Android डिवाइस की होम स्क्रीन पर, विजेट की मदद से अपने संपर्कों को ऐक्सेस करना

अपने Android डिवाइस की होम स्क्रीन पर, चुने गए संपर्कों के लिए विजेट इंस्टॉल करें, ताकि इन सूचनाओं को हाइलाइट किया जा सके:

  • मिस्ड कॉल
  • मैसेज
  • अहम तारीखें वगैरह

सूचनाएं चालू करने के लिए, होम स्क्रीन के संपर्क विजेट को ऐक्सेस करने की अनुमति दें.

अहम जानकारी: यह सुविधा Android S और इसके बाद के वर्शन वाले डिवाइसों पर काम करती है.

संपर्क के लिए विजेट इंस्टॉल करना

आपके Android मोबाइल डिवाइस पर:

  1. ऐप्लिकेशन लाइब्रेरी पर जाएं.
  2. Contacts ऐप्लिकेशन को दबाकर रखें.
  3. विजेट इसके बाद पर टैप करें. इसके बाद, किसी संपर्क को दबाकर रखें.
  4. संपर्क को पसंद की जगह पर खींचें और छोड़ें.
  5. विजेट के लिए संपर्क चुनें.

सूचनाएं ऐक्सेस करने की अनुमति देना

अहम जानकारी:

  • सूचनाएं भेजने की अनुमति देने के लिए, "बातचीत" और "सूचनाएं" बॉक्स पर सही का निशान लगा होना चाहिए.
  • बेल आइकॉन पर जाकर, सूचनाएं पाने की सुविधा चालू की जा सकती है. बेल आइकॉन दिखाने के लिए, संपर्क विजेट काफ़ी बड़ा होना चाहिए. अगर बेल आइकॉन न दिखे, तो विजेट को दबाकर रखें. इसके बाद, विजेट को बड़ा करने के लिए बिंदुओं को खींचकर छोड़ें.
  • अगर संपर्क किसी Android वर्क प्रोफ़ाइल से है, तो संपर्क विजेट की सूचनाएं चालू नहीं होंगी. Android वर्क प्रोफ़ाइलों के बारे में ज़्यादा जानें.

संपर्क विजेट से:

  1. बेल  इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  2. "सूचना ऐक्सेस करने की अनुमति दें" को चालू करें.
  3. अनुमति दें पर टैप करें.

आपके डिवाइस की सेटिंग से:

  1. Android की सेटिंग इसके बाद सूचनाएं इसके बाद 'डिवाइस और ऐप्लिकेशन की सूचनाएं' पर टैप करें.
  2. Contacts ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
  3. "सूचना के ऐक्सेस की अनुमति दें" को चालू करें.
  4. 'अनुमति दें' पर टैप करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2055302308415066885
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
107539
false
false