Google Drive में पीडीएफ़ फ़ॉर्म भरना


               

क्या आपको अपने कारोबार के लिए Google Workspace की ऐडवांस सुविधाएं चाहिए?

Google Workspace को आज ही आज़माएं!

अपने Android डिवाइस पर, Google Drive में PDF फ़ॉर्म भरे जा सकते हैं.

  1. अपने Android डिवाइस पर, Google Drive ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. उस PDF पर टैप करें जिसे आप भरना चाहते हैं.
  3. सबसे नीचे दाईं ओर, बदलाव करें   उसके बाद फ़ॉर्म भरें पर टैप करें.
    • अगर आपको यह विकल्प दिखाई नहीं देता है, तो आप यह PDF नहीं भर पाएंगे.
  4. PDF फ़ॉर्म में अपनी जानकारी डालें.
  5. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेव करें पर टैप करें.
    • कॉपी के रूप में सेव करने के लिए, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद इस रूप में सेव करें पर क्लिक करें.

 

ध्यान दें: हो सकता है कि आप सभी पीडीएफ़ फ़ॉर्म न भर पाएं. साथ ही, XFA फ़ॉर्म और वैसे दस्तावेज़ भी न भर पाएं जिन्हें फ़ॉर्म की तरह दिखाने के लिए मैन्युअल तरीके से फ़ॉर्मैट किया जाता है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3009338336744941662
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99950
false
false