macOS पर Drive for desktop का इस्तेमाल करना

macOS पर Drive for desktop की मदद से, ये काम किए जा सकते हैं:

  • Drive को Finder से ऐक्सेस करें
  • लोकल और क्लाउड फ़ाइलों को सिंक करें

अहम जानकारी:

macOS को फ़ाइलें सिंक करने की अनुमति देना

अगर कुछ फ़ाइलें सिंक की जाती हैं, तो हो सकता है कि आपको macOS को फ़ोल्डर और डिवाइस ऐक्सेस करने की अनुमति देनी पड़े. उन फ़ोल्डर और डिवाइसों में ये शामिल हैं: 

  • डेस्कटॉप, दस्तावेज़, और डाउनलोड किए गए फ़ोल्डर
  • हटाए जाने लायक और नेटवर्क वॉल्यूम
  • आपकी फ़ोटो लाइब्रेरी

Drive for desktop को ये काम करने की अनुमति चाहिए: 

  • Google Drive के साथ सिंक किए गए फ़ोल्डर या डिवाइसों को ऐक्सेस करने के लिए या Google Photos में बैक अप लेने के लिए
  • साइन इन करने के लिए, रीयल-टाइम मौजूदगी या ब्लूटूथ बटन का इस्तेमाल करने के लिए

अगर शुरुआत में अनुमति नहीं दी जाती है और बाद में किसी फ़ोल्डर या डिवाइस को सिंक करने का फ़ैसला लिया जाता है, तो "System Preferences" पर जाएं और अपनी निजता सेटिंग बदलें. 

  1. अपने कंप्यूटर पर, सबसे ऊपर बाईं ओर Apple Apple मेन्यू इसके बाद  System Settings इसके बाद Privacy & Security पर क्लिक करें.
  2. Files and Folders या Photos खोलें.
  3. Permission को टॉगल करें. 

सलाह: बदलाव लागू करने के लिए, आपको Drive for desktop या अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना पड़ सकता है. 

Drive में फ़ाइलें स्ट्रीम करने के लिए, File Provider का इस्तेमाल करना

अगर फ़ाइलों को स्ट्रीम करने के लिए, Drive for desktop के साथ macOS 12.1 और इसके बाद का वर्शन इस्तेमाल किया जा रहा है, तो Drive for desktop, macOS की फ़ाइल प्रोवाइडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके, Drive जैसे क्लाउड फ़ाइल सिस्टम के साथ काम करता है.

File Provider के इस्तेमाल की पुष्टि करना

यह पुष्टि करने के लिए कि File Provider का इस्तेमाल किया जा रहा है:

  1. Drive for desktop खोलें.
  2. सेटिंग सेटिंग इसके बाद प्राथमिकताएं पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. पक्का कर लें कि “Google Drive की फ़ाइलों को स्ट्रीम करने की जगह” सेक्शन में, आपको यह सूचना दिख रही हो कि “फ़ोल्डर की जगह को macOS कंट्रोल करता है.”

जानकारी: अगर आपको Drive for desktop से 'ज़्यादा जानें' लिंक वाली कोई सूचना मिली है, जिसने आपको यहां रीडायरेक्ट किया है, तो इसका मतलब है कि File Provider का इस्तेमाल किया जा रहा है.

जानें कि आपसे Google Drive को चालू करने के लिए क्यों कहा जाता है

Google Drive को चालू करने के लिए, आपको साफ़ तौर पर अनुमति देनी होगी. इन्हें मंज़ूरी देने के लिए:

  1. Finder खोलें.
  2. बाईं ओर "Locations" में जाकर, Google Drive पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, Enable पर क्लिक करें.

पॉप-अप विंडो में, OK पर क्लिक करके भी अनुमतियां दी जा सकती हैं. 

अगर Google Drive को चालू नहीं किया जाता है, तो Google Drive for desktop का इस्तेमाल करके फ़ाइलें स्ट्रीम नहीं की जा सकतीं. 

मुझे File Provider में अपनी स्ट्रीमिंग फ़ाइलें कहां मिलेंगी?

स्ट्रीमिंग फ़ाइलें ढूंढने के लिए:

  1. Finder खोलें.
  2. बाईं ओर "Locations" में जाकर, Google Drive पर क्लिक करें.

फ़ाइलों को डाउनलोड करने के बाद ही इस्तेमाल किया जा सकता है. जो फ़ाइलें अभी तक डाउनलोड नहीं हुई हैं उन पर क्लाउड का आइकॉन दिखता है.

काम की जानकारी: 

  • टर्मिनल जैसे बेहतर इस्तेमाल के लिए, अपनी फ़ाइलों को ~/Library/CloudStorage में जाकर देखें. 
  • जब तक Spotlight खोज या Finder का इस्तेमाल करके, आइटम को उनकी नई जगह से ऐक्सेस नहीं किया जाता, तब तक किसी ऐप्लिकेशन की हाल ही की फ़ाइलों में मौजूद आइटम नहीं खोले जा सकते. अगर आपने खास तौर पर Drive for desktop की स्ट्रीमिंग ड्राइव को रेफ़र करने वाले फ़ाइल पाथ का इस्तेमाल करने के लिए अपने ऐप्लिकेशन कॉन्फ़िगर किए हैं, तो आपको इन पाथ का पहले की तरह इस्तेमाल जारी रखने के लिए, इन्हें मैन्युअल रूप से बदलना होगा. 
  • अगर आपने पहले अपने कॉन्टेंट कैश को 'सेकेंडरी वॉल्यूम' पर सेव करने के लिए कॉन्फ़िगर किया था, तो कॉन्टेंट को उसी वॉल्यूम पर ले जाया जाएगा जिस पर आपकी होम डायरेक्ट्री मौजूद है.

यह सुविधा, पहले दी गई सुविधा से कैसे अलग है?

  • फ़ाइलों को उसकी नई जगह से ऐक्सेस किया जाता है, जिसे macOS कंट्रोल करता है (ऊपर देखें).
  • Finder साइडबार में मौजूद लिंक की जगह, Favorites से लेकर Locations सेक्शन, हर जगह बदलती रहती है. अगर इसे हटा दिया जाता है, तो इसे Finder की प्राथमिकताओं में फिर से जोड़ा जा सकता है.
  • Google Drive में मौजूद आइटम को एक फ़ोल्डर से खींचकर दूसरे फ़ोल्डर में ले जाने पर, डिफ़ॉल्ट रूप से उनकी जगह बदल जाती है. वे कॉपी नहीं होते. 
  • Spotlight खोज में, डाउनलोड की गई फ़ाइलों के साथ ही आपके Drive संग्रह का सिर्फ़ एक सबसेट शामिल होगा. अपने पूरे Drive संग्रह को खोजने के लिए, Drive for desktop के खोज टूल या Drive की वेबसाइट का इस्तेमाल करें.
  • सिंक की प्रोसेस रुक जाने पर, फ़ाइलें डाउनलोड नहीं की जा सकतीं.
  • जब Drive for desktop न चल रहा हो, तब भी डाउनलोड की गई फ़ाइलें और उसी डिवाइस पर बनाई गई फ़ाइलें ऐक्सेस की जा सकती हैं.
  • कॉन्टेंट को कैश मेमोरी में सेव करने का विकल्प, डिस्क में बचे स्टोरेज पर निर्भर करता है. जगह खाली करने के लिए ओएस, अनपिन की गई फ़ाइलें अपने-आप हटा देगा. स्ट्रीमिंग फ़ाइलों के लिए कॉन्टेंट कैश मेमोरी के बारे में जानें
  • QuickLook की मदद से झलक देखने की सुविधा, सिर्फ़ डाउनलोड की गई फ़ाइलों (जिन पर क्लाउड आइकॉन नहीं होता) पर काम करती है.
File Provider का इस्तेमाल करते समय यह समझना कि 'खींचें और छोड़ें' सुविधा कैसे काम करती है

जब किसी फ़ोल्डर या फ़ाइल को Finder में खींचकर छोड़ा जाता है, तो वह आइटम अपनी मूल जगह से नई जगह पर चला जाता है. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि दोनों फ़ोल्डर एक ही डिस्क वॉल्यूम पर हों. यह तब भी लागू होता है, जब फ़ाइल को स्ट्रीम की जाने वाली जगह के लिए Drive for desktop पर ड्रैग-इन और ड्रैग-आउट किया जाता है.

अहम जानकारी: किसी फ़ाइल या फ़ोल्डर को कॉपी करने के लिए, विकल्प बटन को दबाकर रखें और उसे खींचकर किसी दूसरी जगह पर छोड़ें.

File Provider की वजह से Google Drive ऐप्लिकेशन के खुलने में आने वाली समस्या हल करना

File Provider के लॉन्च होने में गड़बड़ी आने पर, Google Drive ऐप्लिकेशन नहीं खुल पाता है. यह समस्या macOS में गड़बड़ी होने की वजह से होती है. अगर आपको इस गड़बड़ी का सामना करना पड़ता है, तो:

  1. अपने macOS के ऑपरेटिंग सिस्टम को सबसे नए वर्शन में अपडेट करें
  2. अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1316485277694081634
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99950
false
false