फ़ाइलें देखना और खोलना

वेब पर Google Drive की मदद से PDF फ़ाइलें, Microsoft Office फ़ाइलें, ऑडियो फ़ाइलें, फ़ोटो, और वीडियो जैसे आइटम देखे जा सकते हैं.
अहम जानकारी: कोई संदिग्ध फ़ाइल खोलने की कोशिश करने पर, आपको चेतावनी का मैसेज मिल सकता है. इस तरह की फ़ाइल खोलते समय सावधानी बरतें.

किसी फ़ाइल को देखना

  1. drive.google.com पर जाएं.
  2. अपने उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का इस्तेमाल करके, अपने Google खाते में लॉग इन करें.
  3. फ़ाइल पर दो बार क्लिक करें.
  4. अगर आपको Google दस्तावेज़, शीट, स्लाइड प्रज़ेंटेशन, ड्रॉइंग या फ़ॉर्म की फ़ाइल खोलनी है, तो वह उससे जुड़े ऐप्लिकेशन में खुलेगी.
  5. अगर आपको कोई Microsoft Office फ़ाइल, ऑडियो फ़ाइल, फ़ोटो या वीडियो खोलना है, तो वह Google Drive में खुलेगा.
ध्यान दें: PDF फ़ाइलें आपके ब्राउज़र के एक नए टैब में खुलेंगी.

किसी दूसरे ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके फ़ाइल खोलना

अपने कंप्यूटर पर इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन या वेब ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके भी किसी फ़ाइल को खोला जा सकता है. इसके लिए, आपके कंप्यूटर पर Google Drive for desktop और Google के ऐप्लिकेशन लॉन्चर का नया वर्शन होना ज़रूरी है.
  1. drive.google.com पर जाएं.
  2. अपने उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का इस्तेमाल करके, अपने Google खाते में लॉग इन करें.
  3. फ़ाइल पर दायां क्लिक करें.
  4. अपने कर्सर को इसमें खोलें पर रखें.
  5. कोई ऐप्लिकेशन चुनें.
किसी फ़ाइल को खोलने के लिए, डिफ़ॉल्ट ऐप्लिकेशन सेट करने का तरीका जानें.

मिलते-जुलते लेख

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15601948324659230416
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99950
false
false