Google Drive में लोगों को ब्लॉक और अनब्लॉक करना

अगर आप नहीं चाहते कि Google Drive, Docs, Sheets या Slides में कोई व्यक्ति आपके साथ फ़ाइल शेयर करे, तो आप उसे ब्लॉक कर सकते हैं. किसी व्यक्ति को ब्लॉक करने पर:

  • वह आपके साथ फ़ाइलें शेयर नहीं कर पाएगा. 
  • आप उसके साथ फ़ाइलें तब तक शेयर नहीं कर पाएंगे, जब तक आप उसे अनब्लॉक नहीं करते. 
  • आप न तो उसकी फ़ाइल को और न ही वह आपकी फ़ाइल को ऐक्सेस कर पाएगा.
  • Google Docs, Sheets या Slides में उस व्यक्ति के टिप्पणी करने पर आपको सूचना नहीं मिलेगी, बशर्ते आपने सभी टिप्पणियों के लिए सूचनाएं पाने की सदस्यता न ली हो. अगर आपने सदस्यता ली है, तो आपको उन लोगों की टिप्पणियों की सूचनाएं मिलती रहेंगी जिन्हें आपने ब्लॉक किया है या जिन्होंने आपको ब्लॉक किया है.

किसी व्यक्ति को ब्लॉक या अनब्लॉक करने पर, Google Drive में इस बदलाव का असर दिखने में कुछ समय लग सकता है. अगर आप ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते से Google Drive का इस्तेमाल करते हैं, तो आप अपने डोमेन या दूसरे भरोसेमंद डोमेन में किसी भी व्यक्ति को ब्लॉक नहीं कर सकते.

फ़ाइल शेयर करने वाले व्यक्ति को ब्लॉक करना

  1. mail.google.com पर जाएं.
  2. Drive से शेयर की गई फ़ाइल की सूचना देने वाला ईमेल खोलें.
  3. ईमेल में सबसे नीचे, आइटम भेजने वाले व्यक्ति को ब्लॉक करें पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद, जो नया टैब खुलेगा उसमें वह खाता चुनें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं.
  5. विंडो में, ब्लॉक करें पर क्लिक करें.

फ़ाइल के मालिक को ब्लॉक करना

  1. drive.google.com पर जाएं.
  2. किसी फ़ाइल पर राइट क्लिक करें.
  3. शिकायत करें या ब्लॉक करें "" > शिकायत करें "" पर क्लिक करें.

किसी व्यक्ति को अनब्लॉक करना

  1. drive.google.com पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो उसके बाद अपना Google खाता मैनेज करें पर क्लिक करें. 
  3. लोग और शेयर करना उसके बाद ब्लॉक किए गए खाते पर क्लिक करें.
  4. आपको उन खातों की सूची दिखेगी जिन्हें आपने Google के अलग-अलग प्रॉडक्ट में ब्लॉक किया है.
  5. इसके बाद, व्यक्ति के नाम के बगल में मौजूद, हटाएं "" को चुनें.
 
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6587515824023432671
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99950
false
false