Drive के टूलबार में मौजूद बटन इस्तेमाल करना

कंप्यूटर पर, Drive में सबसे ऊपर बाएं कोने में मौजूद बटन इस्तेमाल करके, किसी फ़ाइल या फ़ोल्डर पर कार्रवाइयां की जा सकती हैं. हालांकि, फ़ाइल या फ़ोल्डर को चुनने के बाद ही ये बटन दिखते हैं. सूची वाले लेआउट में, किसी फ़ाइल या फ़ोल्डर पर कर्सर घुमाने पर भी ये बटन दिखते हैं, लेकिन ये बटन सभी स्क्रीन पर नहीं दिखते. ये स्क्रीन डाइमेंशन के हिसाब से दिखते हैं.

उदाहरण के लिए: फ़ाइल को शेयर करने या उसका नाम बदलने के लिए, बटन इस्तेमाल किए जा सकते हैं.

जानें कि किस बटन से क्या किया जा सकता है

  • : फ़ाइल या फ़ोल्डर शेयर करें
  • : फ़ाइल या फ़ोल्डर डाउनलोड करें
  • : फ़ाइल या फ़ोल्डर का नाम बदलें
  • Star: फ़ाइल या फ़ोल्डर को “स्टार के निशान वाले” फ़ोल्डर में जोड़ें
  • : फ़ाइल को किसी दूसरे फ़ोल्डर में ले जाएं
  • : किसी फ़ाइल या फ़ोल्डर को हटाएं
  • : मेन्यू की अन्य कार्रवाइयां देखें

अहम जानकारी: एक से ज़्यादा फ़ाइलों या फ़ोल्डर पर कार्रवाइयां करने के लिए: 

  1. उस फ़ाइल या फ़ोल्डर पर क्लिक करें जिस पर आपको कार्रवाई करनी है.
  2. Command (Mac) या Ctrl (Windows) दबाकर रखें इसके बाद उन अन्य फ़ाइलों या फ़ोल्डर पर क्लिक करें जिन पर आपको कार्रवाई करनी है
  3. Command (Mac) या Ctrl (Windows) छोड़ें इसके बाद टूलबार से किसी बटन पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15630023689060022456
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99950
false
false