Google Drive में वीडियो सेव करना और चलाना


               

क्या आपको अपने कारोबार के लिए Google Workspace की ऐडवांस सुविधाएं चाहिए?

Google Workspace को आज ही आज़माएं!

सीधे Google Drive में वीडियो सेव किए जा सकते हैं और वहीं से चलाए जा सकते हैं.

Google Drive पर फ़ाइलें और फ़ोल्डर अपलोड करने के बारे में ज़्यादा जानें.

वीडियो चलाना

अपलोड किए गए अपने वीडियो ढूंढने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
  2. “Drive में खोजें” नाम वाले बॉक्स में, खोज के विकल्प पर क्लिक करें.
  3. “टाइप” नाम वाले बॉक्स में, वीडियो चुनें.
  4. खोजें पर क्लिक करें.

अपना वीडियो चलाने के लिए:

  1. फ़ाइल पर दो बार क्लिक करें.
  2. फ़ुलस्क्रीन मोड में वीडियो चलाने के लिए, सबसे नीचे, फ़ुलस्क्रीन फ़ुलस्क्रीन पर क्लिक करें.

किसी वीडियो का लिंक कॉपी करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
  2. कोई वीडियो चलाएं.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, "शेयर करें" के बगल में मौजूद ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  4. लिंक कॉपी करें पर क्लिक करें.
    • वीडियो का लिंक आपके क्लिपबोर्ड पर कॉपी कर लिया जाता है.

किसी वीडियो को कोई खास समय से शेयर करने के लिए उसका लिंक कॉपी करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
  2. कोई वीडियो चलाएं.
  3. वीडियो के उस हिस्से पर जाएं जहां से आप उसे शेयर चाहते हैं.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, "शेयर करें" के बगल में मौजूद ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  5. इस समय से लिंक कॉपी करें पर क्लिक करें.
    • वीडियो का लिंक आपके क्लिपबोर्ड पर कॉपी कर लिया जाता है.
अहम जानकारी: Drive में वीडियो चलाने के लिए, आपको तीसरे पक्ष की कुकी चालू करनी होंगी. कुकी को चालू और बंद करने का तरीका जानें.

सीमाएं और गड़बड़ियां

वीडियो के लिए सीमाएं

  • Google Drive में 5 टीबी तक के वीडियो सेव किए जा सकते हैं. ऐसा तब किया जा सकता है, जब आपने इतना स्टोरेज खरीदा हो. ऐसा न करने पर, आपके पास उसी साइज़ के वीडियो अपलोड करने का विकल्प होगा जितना स्टोरेज बचेगा.
  • Google Drive में किसी भी रिज़ॉल्यूशन का वीडियो अपलोड किया जा सकता है. हालांकि, Drive में सिर्फ़ वह वीडियो चलाया जा सकता है जिसका साइज़ कम से कम 4 केबी हो. वीडियो चलाने के लिए, यह भी ज़रूरी है कि उसका रिज़ॉल्यूशन 1920 x 1080 से ज़्यादा न हो.
  • वीडियो की क्वालिटी पर, इंटरनेट की क्वालिटी और स्पीड का असर पड़ सकता है.

वीडियो फ़ाइल के टाइप

काम करने वाले फ़ॉर्मैट

सभी तरह के वीडियो सभी डिवाइस पर काम नहीं कर सकते.

  • WebM फ़ाइलें (Vp8 वीडियो कोडेक; Vorbis ऑडियो कोडेक)
  • MPEG4, 3GPP, और MOV फ़ाइलें (h264 और MPEG4 वीडियो कोडेक; AAC ऑडियो कोडेक)
  • AVI (MJPEG वीडियो कोडेक; PCM ऑडियो)
  • MPEGPS (MPEG2 वीडियो कोडेक; MP2 ऑडियो)
  • WMV
  • FLV (Adobe - FLV1 वीडियो कोडेक, MP3 ऑडियो)
  • MTS
  • OGG

गड़बड़ी के मैसेज

Drive में कोई वीडियो अपलोड करने या देखने पर, आपको इनमें से किसी गड़बड़ी का मैसेज मिल सकता है.

“वीडियो नहीं चलाया जा सकता.”

इस वीडियो में शायद कोई गड़बड़ी है या इसे किसी ऐसे फ़ॉर्मैट में अपलोड किया गया है जो काम नहीं करता. वीडियो को दोबारा या किसी अन्य फ़ॉर्मैट में अपलोड करने की कोशिश करें.

"वीडियो अब भी प्रोसेस हो रहा है. कुछ देर बाद कोशिश करें."

वीडियो अभी नहीं चलाया जा सकता.

अगर फ़ाइल बड़ी है, तो आपका वीडियो तैयार होने में कुछ समय लग सकता है. थोड़ी देर बाद कोशिश करें.

"यह वीडियो अभी उपलब्ध नहीं है."

वीडियो अभी नहीं चलाया जा सकता. कुछ मिनट बाद फिर से कोशिश करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17787176390925495562
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99950
false
false