Google Ads Editor में प्रॉडक्ट के ग्रुप और लिस्टिंग ग्रुप के बारे में जानकारी

इस लेख में, Google Ads Editor में प्रॉडक्ट के ग्रुप और लिस्टिंग ग्रुप जोड़ने और उनमें बदलाव करने का तरीका बताया गया है.

निर्देश

सब-डिवीज़न बनाना

  1. प्रॉडक्ट के ग्रुप टैब पर जाकर, वह प्रॉडक्ट ग्रुप या लिस्टिंग ग्रुप चुनें जिसे सब-डिवीज़न में बांटना है.
  2. प्रॉडक्ट के ग्रुप में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  3. दिखाई देने वाली विंडो में, प्रॉडक्ट को सब-डिवीज़न में बांटें पर क्लिक करें और प्रॉडक्ट एट्रिब्यूट को चुनकर, प्रॉडक्ट का नया ग्रुप तय करें. डिफ़ॉल्ट रूप से, बांटे गए सब-डिवीज़न में सिर्फ़ एक आइटम ऐसा होगा, जिसमें “बाकी सब कुछ” होगा.
    • उदाहरण: हो सकता है कि आप “सभी प्रॉडक्ट” को “कैटगरी” के आधार पर सब-डिवीज़न में बांटना चाहें. इसका मतलब है कि "सभी प्रॉडक्ट" प्रॉडक्ट के ग्रुप को, आपकी चुनी गई कैटगरी के आधार पर सब-डिवीज़न में बांटा जाएगा.
    • अगर आप अपने प्रॉडक्ट के ग्रुप को तय करने के लिए, एक से ज़्यादा एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो अलग-अलग ग्रुप बनाने का काम अभी पूरा करें. इसके बाद, ऊपर दिए गए कदमों को दोहराएं.
    • ध्यान दें: अगर प्रॉडक्ट ग्रुप को पहले से ही सब-डिवीज़न में बांटा गया है, तो नया ग्रुप बनाने पर उसके सभी मौजूदा सब-डिवीज़न मिट जाएंगे.
  4. ज़्यादा आइटम जोड़ने के लिए, हाल ही में बनाए गए सब-डिवीज़न चुनें और जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. आपने अभी जो आइटम बनाया है उसे चुनें और दाईं ओर दिए गए पैनल में उसकी वैल्यू बदलें.
    • उदाहरण: अगर आप जूते बेचते हैं और "कैटगरी" के हिसाब से सब-डिवीज़न बनाते हैं, तो हो सकता है कि आपको "सैंडल," "ड्रेस वाले जूते", और "बूट" कैटगरी दिखें.
  6. अगर इस तरह के सब-डिवीज़न और कैंपेन के लिए इसकी अनुमति है, तो उन सब-डिवीज़न के लिए नीचे दिए गए फ़ील्ड में भी बदलाव किया जा सकता है:
    • टाइप (बिड करने लायक या बिड करने लायक नहीं)
    • स्थिति (चालू या बंद)
    • ज़्यादा से ज़्यादा सीपीसी (सिर्फ़ शॉपिंग कैंपेन के लिए)
    • यूआरएल के विकल्प (सिर्फ़ शॉपिंग कैंपेन के लिए)
  7. प्रॉडक्ट के ग्रुप में बदलाव की विंडो को बंद करने के लिए, बंद करें पर क्लिक करें.

आपके पास किसी मौजूदा सब-डिवीज़न में बदलाव करने या उसे हटाने का विकल्प भी होता है.

सब-डिवीज़न में बदलाव करना

  1. प्रॉडक्ट के ग्रुप टैब पर जाएं और वह प्रॉडक्ट ग्रुप या लिस्टिंग ग्रुप चुनें जिसमें बदलाव करना है या जिसे हटाना है.
  2. प्रॉडक्ट के ग्रुप में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  3. दिखने वाली विंडो में, सब-डिवीज़न में बदलाव करने के लिए उस पर क्लिक करें.
  4. दाईं ओर मौजूद पैनल में, इन एट्रिब्यूट में बदलाव किया जा सकता है:
    • प्रॉडक्ट के सब-डिवीज़न.
      • उदाहरण: अगर आप जूते बेचते हैं और "कैटगरी" के हिसाब से सब-डिवीज़न को चुनते हैं, तो हो सकता है कि आप सब-डिवीज़न कैटगरी को "सैंडल" से बदलकर "ड्रेस वाले जूते" करना चाहें.
    • टाइप (बिड करने लायक या बिड करने लायक नहीं)
    • स्थिति (चालू या बंद)
    • ज़्यादा से ज़्यादा सीपीसी (सिर्फ़ शॉपिंग कैंपेन के लिए)
    • यूआरएल के विकल्प (सिर्फ़ शॉपिंग कैंपेन के लिए)
  5. प्रॉडक्ट के ग्रुप में बदलाव की विंडो को बंद करने के लिए, बंद करें पर क्लिक करें.

सब-डिवीज़न को हटाना

  1. प्रॉडक्ट के ग्रुप टैब पर जाएं और जिस प्रॉडक्ट के ग्रुप या लिस्टिंग ग्रुप को हटाना है उसे चुनें.
  2. प्रॉडक्ट के ग्रुप में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  3. हटाएं पर क्लिक करें. अगर प्रॉडक्ट ग्रुप के अंदर दूसरे सब-डिवीज़न शामिल हैं, तो उन्हें भी हटा दिया जाएगा.
  4. प्रॉडक्ट के ग्रुप में बदलाव की विंडो को बंद करने के लिए, बंद करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें:

  • प्रॉडक्ट के ग्रुप में बदलाव करने वाली विंडो के सबसे ऊपर मौजूद खोज बार का इस्तेमाल करके, सब-डिवीज़न में खोज की जा सकती है
  • फ़िलहाल, Editor पर कलेक्शन की सुविधा उपलब्ध नहीं है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9173880401975109136
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false