Gemini Apps में एक्सटेंशन इस्तेमाल करना

Gemini Apps, एक्सटेंशन के ज़रिए Google के अन्य ऐप्लिकेशन और सेवाएँ इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे वे आपके प्रॉम्प्ट के बेहतर जवाब दे पाएँगे. उदाहरण के लिए, Gemini Apps ये काम कर सकते हैं:

  • पसंद के मुताबिक़ यात्रा का प्लान बनाने के लिए, रीयल-टाइम में फ़्लाइट टिकट और होटल की बुकिंग के बारे में जानकारी हासिल करना
  • दूल्हे के सबसे अच्छे दोस्त (बेस्ट मैन) का भाषण लिखने के लिए टेंप्लेट बनाना और इसके मज़ेदार आइडिया पाने के लिए YouTube वीडियो ढूँढना
  • किसी जगह के आधार पर, Google Maps से जानकारी हासिल करना

आपकी अनुमति मिलने पर Gemini के कुछ एक्सटेंशन, Google की अन्य सेवाओं पर मौजूद आपकी निजी जानकारी और कॉन्टेंट को ऐक्सेस कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, Gemini के एक्सटेंशन की मदद से आपके पास ये काम करने की सुविधा होती है:

  • Google Workspace से कनेक्ट करके, सीधे Gemini Apps में ही Gmail, Docs, और Drive जैसे ऐप्लिकेशन और सेवाओं में मौजूद अपने कॉन्टेंट की जानकारी पाना और उससे जुड़े सवालों के जवाब तुरंत हासिल करना
  • YouTube Music से कनेक्ट करके, YouTube Music की प्लेलिस्ट ऐक्सेस करना और संगीत चलाना

What you need

Gemini Apps में एक्सटेंशन इस्तेमाल करने के लिए:

  • अपने निजी Google खाते से साइन इन करें. Google Workspace और अन्य एक्सटेंशन, फ़िलहाल ऑफ़िस या स्कूल वाले खातों के लिए उपलब्ध नहीं हैं. Gemini for Google Workspace ऐड-ऑन का इस्तेमाल करने वालों के लिए, एक्सटेंशन जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे.
  • आपको Gemini Apps में की गई गतिविधि का डेटा सेव करने की सेटिंग चालू रखनी होगी. एक्सटेंशन सिर्फ़ तब उपलब्ध होते हैं, जब Gemini Apps में की गई गतिविधि को सेव करने की सेटिंग चालू हो.

एक्सटेंशन का इस्तेमाल करना

अहम जानकारी: ज़्यादातर एक्सटेंशन डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहते हैं. इन्हें एक्सटेंशन सेटिंग में जाकर कभी भी बंद किया जा सकता है.

  1. अपने कंप्यूटर में, gemini.google.com पर जाएँ.
  2. सबसे नीचे मौजूद टेक्स्ट बॉक्स में, अपने सवाल या प्रॉम्प्ट को टाइप करें.
    • आप चाहें, तो Gemini वेब ऐप्लिकेशन आपके प्रॉम्प्ट या सवाल का जवाब देने के लिए किसी ख़ास सेवा या ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकता है. इसके लिए, प्रॉम्प्ट या सवाल के साथ @ टाइप करें और एक्सटेंशन चुनें. अगर यह एक्सटेंशन बंद है, तो चुनने पर चालू हो जाएगा या Gemini वेब ऐप्लिकेशन इसे चालू करने के लिए आपसे अनुमति माँगेगा.
  3. सबमिट करें पर क्लिक करें. अगर कोई एक्सटेंशन उपलब्ध है, तो Gemini वेब ऐप्लिकेशन अपने-आप उसका इस्तेमाल करता है.
  4. अगर ज़रूरी हो, तो Gemini वेब ऐप्लिकेशन को एक्सटेंशन इस्तेमाल करने की अनुमति देने के लिए:
    1. जारी रखें पर क्लिक करें.
    2. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

उदाहरण

  • दिल्ली से कश्मीर जाने के लिए जनवरी की कुछ फ़्लाइटें बताओ. वहाँ बर्फ पड़ने के कितने आसार हैं?
  • मुझे अगले वीकेंड के लिए ऋषिकेश के कुछ होटल बताओ, जो गंगा घाट के आस-पास हों. मेरा हर दिन का बजट ₹1,500 है.  यह भी बताना कि मुझे वहाँ कहाँ-कहाँ घूमना चाहिए.
  • अगर मैं इस शुक्रवार को दोपहर 2 बजे मुंबई से निकलूँ, तो क्या 5 बजे तक पुणे पहुँचा जा सकता है?
  • सफ़ेद कुर्ते से चाय का दाग फटाफट निकालने के लिए कोई वीडियो बताओ
Gemini Apps, Google के एक्सटेंशन इस्तेमाल करके कौन-कौनसे काम नहीं कर सकते

Gemini Apps, अन्य ऐप्लिकेशन और सेवाओं के ज़रिए कुछ चुनिंदा काम करने के लिए Google के एक्सटेंशन इस्तेमाल नहीं कर सकते. जैसे:

  • फ़्लाइट या होटल बुक करना
  • YouTube पर प्लेलिस्ट बनाना
  • Google Maps में किसी जगह के लिए समीक्षा जोड़ना

उपलब्ध एक्सटेंशन ब्राउज़ करना

अहम जानकारी: देश के हिसाब से, अलग-अलग एक्सटेंशन उपलब्ध हो सकते हैं.

  1. On your computer, go to gemini.google.com.
  2. At the bottom, click Settings  इसके बाद Extensions .

एक्सटेंशन को चालू या बंद करना

अहम जानकारी: किसी एक्सटेंशन को चालू करने पर, उससे जुड़ी आपकी गतिविधि के डेटा को Gemini Apps पर की गई गतिविधि के डेटा से मिटाया नहीं जाता. इसके अलावा, अन्य सेवाओं के साथ शेयर किया गया और उनमें सेव किया गया डेटा भी नहीं मिटाया जाता है. इस बारे में ज़्यादा जानें कि एक्सटेंशन के साथ आपके डेटा का कैसे इस्तेमाल किया जाता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, gemini.google.com पर जाएँ.
  2. सबसे नीचे, सेटिंग  इसके बाद एक्सटेंशन पर क्लिक करें.
  3. एक्सटेंशन ढूँढें और फिर उसे बंद या चालू करें.
  4. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

अहम जानकारी: Gemini Apps अपने जवाबों में ग़लत या पुरानी जानकारी दे सकते हैं. जैसे, नया ईमेल होने के बावजूद किसी पुराने ईमेल से जानकारी देना. जवाब सही हैं या नहीं, यह देखने के लिए जवाबों के बाद दिए गए सोर्स पर क्लिक करके उनकी समीक्षा करें.

Google Workspace को कनेक्ट करने पर, Gemini Apps आपके लिए Gmail, Docs, और Drive जैसे ऐप्लिकेशन और सेवाओं की मदद से ख़ास जानकारी हासिल कर सकते हैं. साथ ही, वे इनकी मदद से तुरंत आपको जवाब दे सकते हैं और जानकारी ढूँढ सकते हैं.

Google Workspace को चैट से कनेक्ट करने के लिए:

  1. Google Workspace में इस्तेमाल किए जा रहे मौजूदा खाते से ही साइन इन करें.
  2. Gemini वेब ऐप्लिकेशन को Google Workspace से जानकारी लेने के लिए कहें.
    • सलाह: अपने प्रॉम्प्ट में किसी दस्तावेज़ या ईमेल का यूआरएल न चिपकाएँ. Google Workspace में कॉन्टेंट का रेफ़रंस देने के लिए, उसमें मौजूद कीवर्ड का इस्तेमाल करें. साथ ही, ऐप्लिकेशन, सेवा या कॉन्टेंट टाइप के बारे में भी बताएँ.
  3. Google Workspace कनेक्ट न होने पर, आपको इसे कनेक्ट करने का विकल्प मिलेगा.
  4. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

अहम जानकारी: एक्सटेंशन सेटिंग में जाकर Google Workspace का एक्सटेंशन भी चालू या बंद किया जा सकता है.

उदाहरण
  • पिछले हफ़्ते आए ईमेल की ख़ास-ख़ास बातें बताओ
एक्सटेंशन सेटिंग में जाकर, Google Workspace के ऐप्लिकेशन और सेवाएँ कनेक्ट करना
  1. अपने कंप्यूटर में, gemini.google.com पर जाएँ.
  2. Google Workspace में इस्तेमाल किए जा रहे मौजूदा खाते से ही साइन इन करें.
  3. सबसे नीचे, सेटिंग  इसके बाद एक्सटेंशन पर क्लिक करें.
  4. Google Workspace को चालू करें.
  5. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
मेरे पास Google Workspace को कनेक्ट करने का विकल्प क्यों नहीं है

एक्सटेंशन सिर्फ़ निजी Google खाते के लिए उपलब्ध हैं. स्कूल, कारोबार या अन्य संगठनों के Google Workspace खाते से साइन इन करने पर, Google Workspace को Bard के साथ कनेक्ट नहीं किया जा सकता.

मुमकिन है कि Gmail की ज़रूरी सेटिंग बंद हों. Google Workspace के साथ Gemini Apps कनेक्ट करने के लिए, Gmail में “स्मार्ट सुविधाएँ और उन्हें मनमुताबिक़ बनाने की सेटिंग” ज़रूर चालू होनी चाहिए. इन्हें चालू करने के बाद, Gemini ऐप्लिकेशन को फिर से लोड करके Google Workspace के साथ कनेक्ट करें.

स्मार्ट सुविधाएँ और उन्हें मनमुताबिक़ बनाने की सेटिंग बदलने का तरीक़ा जानें.

अपने प्रॉम्प्ट में @ के साथ Gmail, Google Docs या Google Drive टाइप करें. हर नई बातचीत में, अपने Google Workspace प्लैटफ़ॉर्म से कोई भी निजी जानकारी निकालने के लिए, आपको Gemini ऐप्लिकेशन को साफ़ तौर पर बताना होगा. इसके लिए, अपने प्रॉम्प्ट में Gmail या ईमेल, Docs या दस्तावेज़, और Drive या PDF टाइप करें. पहले जवाब के बाद फ़ॉलो अप करने वाले सवालों में ऐसा करने की ज़रूरत नहीं है. उदाहरण के लिए:

  • पहला प्रॉम्प्ट: दून इंटरनैशनल स्कूल से मिले हाल ही के ईमेल की ख़ास जानकारी दो
  • अगला प्रॉम्प्ट: पजामा डे किस दिन मनाया जा रहा है?
Gemini Apps, Google Workspace की मदद से कौन-कौनसे काम नहीं कर सकते

Gemini Apps ये काम नहीं कर सकते:

  • Docs या Gmail में मौजूद अटैचमेंट, टिप्पणियाँ या इमेज ऐक्सेस करना
  • Drive में मौजूद फ़ोल्डर, प्रज़ेंटेशन, स्प्रेडशीट, तस्वीरें, और वीडियो ऐक्सेस करना
    • इसमें ऐसा कॉन्टेंट शामिल है जो किसी दस्तावेज़ या PDF में शामिल नहीं है
  • ईमेल का ड्राफ़्ट बनाना या Gmail से ईमेल मिटाना
  • स्प्रेडशीट, PDF, दस्तावेज़, और प्रज़ेंटेशन बनाना, उनका ड्राफ़्ट बनाना या उन्हें मिटाना
  • Drive में मौजूद कॉन्टेंट मैनेज करना. जैसे, फ़ोल्डर बनाना या कॉन्टेंट को एक से दूसरे फ़ोल्डर में ट्रांसफ़र करना
  • Drive में मौजूद आइटम गिनना या Drive के स्टोरेज की जानकारी देना
  • बड़ी फ़ाइलों को प्रोसेस करना और उनके आधार पर जवाब देना
  • Slides या Sheets के बारे में प्रॉम्प्ट के जवाब देना
  • किसी दस्तावेज़ या PDF में मौजूद इमेज या टिप्पणियों के बारे में प्रॉम्प्ट के जवाब देना

YouTube Music को Gemini Apps के साथ कनेक्ट करें

अहम जानकारी: YouTube Music एक्सटेंशन का इस्तेमाल Google Messages में Gemini के लिए नहीं किया जा सकता. फ़िलहाल, YouTube Music एक्सटेंशन सिर्फ़ अंग्रेज़ी प्रॉम्प्ट के जवाब दे सकता है.

YouTube Music खाते को कनेक्ट करने पर, Gemini Apps को YouTube Music में संगीत खोजने, दिखाने या चलाने के लिए कहा जा सकता है. उदाहरण के लिए, गाने, एल्बम, कलाकार, प्लेलिस्ट या किसी अन्य तरीक़े के मुताबिक़ संगीत खोजा जा सकता है.

YouTube Music को चैट से कनेक्ट करने के लिए:

  1. YouTube Music के लिए इस्तेमाल किए जा रहे मौजूदा खाते से ही साइन इन करें.
  2. Gemini ऐप्लिकेशन को YouTube Music से संगीत खोजने या चलाने के लिए कहें.
  3. YouTube Music कनेक्ट न होने पर, आपको इसे कनेक्ट करने का विकल्प मिलेगा.
  4. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

अहम जानकारी: एक्सटेंशन सेटिंग में जाकर, YouTube Music के एक्सटेंशन को चालू या बंद भी किया जा सकता है.

उदाहरण
  • Show some rock music
  • Turn on White Noise @YouTubeMusic
  • Play music that I like
  • Play rock music radio
  • Show me songs from modern artists keeping classic blues alive

You can also use these prompt formats:

  • Find [song name] by [artist name]
  • Find the album [album title] by [artist name]
  • Find [playlist name] playlist
  • Find [genre] music
  • Search for songs similar to [song name] by [artist name]
  • Find the song that goes [song lyrics]
  • Find the [song name] music video
  • Start a radio based on the song [song name]
  • Search for [artist name] songs
YouTube Music देखने के इतिहास के बारे में जानकारी

YouTube Music एक्सटेंशन का इस्तेमाल करने पर, YouTube Music देखने के आपके इतिहास को आपकी सेटिंग के आधार पर सेव किया जाता है. YouTube Music देखने का अपना इतिहास ऐक्सेस और मैनेज किया जा सकता है. YouTube Music देखने के अपने इतिहास को मैनेज करने का तरीक़ा जानें.

Gemini Apps में एक्सटेंशन कैसे काम करते हैं

  • Gemini Apps, एक्सटेंशन सेटिंग में चुने गए एक्सटेंशन ही इस्तेमाल करते हैं. इनमें वे एक्सटेंशन भी शामिल हैं जिन्हें आपने प्रॉम्प्ट में "@" के साथ टाइप करके चालू किया होगा.
  • Gemini Apps यह देखते हैं कि आपको बेहतर जवाब देने के लिए, कौन-कौनसे एक्सटेंशन मददगार साबित हो सकते हैं. सवाल के हिसाब से मददगार लगने वाला एक्सटेंशन मिलने पर, Gemini ऐप्लिकेशन आपके साथ हुई बातचीत और अन्य ज़रूरी जानकारी को उस एक्सटेंशन के साथ अपने-आप शेयर कर देता है. उदाहरण के लिए, अगर आपने आस-पास मौजूद कॉफ़ी शॉप के बारे में पूछा है और उस समय Google Maps का एक्सटेंशन चालू है, तो Gemini Apps आपकी जगह की जानकारी Google Maps के साथ शेयर करेंगे.
  • Gemini Apps आपकी अनुमति के बिना, अन्य सेवाओं पर मौजूद आपके निजी कॉन्टेंट को ऐक्सेस नहीं करेंगे.
  • Gemini Apps में Google की किसी सेवा का सीधे इस्तेमाल करने पर, वह सेवा आपकी गतिविधि का डेटा सेव कर सकती है. उदाहरण के लिए, Gemini ऐप्लिकेशन में कोई YouTube वीडियो देखने पर, YouTube ये काम कर सकता है:

इस बारे में ज़्यादा जानें कि एक्सटेंशन आपके निजी डेटा का कैसे इस्तेमाल करते हैं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13683853373860448853
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5295044
false
false