Box, Dropbox या Egnyte के साथ Google Docs, Sheets, और Slides का इस्तेमाल करना

आप Google डिस्क या दूसरे 'क्लाउड में जगह उपलब्ध कराने वाले' जैसे कि, Box, Dropbox या Egnyte के साथ Google दस्तावेज़, पत्रक, और स्लाइड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

जगह उपलब्ध कराने वाली क्लाउड सेवा के तौर पर Box, Dropbox या Egnyte का इस्तेमाल करने के लिए:

  • आपके पास Google और Box, Dropbox या Egnyte का एक खाता होना चाहिए.
  • आपको Google और जगह उपलब्ध कराने वाली क्लाउड सेवा के साथ एक ही ईमेल पते का इस्तेमाल करना होगा.
  • Box, Dropbox या Egnyte में अपनी Google फ़ाइलों को बनाने, उनमें बदलाव करने, और उन्हें स्टोर करने का तरीका जानें.

ध्यान दें: अगर आपके पास एक सशुल्क Box, Dropbox या Egnyte खाता है, तो यह सुविधा सिर्फ़ तभी काम करती है जब आपके पास काम करने की जगह या स्कूल के लिए कोई G Suite खाता हो.

काम करने की जगह या स्कूल में Box, Dropbox या Egnyte का इस्तेमाल करना

  • आपके काम करने की जगह या स्कूल के एडमिन के पास Google और Box, Dropbox या Egnyte में खाता होना चाहिए.
  • आपका एडमिन यह तय करता है कि आप स्टोरेज उपलब्ध कराने वाली तीसरे पक्ष की सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं. अगर आप अपनी पसंदीदा सेवा का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, तो अपने एडमिन से संपर्क करें.
  • आपका एडमिन यह तय करता है कि आप अपने ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते से, Google Drive का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं. Google Drive का ऐक्सेस पाने के लिए, अपने एडमिन से संपर्क करें.
  • स्टोरेज उपलब्ध कराने वाली दूसरी क्लाउड सेवाओं में सेव किए गए Google के दस्तावेज़, स्प्रेडशीट, और प्रज़ेंटेशन, उनकी सेवा की शर्तों के तहत आते हैं.
  • फ़ाइल ऐक्सेस करने के कंट्रोल, उन्हें मिटाने, और एक्सपोर्ट करने जैसी फ़ाइल प्रबंधन सुविधाएं सिर्फ़ जगह उपलब्ध कराने वाली क्लाउड सेवा की तरफ़ से उपलब्ध हैं. Google Drive फ़ाइल प्रबंधन कंट्रोल जिसमें ऐक्सेस कंट्रोल, डेटा लोकेशन से जुड़ी शर्तें, डेटा लीक होने की रोकथाम (डीएलपी), Vault के रखरखाव से जुड़ी नीतियां, और Drive एपीआई ऐक्सेस शामिल हैं, स्टोरेज उपलब्ध कराने वाली अन्य क्लाउड सर्विस में मौजूद Google दस्तावेज़, स्प्रेडशीट, और प्रस्तुतीकरण के लिए उपलब्ध नहीं हैं.
  • Box, Dropbox या Egnyte के साथ Google Docs, Sheets, और Slides को इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

अपनी 'डिस्क' की फ़ाइलों को जगह उपलब्ध कराने वाली अन्य क्लाउड सेवा में माइग्रेट करें

आप Google Drive की अपनी फ़ाइलों को स्टोरेज उपलब्ध कराने वाली अन्य क्लाउड सेवा पर ले जा सकते हैं, जैसे कि Box, Dropbox, और Egnyte. आप Google Docs, Sheets, और Slides की मदद से अपनी माइग्रेट की गई फ़ाइलों में अब भी बदलाव कर सकते हैं.

Box, Dropbox या Egnyte में फ़ाइलों को माइग्रेट करने का तरीका जानें.

अहम जानकारी: आप फ़ाइल से काम नहीं करने वाली सामग्री को माइग्रेट नहीं कर सकते. अगर आप मूल फ़ाइल को मिटा देते हैं, तो हो सकता है कि आप माइग्रेट की गई फ़ाइल से काम न करने वाली सामग्री को वापस न ला पाएं.

जगह उपलब्ध कराने वाली अन्य क्लाउड सेवाओं में ऐसी सुविधाएं हैं जो काम नहीं करती

Google Workspace के लिए Box, Dropbox, और Egnyte जैसी क्लाउड स्टोरेज उपलब्ध कराने वाली अन्य सेवाओं में Google Docs, Sheets, और Slides से जुड़ी ज़्यादातर सुविधाएं ऐसी हैं जिन्हें उपयोगकर्ता पसंद करते हैं. 'वर्शन इतिहास' जैसी कुछ सुविधाएं फ़िलहाल काम नहीं करतीं. अगर इसे 30 दिनों के अंदर न खोला जाए, तो डेटा मिटाने की हमारी नीति के तहत इसे हटा दिया जाता है. Google Workspace की सेवा की शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें

ये सुविधाएं काम नहीं करतीं:

  • Google Forms
  • Google Sites
  • Google Docs, Sheets, और Slides जैसे Android और iOS ऐप्लिकेशन पर मोबाइल से बदलाव करने की सुविधा
  • अन्य Google दस्तावेज़, शीट या स्लाइड से लिंक की गई कॉन्टेंट को शामिल करने की सुविधा
  • Sheets डेटा के कनेक्टर और मैक्रो
  • Sheets का इंपोर्ट रेंज फ़ंक्शन: IMPORTRANGE
  • Sheets की सुरक्षित की गई रेंज, जिनमें सूची में शामिल उपयोगकर्ता ही बदलाव कर सकते हैं
  • Google Drive की सामग्री, जैसे कि ड्रॉइंग, इमेज, वीडियो, और ऑडियो
  • Docs, Sheets, Slides APIs, और Apps Script
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17536429463329381504
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99950
false
false