अंतरंग या सेक्शुअल कॉन्टेंट को हटाने का अनुरोध करना

हम समझते हैं कि आपकी नग्न, निजी, अश्लील या अंतरंग इमेज और वीडियो को आपकी सहमति के बिना शेयर किए जाने से आपको परेशानी हो सकती है. अंतरंग कॉन्टेंट में, अश्लील कॉन्टेंट के अलावा बाथरूम और बेडरूम जैसी जगहों का कॉन्टेंट भी शामिल होता है. इसमें ऐसी स्थितियों को दिखाने वाला कॉन्टेंट भी शामिल किया जाता है जहां निजता की सबसे ज़्यादा उम्मीद की जाती है. उदाहरण के लिए, पूरे कपड़े पहनने के बावजूद, किसी व्यक्ति के पोज़ या अन्य स्थितियों की वजह से कॉन्टेंट को अंतरंग माना जाता है.

Google ऐसे कॉन्टेंट को हटाने में आपकी या आपके प्रतिनिधि की मदद कर सकता है जो:

  • नग्न, अंतरंग या अश्लील हो, जैसे कि आपकी इमेज या वीडियो. साथ ही, उसे आपकी अनुमति के बिना शेयर किया गया हो या
  • फ़र्ज़ी हो या जिसमें गलत तरीकों का इस्तेमाल करके आपको नग्न या अश्लील रूप में दिखाया गया हो या
  • आपको या आपके नाम को नग्न या अश्लील तस्वीरों के साथ जोड़ता हो या उस संदर्भ में दिखाता हो

इस फ़ॉर्म की मदद से, अनुरोध किया जा सकता कि इस तरह की इमेज और वीडियो को Google के प्रॉडक्ट पर न दिखाया जाए. इनमें ये प्रॉडक्ट शामिल हैं:

  • Blogger
  • Drive
  • Groups
  • Photos
  • Sites
  • Classroom

 कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध करें

हमें कॉन्टेंट हटाने का आपका अनुरोध मिल जाने के बाद:

  1. आपको इसकी पुष्टि करने वाला ऑटोमेटेड ईमेल मिलेगा
  2. हम आपके अनुरोध की समीक्षा करेंगे.
  3. ज़रूरत पड़ने पर, हम और जानकारी इकट्ठा करेंगे. कुछ मामलों में, हम आपसे और जानकारी मांग सकते हैं. अगर अनुरोध में, आकलन के लिए ज़रूरी जानकारी (जैसे, यूआरएल) मौजूद नहीं है, तो हम आपको कुछ निर्देश देंगे. साथ ही, आपको फिर से अनुरोध सबमिट करने के लिए कहेंगे.
  4. कोई भी कार्रवाई किए जाने पर, आपको सूचना दी जाएगी. अगर अनुरोध में कॉन्टेंट हटाने से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं की जाती हैं, तो हम आपको इसकी जानकारी देंगे. अगर आपका अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाता है और आपको बाद में उस मामले से जुड़ी ऐसी कोई जानकारी मिलती है जो आपके पक्ष में हो, तो उस अनुरोध को फिर से सबमिट किया जा सकता है.
  5. हम तस्वीरों का संग्रह शेयर करने वाले व्यक्ति को इसकी सूचना भी दे सकते हैं कि इसे शेयर करने पर पाबंदी लगाने का अनुरोध किया गया है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मैं समीक्षा के लिए किन यूआरएल को सबमिट करूं?

आपको उन सभी पेजों के यूआरएल सबमिट करने होंगे जिन्हें Google प्रॉडक्ट से हटाने के लिए, हमसे समीक्षा करानी है. अगर किसी पेज पर ऐसी कई इमेज हैं जिनकी समीक्षा करानी है, तो उस पेज का स्क्रीनशॉट भी दिया जा सकता है. अगर आपको किसी एक इमेज की समीक्षा के लिए अनुरोध करना है, तो पेज के यूआरएल के साथ-साथ उस इमेज का यूआरएल भी दें. (यूआरएल ढूंढने का तरीका जानें)

मैं समीक्षा के लिए एक से ज़्यादा यूआरएल कैसे सबमिट करूं?

फ़ॉर्म में, यूआरएल फ़ील्ड की हर लाइन में एक यूआरएल डालें. 1,000 यूआरएल सबमिट किए जा सकते हैं.

मेरी इमेज पर पाबंदी क्यों नहीं लगाई गई?

कई बार ऐसा होता है कि हम किसी इमेज को शेयर करने पर पाबंदी नहीं लगा पाते. उदाहरण के लिए, हम उन इमेज को शेयर करने पर पाबंदी नहीं लगा सकते जो समाचार या डॉक्युमेंट्री में शामिल की गई हैं, पूरी तरह से सार्वजनिक हित में हैं, जिनमें ऐसे विषय शामिल हैं जिनकी पहचान नहीं की जा सकती, जो फ़ोटो नहीं हैं या हमें उन इमेज में कोई विवादित कॉन्टेंट नहीं मिलता है. हम आपको ईमेल भेजकर बताएंगे कि आपकी इमेज पर पाबंदी क्यों नहीं लगाई गई.

मैं अब भी परेशान हूं, मुझे और क्या करना चाहिए?

यह ज़रूरी है कि आप अपने अधिकारों को समझें और ज़रूरत के समय सही मदद पाएं. हमारे सहायता केंद्र पर, मदद के लिए कई संसाधन उपलब्ध हैं.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9833431157516937957
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99950
false
false