Google News से जुड़ी सूचनाएं मैनेज करना

आप चुन सकते हैं कि Google News से मिलने वाली सूचनाएं कितनी और किस तरह की हों. Google News ऐप्लिकेशन में, आप अपनी सूचनाएं प्रबंधित कर सकते हैं.

अपनी सूचनाएं देखना

  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर, Google News ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें.
  3. सूचनाएं और शेयर की गई खबरें पर टैप करें.

सूचनाओं से जुड़ी सेटिंग में बदलाव करना

  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर, Google News ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें.
  3. News की सेटिंग  पर टैप करें.
  4. “अलर्ट” में जाकर, सूचनाएं पर टैप करें.
    • सूचनाएं पाने के लिए, सूचनाएं पाएं सुविधा चालू करें.
    • आपको कोई सूचना न मिले, इसके लिए सूचनाएं पाएं सुविधा बंद करें.
  5. मिलने वाली सूचनाओं की संख्या कंट्रोल करने के लिए, “सूचनाओं की संख्या” में जाकर, “कम” या “ज़्यादा” के बीच की किसी संख्या पर टैप करें.
    • आपको किस तरह की सूचनाएं मिलें, यह चुनने के लिए हर तरह की सूचना के आगे, सूचनाएं पाने की सुविधा चालू या बंद करें.

रोज़ की खबरों की जानकारी वाले ईमेल और सूचनाओं को अपडेट करना

  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर, Google News ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें.
  3. News की सेटिंग  पर टैप करें.
  4. रोज़ की खबरें पाने के लिए, “अलर्ट” सेक्शन में जाकर, रोज़ की खबरों की जानकारी वाले ईमेल पाने की सुविधा चालू करें. 

सलाह: रोज़ की खबरों की जानकारी वाले ईमेल और सूचनाएं पाने के लिए, आपको Google खाते में साइन इन करना होगा. 

Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
32563241342717636
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false