थानीय मुद्रा में पेआउट मिलते हैं: एक डॉलर
    • ऐसे कारोबारी या कंपनियां जिन्हें डॉलर वायर ट्रांसफ़र में पेआउट मिलते हैं: 100 डॉलर

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11812425303782458629
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false