Drive for desktop की सेटिंग को पसंद के मुताबिक बनाना

बेहतर सेटिंग की मदद से, Drive for desktop को बेहतर बनाया जा सकता है.

सिंक करने की सेटिंग को पसंद के मुताबिक बनाना

कई खातों को एक साथ ऐक्सेस करना
Drive for desktop को एक साथ चार खातों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है.
खाता जोड़ने के लिए:
  1. अपने कंप्यूटर पर, Drive for desktop के मेन्यू Drive File Stream पर क्लिक करें.
  2. सबसे ऊपर दाएं कोने में, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो उसके बाद कोई दूसरा खाता जोड़ें पर क्लिक करें.
  3. अपने ब्राउज़र से साइन इन करें.
  4. Drive for desktop को रीस्टार्ट करें.
किसी खाते को डिसकनेक्ट करने के लिए:
  1. अपने कंप्यूटर पर, Drive for desktop के मेन्यू Drive File Stream उसके बाद सेटिंग उसके बाद प्राथमिकताएं उसके बाद बेहतर सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. उस खाते तक स्क्रोल करें जिसे आपको डिसकनेक्ट करना है.
  3. खाता डिसकनेक्ट करें पर क्लिक करें.
  4. पॉप-अप विंडो में, ठीक है पर क्लिक करें.
अहम जानकारी: स्ट्रीमिंग खाता डिसकनेक्ट होने पर, सभी ऑफ़लाइन फ़ाइलें हट जाती हैं.
कोई खाता डिसकनेक्ट करना

अहम जानकारी: अपना खाता डिसकनेक्ट करने पर, ऑफ़लाइन फ़ाइलें हट जाती हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर, मेन्यू Drive File Stream उसके बाद सेटिंग इसके बाद प्राथमिकताएं इसके बाद बेहतर सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. वह खाता चुनें जिसे डिसकनेक्ट करना है.
  3. खाता डिसकनेक्ट करें पर क्लिक करें.
  4. पॉप-अप विंडो में, ठीक है पर क्लिक करें.
Drive की फ़ाइलों को स्ट्रीम किए जाने की जगह बदलना
Drive for desktop में, स्ट्रीम की जाने वाली फ़ाइलों की जगह बदलने के लिए:
  1. अपने कंप्यूटर पर, Drive for desktop के मेन्यू Drive File Stream उसके बाद सेटिंग उसके बाद प्राथमिकताएं उसके बाद बेहतर सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. "Google Drive में, स्ट्रीम की जाने वाली फ़ाइलों की जगह" में जाकर, बदलें पर क्लिक करें.
    • Windows पर: कंप्यूटर पर Google Drive में मौजूद फ़ाइलों को स्ट्रीम करने के लिए, “Google Drive में फ़ाइलों को स्ट्रीम करने की जगह” में जाकर, फ़ोल्डर को चुनें. Drive का लेटर बदलने के लिए, “Drive लेटर” में जाकर, डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
    • macOS पर: स्ट्रीम की जाने वाली फ़ाइलों की जगह बदलने के लिए, "Google Drive में, स्ट्रीम की जाने वाली फ़ाइलों की जगह" में जाकर, बदलें पर क्लिक करें.

      अहम जानकारी: “Google Drive में, फ़ाइलों को स्ट्रीम करने की जगह” में, आपको यह सूचना दिख सकती है कि “फ़ोल्डर की जगह को macOS कंट्रोल करता है”. इसके बाद, आप माउंट पॉइंट को अपडेट नहीं कर सकेंगे. macOS पर Drive for desktop के बारे में ज़्यादा जानें.
  3. अपनी फ़ाइलें सेव करने की जगह चुनें.
  4. ठीक है पर क्लिक करें.
सिंक करना रोकना
जब सिंक करने की प्रोसेस रुक जाती है, तब Drive for desktop बैकग्राउंड में होने वाली इन गतिविधियों को रोक देता है:
  • वर्चुअल Drive में, स्ट्रीम की गई फ़ाइलों में किए जाने वाले बदलाव करना.
  • Drive और डुप्लीकेट फ़ोल्डर के बीच फ़ाइलें सिंक करना.
  • Google Photos पर बैक अप लेना.
  • macOS File Provider पर, डाउनलोड नहीं की गई फ़ाइलें ऐक्सेस नहीं की जा सकतीं. macOS पर Drive for desktop के बारे में ज़्यादा जानें.
सिंक करना रोकने के लिए:
  1. अपने कंप्यूटर पर, Drive for desktop के मेन्यू Drive File Stream पर क्लिक करें.
  2. सेटिंग उसके बाद सिंक करना रोकें पर क्लिक करें.
सिंक करना फिर से शुरू करने के लिए:
  1. अपने कंप्यूटर पर, Drive for desktop के मेन्यू Drive File Stream पर क्लिक करें.
  2. सेटिंग उसके बाद सिंक करना फिर से शुरू करें पर क्लिक करें.
स्ट्रीम की गई और डुप्लीकेट फ़ाइलों की सेटिंग के बारे में जानकारी
'मेरी ड्राइव' में मौजूद फ़ाइलों को उनके डुप्लीकेट वर्शन बनाने या स्ट्रीम करने के साथ-साथ Drive for desktop के साथ सिंक किया जा सकता है.

डुप्लीकेट वर्शन बनाने के बजाय स्ट्रीम करना:

  1. Drive for desktop को खोलें.
  2. सेटिंग सेटिंग इसके बाद प्राथमिकता पर क्लिक करें.
  3. बाईं ओर, Drive में मौजूद फ़ोल्डर पर क्लिक करें.
  4. "मेरी ड्राइव सिंक करने के विकल्प" में जाकर, फ़ाइलों के डुप्लीकेट वर्शन बनाएं को चुनें.
  5. Drive for desktop को बंद करें.

सलाह:
  • स्विच करने पर, मेरी ड्राइव में मौजूद फ़ाइलें आपके चुने हुए फ़ोल्डर में डाउनलोड होती हैं. 
  • अगर चुने गए फ़ोल्डर में पहले से फ़ाइलें मौजूद हैं, तो Drive for desktop क्लाउड में पहले से मौजूद फ़ाइलों को कॉपी न करने की कोशिश करता है. 
    • अगर किसी फ़ाइल का कॉन्टेंट, क्लाउड में मौजूद किसी फ़ाइल के कॉन्टेंट से अलग है, तो 'Drive for desktop दोनों को ही बनाए रखता है.
  • ऐसी फ़ाइलें अपलोड की जाएंगी जो क्लाउड पर पहले से मौजूद नहीं हैं.
  • आपके नए मेरी ड्राइव का शॉर्टकट दिखाने के लिए, Google Drive की फ़ाइलों को स्ट्रीम की जाने वाली फ़ाइलों की जगह अपडेट हो जाती है. 
  • शेयर की गई ड्राइव, अन्य कंप्यूटर, और बैक अप के लिए इस्तेमाल किए गए यूएसबी डिवाइस अब भी दिख रहे हैं. इन्हें अब भी स्ट्रीम किया जा सकता है.

Drive for desktop की मदद से, डुप्लीकेट वर्शन बनाने और स्ट्रीम करने के बारे में ज़्यादा जानें.
स्ट्रीमिंग फ़ाइलों के लिए कॉन्टेंट कैश मेमोरी के बारे में जानकारी

अहम जानकारी: अगर कैश डायरेक्ट्री का पाथ उपलब्ध नहीं है, तो Drive for desktop का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

फ़ाइलों को, Google Drive से अपने कंप्यूटर पर स्ट्रीम करने पर, फ़ाइल का डेटा आपकी हार्ड ड्राइव में लोकल कैश मेमोरी के तौर पर सेव होता है.

कैश मेमोरी की मदद से, Drive for desktop आपके कंप्यूटर पर फ़ाइलों को ज़्यादा तेज़ी से खोल पाता है. साथ ही, उन्हें ऑफ़लाइन ऐक्सेस कर पाता है. अगर किसी फ़ाइल में ऑफ़लाइन बदलाव किया जाता है, तो वह कैश मेमोरी में तब तक सेव रहती है, जब तक उसे क्लाउड पर अपलोड नहीं किया जाता.

macOS के पुराने वर्शन और Windows पर, कॉन्टेंट की कैश मेमोरी को Drive for desktop अपने-आप मैनेज करता है. ऑफ़िस या स्कूल वाले खातों के लिए, आपका एडमिन यह तय कर सकता है कि कैश मेमोरी में कितनी जगह का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

macOS के नए वर्शन पर, macOS ही कॉन्टेंट की कैश मेमोरी को मैनेज करता है. इसलिए, आप यह तय नहीं कर सकते कि कैश मेमोरी में कितनी जगह का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

उन सभी फ़ाइलों को देखा जा सकता है जिन्हें ऑफ़लाइन इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराया गया है. साथ ही, आपके पास यह भी देखने का विकल्प होता है कि आपकी हार्ड ड्राइव की जगह का इस्तेमाल किस तरह से हो रहा है. यह जानकारी ढूंढने के लिए:
  1. अपने कंप्यूटर पर, Drive for desktop के मेन्यू Drive File Stream उसके बाद सेटिंग उसके बाद ऑफ़लाइन फ़ाइलें पर क्लिक करें.
  2. कैश मेमोरी में सेव की गई अपने खाते की फ़ाइलें देखने के लिए, ऑफ़लाइन फ़ाइलें पर क्लिक करें.

यहां, Drive for desktop पर लागू होने वाली कैश मेमोरी की सीमाओं की सूची दी गई है:

  • आप उस फ़ोल्डर में उपलब्ध स्टोरेज से बड़ा फ़ोल्डर अपलोड नहीं कर सकते जहां कैश फ़ोल्डर मौजूद है.
  • जिस लोकल ड्राइव में कैश फ़ोल्डर मौजूद है उसमें उपलब्ध जगह के हिसाब से, आपको Drive for desktop का सीमित कोटा (यहां तक कि अनलिमिटेड खातों के लिए) भी मिल सकता है.
बेहतर सेटिंग: लोकल कैश फ़ाइल डायरेक्ट्री की जगह बदलना
लोकल कैश फ़ाइल डायरेक्ट्री की जगह बदली जा सकती है. हालांकि, हमारा सुझाव है कि आप डिफ़ॉल्ट जगह का इस्तेमाल करें. अगर आपको जगह की जानकारी में बदलाव करना ही है, तो:
  1. अपने कंप्यूटर पर, Drive for desktop के मेन्यू Drive File Stream उसके बाद सेटिंग उसके बाद प्राथमिकताएं उसके बाद बेहतर सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. “लोकल कैश फ़ाइल डायरेक्ट्री” ढूंढें.
  3. बदलें पर क्लिक करें.
  4. कैश फ़ाइलों के लिए कोई नई जगह चुनें.
  5. बदलें पर क्लिक करें.
अहम जानकारी:
  • macOS के लिए File Provider पर यह सेटिंग चालू नहीं है.
  • आपकी लोकल कैश फ़ाइल डायरेक्ट्री इनमें से कोई नहीं होनी चाहिए:
    • डुप्लीकेट फ़ोल्डर का सब-फ़ोल्डर.
    • आपकी स्ट्रीम की जाने वाली फ़ाइलों की जगह का पैरंट या सब-फ़ोल्डर.

Microsoft Office में रीयल-टाइम मौजूदगी की सुविधा चालू या बंद करना

Microsoft Office में रीयल-टाइम मौजूदगी की सुविधा के बारे में जानना
रीयल-टाइम मौजूदगी की सुविधा से, यह देखा जा सकता है कि कोई व्यक्ति Drive for desktop में सेव की गई Microsoft Word, Excel या PowerPoint फ़ाइल में बदलाव कर रहा है या नहीं. Drive for desktop में रीयल-टाइम मौजूदगी की सुविधा अपने-आप चालू रहती है. अगर कोई इसे बंद कर देता है, तो आपको पता नहीं चलेगा कि वह व्यक्ति फ़ाइल पर काम कर रहा है या नहीं.

macOS पर रीयल-टाइम मौजूदगी की सुविधा का इस्तेमाल करने से पहले, आपको अपने सिस्टम की अनुमतियां बदलनी होंगी.

  1. Mac पर, System Preferences उसके बाद Security & Privacy उसके बाद Privacy उसके बाद Accessibility खोलें.
  2. सबसे नीचे, बदलाव करने के लिए लॉक पर क्लिक करें.
  3. Google Drive बॉक्स को चुनें.
अहम जानकारी: Microsoft Office में रीयल-टाइम मौजूदगी की सुविधा का इस्तेमाल करके, फ़ाइल वगैरह में बदलाव करने के लिए, आपके डिवाइस पर Office 2010 या इसके बाद का वर्शन होना चाहिए.

Microsoft Office के लिए Drive for desktop के बारे में ज़्यादा जानें.
रीयल-टाइम मौजूदगी की सुविधा को बंद करना
Drive for desktop में, रीयल-टाइम मौजूदगी की सुविधा को बंद करने का विकल्प होता है.

अहम जानकारी: अगर कोई व्यक्ति रीयल-टाइम मौजूदगी की सुविधा बंद कर देता है, तो आपको पता नहीं चलेगा कि वह व्यक्ति फ़ाइल में काम कर रहा है या नहीं.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Drive for desktop के मेन्यू Drive File Stream उसके बाद सेटिंग उसके बाद प्राथमिकताएं उसके बाद बेहतर सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. “देखें कि क्या शेयर की गई Microsoft Office फ़ाइल में कोई अन्य व्यक्ति बदलाव कर रहा है” बॉक्स से सही का निशान हटाएं.
  3. सेव करें पर क्लिक करें.

Google Photos की सेटिंग पसंद के मुताबिक बनाना

अपलोड के साइज़ के बारे में जानकारी
आपके पास Google Photos पर फ़ोटो और वीडियो की स्टोरेज क्वालिटी चुनने की सुविधा होती है. दोनों ही मामलों में, आपके कंप्यूटर पर मौजूद फ़ोटो और वीडियो में कोई बदलाव नहीं किया जाता:
  • स्टोरेज सेवर का इस्तेमाल करने से फ़ोटो की क्वालिटी पर थोड़ा असर पड़ता है. हालांकि, ये फ़ोटो कम स्टोरेज इस्तेमाल करती हैं.
  • ओरिजनल क्वालिटी में सेव रखने पर, फ़ोटो और वीडियो की क्वालिटी और साइज़ में कोई बदलाव नहीं होता.
  1. अपने कंप्यूटर पर, Drive for desktop के मेन्यू Drive File Stream उसके बाद सेटिंग उसके बाद प्राथमिकताएं उसके बाद बेहतर सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. “अपलोड का साइज़” के निशान वाले कंट्रोल ढूंढें.
  3. अपनी प्राथमिकता चुनें:
    • स्टोरेज सेवर
    • ओरिजनल क्वालिटी
macOS की System Photo library के बारे में जानकारी
  1. macOS पर, Drive for desktop के मेन्यू Drive File Stream उसके बाद सेटिंग उसके बाद प्राथमिकताएं उसके बाद बेहतर सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. Google Photos पर फ़ोटो और वीडियो अपने-आप अपलोड हो जाएं, इसके लिए “Systems Photo Library” पर सही का निशान लगाएं या हटाएं.
    • बड़ी लाइब्रेरी को ज़्यादा डेटा अपलोड और ट्रांसफ़र करने में ज़्यादा समय लगता है.
फ़ाइल टाइप के बारे में जानें
  1. अपने कंप्यूटर पर, Drive for desktop के मेन्यू Drive File Stream उसके बाद सेटिंग उसके बाद प्राथमिकताएं उसके बाद बेहतर सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. RAW फ़ाइलें और स्क्रीनशॉट सिंक या नज़रअंदाज़ करने के लिए, फ़ाइल टाइप के बॉक्स पर सही का निशान लगाएं या हटाएं.

सामान्य सेटिंग को पसंद के मुताबिक बनाएं

Google Drive पर अपने-आप लॉन्च होने की सुविधा को बंद करना
कंप्यूटर में लॉगिन करने के बाद, Google Drive डिफ़ॉल्ट रूप से खुल जाता है. इसे बंद करने के लिए:
  1. अपने कंप्यूटर पर, Drive for desktop के मेन्यू Drive File Stream उसके बाद सेटिंग उसके बाद प्राथमिकताएं उसके बाद बेहतर सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. “अपने कंप्यूटर पर लॉगिन करने के बाद, Google Drive को लॉन्च करें” के बगल में मौजूद बॉक्स से सही का निशान हटाएं.
प्रॉक्सी सेटिंग के बारे में जानें
Google Drive आपके ऑपरेटिंग सिस्टम की प्रॉक्सी सेटिंग का इस्तेमाल करने के लिए, “अपने-आप पता लगाएं” मोड को डिफ़ॉल्ट पर सेट करता है. प्रॉक्सी सेटिंग को बायपास करने के लिए, "डायरेक्ट कनेक्शन" भी इस्तेमाल किया जा सकता है:
  1. अपने कंप्यूटर पर, Drive for desktop के मेन्यू Drive File Stream उसके बाद सेटिंग उसके बाद प्राथमिकताएं उसके बाद बेहतर सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. अपनी प्राथमिकता के आधार पर, अपने-आप पता लगाएं या डायरेक्ट कनेक्शन को चुनें.
बैंडविथ सेटिंग के बारे में जानकारी
Google Drive की डाउनलोड और अपलोड की दर के लिए, बैंडविथ की ज़्यादा से ज़्यादा सीमा तय की जा सकती है.
  1. अपने कंप्यूटर पर, Drive for desktop के मेन्यू Drive File Stream उसके बाद सेटिंग उसके बाद प्राथमिकताएं उसके बाद बेहतर सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. “डाउनलोड की दर” या “अपलोड की दर” के बगल में दिए गए बॉक्स पर क्लिक करें.
  3. वैल्यू डालें:
    • ये वैल्यू 1 से 10,00,00,000 के बीच हो सकती हैं.
    • इकाई किलोबाइट प्रति सेकंड में होती है.
हॉटकी सेट अप करना
  1. अपने कंप्यूटर पर, Drive for desktop के मेन्यू Drive File Stream उसके बाद सेटिंग उसके बाद प्राथमिकताएं उसके बाद बेहतर सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. “हॉटकी कॉन्फ़िगर करें” में जाकर, बटनों के कॉम्बिनेशन वाला टेक्स्ट चुनें.
  3. बटनों का कॉम्बिनेशन डालें.
सूचनाओं की प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी
  1. अपने कंप्यूटर पर, Drive for desktop के मेन्यू Drive File Stream उसके बाद सेटिंग उसके बाद प्राथमिकताएं उसके बाद बेहतर सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. सूचना सेटिंग में जाकर, “मुझे डिवाइसों का बैक अप लेने की सूचना दें” पर सही का निशान लगाएं या हटाएं:
    • अगर यह सेटिंग चालू है, तो यूएसबी डिवाइस का पता लगने पर Google Drive आपको सूचना देता है. जैसे, फ़्लैश ड्राइव या बैकअप के लिए कैमरा. अगर इस प्रॉम्प्ट में मौजूद डिटैचबल डिवाइस को नज़रअंदाज़ करने का विकल्प चुना जाता है, तो Drive आपकी प्राथमिकताएं याद रखेगा. साथ ही, डिवाइस को "नज़रअंदाज़ किए गए यूएसबी डिवाइस" सूची में शामिल करेगा.
'डेस्कटॉप के लिए Drive' को अनइंस्टॉल करना
  1. अपने कंप्यूटर पर, Drive for desktop से साइन आउट करें.
  2. Drive for desktop के मेन्यू Drive File Stream उसके बाद सेटिंग उसके बाद प्राथमिकताएं उसके बाद बेहतर सेटिंग उसके बाद खाता डिसकनेक्ट करें पर क्लिक करें.
  3. पॉप-अप विंडो में, ठीक है पर क्लिक करें.
  4. Drive for desktop के मेन्यू Drive File Stream उसके बाद सेटिंग उसके बाद रद्द करें पर क्लिक करें.
  5. Drive for desktop को अपने कंप्यूटर से अनइंस्टॉल करने के लिए, स्टैंडर्ड तरीका अपनाएं.
    • अगर आपको मदद चाहिए, तो अपने कंप्यूटर पर ओएस से जुड़े निर्देश देखें.
अहम जानकारी: Drive for desktop को अनइंस्टॉल करने के बाद भी, फ़ाइलों को Drive के वेब वर्शन में खोला जा सकता है.

अहम जानकारी: अगर आप अपने ऑफ़िस या स्कूल जैसे संगठन के ज़रिए Drive for desktop का इस्तेमाल करते हैं, तो आपका एडमिन कुछ सेटिंग मैनेज या प्रतिबंधित कर सकता है. एडमिन की ओर से मैनेज की जाने वाली सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5501393662232290540
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99950
false
false