पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा के बारे में जानकारी

पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा, Google Ads की पेमेंट सेटिंग है. इस सेटिंग का इस्तेमाल करने पर, विज्ञापन दिखाने में आने वाली लागतों के लिए पैसे पहले जमा करने होते हैं. इसके बाद, हमारा सिस्टम विज्ञापन दिखाने पर आए खर्च के लिए, आपके पेमेंट करने के मुख्य तरीके से अपने-आप शुल्क ले लेता है.

इस सुविधा का इस्तेमाल करने पर, विज्ञापन दिखाने में आने वाली लागतों के लिए आपसे शुल्क महीने के पहले दिन या आपका खर्च पेमेंट थ्रेशोल्ड तक पहुंचने पर लिया जाएगा.

अपने खाते की पेमेंट सेटिंग बदलने के लिए बिलिंग सेटिंग पर जाएं. यहां से अपने-आप पेमेंट होने की सुविधा और मैन्युअल पेमेंट पर स्विच किया जा सकता है. अपने-आप पेमेंट होने की सुविधा से मैन्युअल पेमेंट पर स्विच करने का विकल्प सिर्फ़ उन देशों में मिलता है जहां मैन्युअल पेमेंट का विकल्प उपलब्ध है. अगर फ़िलहाल मैन्युअल पेमेंट के विकल्प का इस्तेमाल किया जा रहा है और अब यह आपके देश में उपलब्ध नहीं है, तो 'पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा' पर स्विच किया जा सकता है, लेकिन वापस मैन्युअल पेमेंट पर स्विच नहीं किया जा सकता. मैन्युअल पेमेंट के विकल्प उपलब्ध होने के बारे में ज़्यादा जानें

पेमेंट सेटिंग बदलने के लिए:

  1. अपने Google Ads खाते में, बिलिंग आइकॉन बिलिंग का आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, सेटिंग चुनें.
  2. “पेमेंट का तरीका” सेक्शन खोलें. इसके बाद, आपके लिए उपलब्ध अन्य विकल्प देखने के लिए, “पेमेंट के दूसरे तरीके” पर क्लिक करें.
  3. मैन्युअल तरीके पर स्विच करें पर क्लिक करें. इसके बाद, बदलाव की पुष्टि करने के लिए पॉप-अप विंडो में दिया गया तरीका अपनाएं.

अगर आपके पास एक से ज़्यादा Google Ads खाते हैं, तो हो सकता है कि यह सुविधा आपके सभी खातों में उपलब्ध न हो.

पेमेंट थ्रेशोल्ड

जब आपके विज्ञापन की लागत एक तय रकम, यानी पेमेंट थ्रेशोल्ड तक पहुंच जाती है, तब उन लागतों के लिए आपके पेमेंट के तरीके से अपने-आप शुल्क ले लिया जाएगा. खाते का पेमेंट थ्रेशोल्ड देखने के लिए, "बिलिंग की खास जानकारी" पेज पर जाएं. अगर आपके विज्ञापन से जुड़ी लागतें, महीने का बिलिंग साइकल खत्म होने से पहले इस रकम तक पहुंच जाती हैं, तो पेमेंट थ्रेशोल्ड अपने-आप बढ़ जाएगा.

थ्रेशोल्ड और पहले महीने के पेमेंट की सीमाएं

  • जब आपके खाते की लागतें महीना खत्म होने से पहले ही थ्रेशोल्ड तक पहुंच जाती हैं, तब आपका पेमेंट थ्रेशोल्ड बढ़ा दिया जाता है. आपके खाते के फ़ाइनल थ्रेशोल्ड तक पहुंचने तक ऐसा कई बार हो सकता है. थ्रेशोल्ड की रकम आपके खाते, देश, और मुद्रा के हिसाब से तय होती है. Google, थ्रेशोल्ड की रकम को अपडेट यानी कम या ज़्यादा भी कर सकता है. ऐसा खाते की लागतों के बजाय अन्य वजहों से किया जाता है.
  • अगर आपके खाते में लागत तेज़ी से बढ़ती है, तो बिल की रकम, थ्रेशोल्ड से थोड़ी ज़्यादा हो सकती है. अगर किसी महीने में आपके खाते की लागत बार-बार आपकी बिलिंग सीमा तक पहुंच जाती है, तो आपसे उस दौरान कई बार शुल्क लिया जा सकता है.
  • पेमेंट थ्रेशोल्ड बढ़ने पर आपको न तो ईमेल भेजा जाएगा और न ही कोई सूचना दी जाएगी. हालांकि, किसी भी समय "बिलिंग की खास जानकारी" पेज पर जाकर मौजूदा थ्रेशोल्ड देखा जा सकता है. मौजूदा थ्रेशोल्ड देखने के लिए टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें और "बिलिंग" सेक्शन में जाकर, खास जानकारी चुनें. थ्रेशोल्ड की रकम, “अपने-आप होने वाला अगला पेमेंट” कार्ड में दिखेगी.

हर महीने लिए जाने वाले शुल्क की फ़्रीक्वेंसी के आधार पर, कुछ ग्राहकों के पास अपने पेमेंट थ्रेशोल्ड को ज़्यादा से ज़्यादा रकम की सीमा तक बढ़ाने का विकल्प हो सकता है. यह वह सीमा होती है जो अपने-आप ज़्यादा रकम पर सेट हो जाती है. इस सेटिंग से उन उपयोगकर्ताओं को मदद मिलेगी जिन्हें हर महीने कई बार शुल्क देना पड़ता है. इसके लागू होने के बाद, उन्हें बार-बार शुल्क नहीं देना पड़ेगा और वे कम बार में ज़्यादा शुल्क चुका पाएंगे.

आपके खाते में यह विकल्प चालू है या नहीं, यह देखने और अपने थ्रेशोल्ड में बदलाव करने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. अपने Google Ads खाते में, बिलिंग आइकॉन बिलिंग का आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, सेटिंग चुनें.
  2. "पेमेंट का तरीका" सेक्शन खोलें. इसके बाद थ्रेशोल्ड में बदलाव करें लिंक पर क्लिक करके, थ्रेशोल्ड के लिए सुझाई गई रकम देखें और उसकी सीमा अपडेट करें.
  3. पेमेंट थ्रेशोल्ड को सुझाई गई रकम पर सेट करने के लिए, सुझाई गई रकम इस्तेमाल करें पर क्लिक करें. इसके बाद, सेव करें पर क्लिक करें.
  4. पेमेंट थ्रेशोल्ड के लिए कोई दूसरी रकम भी सेट की जा सकती है. हालांकि, यह रकम सुझाई गई वैल्यू से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए. इसके लिए, सेव करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: अमेरिका में कुछ ग्राहकों को नवंबर 2022 से, थ्रेशोल्ड अपने-आप बढ़ा हुआ दिख सकता है. इससे उन्हें हर महीने कम शुल्क देना होगा.

ग्राहक इस सुविधा और आने वाले समय में थ्रेशोल्ड की अपने-आप बढ़ने वाली सीमा से ऑप्ट आउट कर सकते हैं.

थ्रेशोल्ड बढ़ने के इस एक्सपेरिमेंट से ऑप्ट आउट करने के लिए:

  1. ​अपने Google Ads खाते में, बिलिंग आइकॉन बिलिंग का आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, सेटिंग चुनें.
  2. "पेमेंट का तरीका" सेक्शन खोलें. इसके बाद, थ्रेशोल्ड में बदलाव करें लिंक पर क्लिक करें और थ्रेशोल्ड की सीमा अपडेट करें.
  3. अपने थ्रेशोल्ड के लिए कोई अलग रकम चुनें या आने वाले समय में "थ्रेशोल्ड के अपने-आप बढ़ने से ऑप्ट आउट करें" के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9577092603080077758
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false