Google News में खबरें किस तरह चुनी जाती हैं

अहम जानकारी:

  • अगर आपने Google खाते में साइन इन किया हुआ है, तो आपके लिए कुछ सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
  • अगर आपने कोई ऐसी खबर शेयर की है जिसके लिए पैसे चुकाने पड़ेंगे, तो दूसरे लोग उस खबर को बिना पैसे चुकाए ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे.

कंप्यूटर के एल्गोरिदम की मदद से, यह तय किया जाता है कि Google News में क्या दिखाया जाए. एल्गोरिदम की मदद से तय किया जाता है कि आपको कौनसी खबरें, इमेज, और वीडियो दिखेंगे और उनका क्रम क्या होगा. कुछ मामलों में, पब्लिशर जैसे लोग और Google News की टीमें खबरें चुनती हैं. 

Google News कुछ कॉन्टेंट आपके हिसाब से दिखाता है. आपके हिसाब से कॉन्टेंट दिखाने की सुविधा से, Google News को आपकी पसंद की खबरें तुरंत और आसानी से दिखाने में मदद मिलती है.

कंप्यूटर से चुनी गई खबरें

आपकी भाषा और इलाके के हिसाब से, एल्गोरिदम इन सेक्शन के लिए विषय चुनते हैं:

  • फ़ुल कवरेज पूरी खबर
  • Newsstand में मौजूद अलग-अलग स्रोत
  • खोज के नतीजे
  • आपके विषय
  • स्थानीय खबरें
  • सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली खबरों के बारे में सूचनाएं
  • मुख्य समाचार में शामिल खबरें, जो इस तरह दिखती हैं:
    • आपके ऐप्लिकेशन में: ये खबरें मुख्य समाचारमुख्य समाचार या 'आपके लिए सुर्खियां' सेक्शन में “मुख्य समाचार” के तहत दिखती हैं.
    • डेस्कटॉप से Google News की साइट खोलने पर: ये खबरें 'आपके लिए सुर्खियां' सेक्शन में “खास खबरें” के तहत दिखती हैं.
    • मोबाइल पर Google News की साइट खोलने पर: ये खबरें 'खास खबरें' सेक्शन मुख्य समाचार में “मुख्य समाचार” के तहत दिखती हैं.

इन सेक्शन में, भाषा और इलाके के लिए समान सेटिंग चुनने वाले लोगों को एक जैसे विषयों पर खबरें दिखती हैं.

आपकी पसंद की खबरें

एल्गोरिदम की मदद से इन चीज़ों के आधार पर आपकी पसंद की खबरें दिखाई जाती हैं:

  • Google News की सेटिंग: आपकी दिलचस्पी और स्रोत.
  • Google पर की गई पिछली गतिविधि: Google Search और YouTube पर की गई आपकी गतिविधि.

इन सेक्शन के लिए, एल्गोरिदम की मदद से आपकी पसंद की खबरें दिखाई जाती हैं:

  • आपके लिए आपके लिए
  • फ़ॉलो किया जा रहा है फ़ॉलो कर रहे हैं की सूची में शामिल विषय, स्रोत, और जगहें
  • आपके लिए सुर्खियां में शामिल "आपके लिए चुनी गई खबरें"
  • आपके विषय
  • स्थानीय खबरें
  • सूचनाएं

इन सेक्शन में, लोगों को अलग-अलग विषयों की खबरें मिलती हैं. सेटिंग बदलने और पिछली गतिविधि ढूंढने का तरीका जानें.

News शोकेस

अहम जानकारी: यह सुविधा कुछ भाषाओं और देशों में उपलब्ध है.

जब आप 'Google News' पर खबरें पढ़ते हैं, तो आपको News शोकेस से कॉन्टेंट मिल सकता है. शोकेस पैनल में मौजूद खबरें पब्लिशर चुनते हैं, ताकि आपको ज़्यादा अच्छी तरह से जानकारी मिल सके. आप इन खबरों को, आपके लिए आपके लिए सेक्शन में देख सकते हैं. ये खबरें उन पब्लिशर से आ सकती हैं जिन्हें आप फ़ॉलो नहीं करते.  News शोकेस सुविधा बारे में ज़्यादा जानें.

  • सुझाए गए पब्लिशर को फ़ॉलो करने के लिए: फ़ॉलो करें फ़ॉलो कर रहे हैं पर क्लिक या टैप करें.
  • पब्लिशर को अनफ़ॉलो करने के लिए: फ़ॉलो करें फ़ॉलो कर रहे हैं पर क्लिक या टैप करें.आप, फ़ॉलो कर रहे हैं फ़ॉलो कर रहे हैं टैब पर भी जा सकते हैं और प्रबंधित करें पर क्लिक या टैप कर सकते हैं.
अहम जानकारी: प्रकाशक अपने प्रकाशनों में खबरें चुन सकते हैं.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18030220930509391512
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false