Drive के आइटम को स्पैम फ़ोल्डर में भेजना या वहां से वापस लाना

जिस तरह Gmail में स्पैम फ़ोल्डर काम करता है उसी तरह Drive में, डेटा की कैटगरी अपने-आप तय करने वाला एल्गोरिदम भी काम करता है. यह एल्गोरिदम, उन फ़ाइलों को स्पैम फ़ोल्डर में भेज देता है जो Drive को संदिग्ध लगती हैं. फ़ाइलों को मैन्युअल तरीके से भी स्पैम फ़ोल्डर में भेजा या उससे बाहर निकाला जा सकता है. अगर कोई फ़ाइल 30 दिनों तक स्पैम फ़ोल्डर में रहती है, तो उसे Drive से हमेशा के लिए हटा दिया जाएगा.

Drive में, शेयर की गई फ़ाइलों की शिकायत स्पैम के तौर पर की जा सकती है. जिन फ़ाइलों की शिकायत स्पैम के तौर पर की जाती है:

  • उन पर की जाने वाली टिप्पणियों की सूचनाएं नहीं दी जातीं
  • उन्हें Drive में खोजने की सुविधा या सुझाई गई फ़ाइलों में नहीं खोजा जा सकता
  • Google उनकी समीक्षा करके, नीति के उल्लंघन का पता लगाता है

अहम जानकारी: आपके पास उन फ़ाइलों की शिकायत करने का विकल्प नहीं होता जिनका मालिकाना हक आपके या आपके संगठन के सदस्यों के पास है.

किसी फ़ाइल पर स्पैम का निशान लगाना 

  1. अपने कंप्यूटर पर, Drive खोलें.
  2. “मेरे साथ शेयर किए गए” फ़ोल्डर में फ़ाइल पर राइट क्लिक करें. 
    • एक से ज़्यादा फ़ाइलें भी चुनी जा सकती हैं: फ़ाइल के नाम की बाईं ओर मौजूद बॉक्स को चुनें और राइट क्लिक करें.
  3. ब्लॉक करें या शिकायत करें  > शिकायत करें पर क्लिक करें. 
    • सलाह: स्पैम के तौर पर शिकायत करने का एक और तरीका है. इसके लिए, एक या उससे ज़्यादा फ़ाइलों को खींचकर स्पैम फ़ोल्डर में छोड़ा जा सकता है. 
  4. चुनें कि आपको किस तरह के अनचाहे कॉन्टेंट की शिकायत करनी है. आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि आपको किसी उपयोगकर्ता को ब्लॉक करना है या नहीं. 

अहम जानकारी:

  • अगर कॉन्टेंट की शिकायत 'गैरकानूनी कॉन्टेंट' के तौर पर की जाती है, तो आपको उस तरह के कॉन्टेंट के बारे में खास जानकारी देने वाले पेज पर रीडायरेक्ट किया जाता है. उस पेज पर, शिकायत की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी होती है. 
  • शिकायत करें पर क्लिक करने या फ़ाइल को मैन्युअल तरीके से स्पैम फ़ोल्डर में ले जाने पर, Google को इसकी सूचना दी जाती है. 
    • उपयोगकर्ताओं को स्पैम और बुरे बर्ताव से बचाने के लिए, Google फ़ाइल का विश्लेषण कर सकता है.
  • स्पैम के तौर पर शिकायत किए जाने पर फ़ाइल, स्पैम फ़ोल्डर में चली जाती है और 30 दिनों के बाद अपने-आप मिट जाती है.

किसी फ़ाइल से स्पैम का निशान हटाना

अगर किसी फ़ाइल पर गलती से स्पैम का निशान लगा दिया गया है, तो उसे स्पैम फ़ोल्डर से हटाया जा सकता है:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Drive खोलें.
  2. स्पैम खोलें.
  3. फ़ाइल चुनें, फिर सबसे ऊपर, स्पैम नहीं है पर क्लिक करें.
    • इसके अलावा, फ़ाइल पर राइट क्लिक करके, स्पैम नहीं है को चुनकर भी ऐसा किया जा सकता है. 

स्पैम फ़ोल्डर में मौजूद फ़ाइलें मिटाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Drive खोलें.
  2. स्पैम खोलें.
  3. सबसे ऊपर, कोई विकल्प चुनें:
    • सभी स्पैम फ़ाइलें हटाने के लिए, सभी स्पैम फ़ाइलें अभी हटाएं पर क्लिक करें.
    • अगर कुछ स्पैम फ़ाइलों को हटाना है, तो उन्हें चुनें और हमेशा के लिए हटाएं पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18334443577905960459
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99950
false
false