अपने क्रेडिट को सुरक्षित रखने का तरीका (सिर्फ़ अमेरिका में रहने वालों के लिए)

ऑनलाइन खतरों से अपने-आप को सुरक्षित रखने के तरीके, हर देश या इलाके के हिसाब से अलग-अलग होते हैं. इस लेख में, सिर्फ़ अमेरिका में रहने वालों के लिए ऑनलाइन खतरों से बचने की जानकारी दी गई है.

अगर आपके पास Social Security Number (SSN) है, तो कोई दूसरा व्यक्ति आपका नाम, SSN, पता, और जन्म की तारीख का इस्तेमाल करके क्रेडिट ले सकता है.

इस समस्या से बचने के लिए, ये काम किए जा सकते हैं:

क्रेडिट को फ़्रीज़ करने का अनुरोध करें

क्रेडिट फ़्रीज़ हो जाने पर, कोई भी व्यक्ति आपकी क्रेडिट रिपोर्ट को न तो ऐक्सेस कर सकता है और न ही कोई नया क्रेडिट खाता खोल सकता है. क्रेडिट फ़्रीज़ लागू रहने के दौरान नए क्रेडिट के लिए आवेदन करना है, तो आपको कुछ समय के लिए क्रेडिट को अनफ़्रीज़ करने का आवेदन करना होगा.

क्रेडिट फ़्रीज़ करने के लिए, आपको तीनों क्रेडिट ब्यूरो से संपर्क करना होगा:

धोखाधड़ी होने की सूचना पाने की सुविधा चालू करें

धोखाधड़ी होने की सूचना पाने की सुविधा चालू होने पर, कोई व्यक्ति आपके नाम से नया क्रेडिट खाता नहीं खोल पाता. क्रेडिट खाता खोलने से पहले, क्रेडिट जारी करने वाली कंपनी को आपकी पहचान की पुष्टि करनी होगी.

धोखाधड़ी होने की सूचना पाने के लिए, आपको तीनों क्रेडिट ब्यूरो में से किसी एक से संपर्क करना होगा:

जब किसी क्रेडिट ब्यूरो से संपर्क किया जाता है, तो वह ब्यूरो बाकी दो ब्यूरो को आपकी रिपोर्ट के लिए धोखाधड़ी की चेतावनी देने के लिए कहता है.

सालाना क्रेडिट रिपोर्ट जारी करने वाली साइट पर जाकर क्रेडिट रिपोर्ट देखें

सालाना क्रेडिट रिपोर्ट जारी करने वाली वेबसाइट पर, आपको हर साल तीनों क्रेडिट ब्यूरो से बिना किसी शुल्क के क्रेडिट रिपोर्ट मिलती हैं. इन रिपोर्ट का इस्तेमाल, आपकी जानकारी के बिना की गई किसी गतिविधि का पता लगाने के लिए किया जा सकता है. ज़्यादा जानने के लिए, सालाना क्रेडिट रिपोर्ट जारी करने वाली वेबसाइट पर जाएं.

अगर आपको लगता है कि किसी दूसरे व्यक्ति ने आपके नाम पर क्रेडिट ले लिया है, तो इन क्रेडिट रिपोर्ट का इस्तेमाल करके अपना क्रेडिट वापस पाया जा सकता है.

Social Security Number चोरी हो जाने की शिकायत करें

अगर आपका Social Security Number चोरी हो गया है, तो शिकायत दर्ज कराने के लिए सोशल सिक्योरिटी फ़्रॉड हॉटलाइन नंबर 1-800-269-0271 पर कॉल करें या फ़ेडरल ट्रेड कमीशन की वेबसाइट पर जाकर इसकी शिकायत करें.

mySocial Security खाता बनाएं

जब mySocial Security खाता बनाया जाता है, तो आपके पास अपने Social Security Number पर दावा करने का विकल्प होता है. इस खाते का इस्तेमाल करके, किसी दूसरे व्यक्ति को आपके नाम पर लेन-देन करने से रोका जा सकता है. ssa.gov पर जाकर, खाता बनाएं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5795888542747325738
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5044059
false
false