अपना Google News विजेट जोड़ना और उसे पसंद के हिसाब से बनाना

अपनी होम स्क्रीन पर Google News ऐप्लिकेशन विजेट की मदद से ताज़ा खबरें पाएं.

Google News ऐप्लिकेशन विजेट जोड़ना

अहम जानकारी: यह सुविधा iPhone पर iOS 14 और उसके बाद के वर्शन और iPad पर iPadOS 14 और उसके बाद के वर्शन पर उपलब्ध है. अगर आपने हाल ही में Google News ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया है, तो हो सकता है कि आपको ऐप्लिकेशन खोलना पड़े. ऐसा आपको Google News ऐप्लिकेशन के विजेट गैलरी में दिखने से पहले करना पड़ेगा.

अपने iPhone या iPad पर Google News Briefing का विजेट जोड़ने के लिए:

  1. होम स्क्रीन को दबाकर रखें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, जोड़ें पर टैप करें.
  3. Google News ऐप्लिकेशन खोजें और उस पर टैप करें.
  4. विजेट का साइज़ चुनने के लिए, दाईं या बाईं ओर स्वाइप करें.
  5. विजेट जोड़ें पर टैप करें.
  6. विजेट को अपनी होम स्क्रीन पर ले जाएं.
  7. सबसे ऊपर दाईं ओर, हो गया पर टैप करें.

सलाह: अपने iPad पर Google News Briefing का विजेट जोड़ने के लिए, Today View पर जाएं. अपनी होम स्क्रीन पर, दाईं ओर स्वाइप करें.

iPhone और iPad Android
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15523725660775678928
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false