Google Drive ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना


               

क्या आपको अपने कारोबार के लिए Google Workspace की ऐडवांस सुविधाएं चाहिए?

Google Workspace को आज ही आज़माएं!

Google Drive में इमेज और वीडियो में बदलाव करने, दस्तावेज़ों को फ़ैक्स करने और उनमें हस्ताक्षर करने, फ़्लो चार्ट बनाने वगैरह के लिए Google Workspace Marketplace से ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें. 

Google Workspace Marketplace से ऐप्लिकेशन जोड़ने का तरीका जानें

Google Workspace Marketplace से, Google Drive के ऐप्लिकेशन जोड़ने के बाद, उनका इस्तेमाल 'वेब पर Google Drive' के साथ किया जा सकता है. ये ऐप्लिकेशन, साथ काम करने वाले ब्राउज़र पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं.

ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करना और उन्हें मैनेज करना

फ़ाइलें बनाना
  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
  2. बाईं ओर, नया पर क्लिक करें.
  3. कोई ऐप्लिकेशन चुनें.
  4. अपनी फ़ाइल सेव करने के बाद, उसे "मेरी ड्राइव" में देखा जा सकता है.

ध्यान दें: सभी Google Drive ऐप्लिकेशन, Drive में फ़ाइलें नहीं बना सकेंगे.

फ़ाइलें खोलना
  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
  2. किसी फ़ाइल पर राइट क्लिक करें.
  3. अपने कर्सर को "इससे खोलें" पर ले जाएं
  4. कोई ऐप्लिकेशन चुनें.

कुछ खास तरह की फ़ाइलें खोलने के लिए, किसी ऐप्लिकेशन को डिफ़ॉल्ट ऐप्लिकेशन बनाया जा सकता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
  2. सेटिंग सेटिंग उसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. ऐप्लिकेशन मैनेज करें पर क्लिक करें.
  4. वह ऐप्लिकेशन ढूंढें जिसका इस्तेमाल करना है.
  5. ऐप्लिकेशन के आगे, "डिफ़ॉल्ट रूप से इस्तेमाल करें" के बाईं ओर मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
फ़ाइलें सेव करना

इन गतिविधियों से, Google Drive ऐप्लिकेशन की आपकी फ़ाइलें अपने-आप सेव हो जाती हैं:

  • किसी फ़ाइल में बदलाव करना.
  • "Google Drive में एक्सपोर्ट करें" चुनना.
  • "कॉपी सेव करें" चुनना.
  • "Drive पर भेजें" चुनना.

Google Drive ऐप्लिकेशन के लिए सहायता

Google Drive ऐप्लिकेशन के लिए सहायता पाएं

Google Drive के कई ऐप्लिकेशन को ऐसी कंपनियों ने बनाया है जिन पर उनकी इस्तेमाल की शर्तें और निजता नीतियां लागू होती हैं. ऐप्लिकेशन बनाने वाली कंपनी से संपर्क करने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
  2. सेटिंग सेटिंग उसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. ऐप्लिकेशन मैनेज करें पर क्लिक करें.
  4. ऐप्लिकेशन के बगल में मौजूद, विकल्पों पर क्लिक करें.
  5. प्रॉडक्ट पेज देखें पर क्लिक करें. आपको Google Workspace Marketplace पेज पर संपर्क जानकारी मिलेगी.
Google Drive ऐप्लिकेशन हटाना

Google Drive ऐप्लिकेशन से फ़ाइलें खोलने पर, कुछ ऐप्लिकेशन आपकी Google Drive में मौजूद कुछ या सभी फ़ाइलों को देखने की अनुमति मांग सकते हैं.

आपके पास इस अनुमति को किसी भी समय रद्द करने का विकल्प होता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
  2. सेटिंग सेटिंग उसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. ऐप्लिकेशन मैनेज करें पर क्लिक करें.
  4. ऐप्लिकेशन के बगल में मौजूद, विकल्पों पर क्लिक करें.
  5. Drive से डिसकनेक्ट करें पर क्लिक करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4926706712995258802
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99950
false
false