'Google समाचार' पर आपको दिखाई देने वाली खबरें बेहतर बनाना

आप चाहें तो ऐसे बदलाव कर सकते हैं कि आपको 'Google समाचार' पर अपनी पसंद की खबरें ज़्यादा दिखाई दें. साथ ही, जो खबरें आपके काम की नहीं हैं वे कम दिखाई दें. मनमुताबिक बनाने की सुविधा से आप अपनी पसंद की खबरें, आसानी और तेज़ी से देख सकते हैं.

आप 'Google समाचार' का इस्तेमाल करके उसे यह सिखा सकते हैं कि आप क्या पढ़ना चाहते हैं. ज़्यादा इस्तेमाल करने से “आपके लिए” सेक्शन बेहतर होता जाता है. आप अपनी पसंद के बारे में 'Google समाचार' को सीधे तौर पर भी बता सकते हैं.

ध्यान दें: यह सुविधा सिर्फ़ तब उपलब्ध होती है, जब आपने Google खाते में साइन इन किया हो.

 

ऐसी खबरें ज़्यादा देखना जो आपको पसंद हैं

खबर के मुताबिक

  1. अपनी पसंद की खबर के नीचे, ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें.
  2. ऐसी खबरें ज़्यादा देखने के लिए, ऐसी खबरें ज़्यादा देखें इसके जैसे ज़्यादा पर टैप करें.

पसंद के मुताबिक

  1. अपनी पसंद का कोई विषय, जगह या प्रकाशन खोजें. नीचे दिए गए विकल्पों में से एक चुनें:
    • सबसे ऊपर, खोजें खोजें पर टैप करें. अपनी पसंद बताएं या सूची में शामिल किसी पसंद पर टैप करें.
    • सबसे नीचे, अखबार स्टैंड अखबार स्टैंड उसके बाद लोकप्रिय टैप करें. नीचे स्क्रोल करें और सूची में शामिल किसी पसंद पर टैप करें.
  2. फ़ॉलो करें फ़ॉलो कर रहे हैं पर टैप करें.

ऐसी खबरें कम देखना जो आपको पसंद नहीं हैं

  1. आपको जो खबर पसंद नहीं है उसके नीचे, ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें.
  2. ऐसी खबरें कम देखने के लिए, ऐसी खबरें कम देखें इसके जैसे कम पर टैप करें.
  3. उस स्रोत की कोई और खबर नहीं देखने के लिए, सभी छिपाएं यह स्रोत छिपाएं पर टैप करें.

अपनी पसंद बदलना

किसी पसंद को फ़ॉलो करना बंद करने के लिए, उसे खोलें और फ़ॉलो कर रहे हैं फ़ॉलो करना बंद करें पर टैप करें. या सबसे नीचे, फ़ॉलो कर रहे हैं फ़ॉलो कर रहे हैं उसके बादसभी देखें और प्रबंधित करें उसके बाद ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद फ़ॉलो करना बंद करें फ़ॉलो करना बंद करें पर टैप करें.

समायोजित करें कि पिछली गतिविधि के आधार पर क्या दिखाना है

आप मेरी गतिविधि में अपने Google खाते पर सेव की हुई अपनी खोजों और अन्य गतिविधि को देख सकते हैं. Google समाचार उन गतिविधियों में से कुछ के आधार पर मनमुताबिक बना सकता है.

अपने खाते पर गतिविधि देखने और नियंत्रित करने के बारे में और जानें.

'Google समाचार' पर अपनी मनचाही खबरें पाना

'Google समाचार' में आपको अलग-अलग तरह का कवरेज मिल सकता है, जिसमें ये शामिल हैं:

  • सभी पाठकों के लिए एक जैसे कवरेज वाले विषय
  • आपकी सेटिंग और गतिविधि के हिसाब से चुनी गई खबरें

'Google समाचार' पर अपनी मनचाही खबरें पाने का तरीका जानें.

मिलते-जुलते लेख

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3333222546731458089
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false