Chromebook को सेट अप करना

अहम जानकारी

अपना Chromebook या Chromebox सेट अप करने के लिए, आपको इनकी ज़रूरत होगी:
  • आपके Google खाते का उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड
  • इंटरनेट का ऐक्सेस
Set up your Chromebook

पहला चरण: अपना Chromebook चालू करें

  1. अगर बैटरी अलग की गई है, तो बैटरी इंस्टॉल करें.
  2. पावर बटन दबाएं.

दूसरा चरण :स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें

  1. अपनी भाषा और कीबोर्ड सेटिंग चुनने के लिए, स्क्रीन पर दिखने वाली भाषा को चुनें.
  2. ज़रूरी नहीं: सुलभता सुविधाएं चालू करने के लिए, सुलभता को चुनें.
  3. अपने नेटवर्क चुनें.
  4. सेवा की शर्तों को मंज़ूरी दें.

तीसरा चरण: अपने Google खाते से साइन इन करें

Chromebook का मालिक चुनने के लिए, अपने Google खाते का ईमेल पता या फ़ोन नंबर और पासवर्ड डालें.

  • अगर आपने 2-चरण में पुष्टि को पहले से चालू किया हुआ है, तो आपके चुने हुए डिवाइस पर एक कोड भेजा जाएगा.
  • अगर आपके पास जोड़ने के लिए कोई Google खाता नहीं है, तो एक खाता बनाएं. कुछ Chromebook पर, ज़्यादा विकल्प इसके बाद नया खाता बनाएं को चुना जा सकता है.
  • अपने Chromebook का इस्तेमाल बिना खाते के करने के लिए, मेहमान के तौर पर ब्राउज़ करें को चुनें.
  • अगर आपको अपने Google खाते के ज़रिए साइन इन करने में समस्याएं आ रही हैं, तो साइन-इन से जुड़ी समस्या का हल करने वाले टूल का इस्तेमाल करें.

साइन इन करने के बाद, आपके बुकमार्क, एक्सटेंशन, और ऐप्लिकेशन अपने-आप दिखने लगेंगे.

अपना Chromebox सेट अप करें

आपको इनकी भी ज़रूरत होगी:

  • एक बाहरी मॉनीटर
  • USB या ब्लूटूथ माउस और कीबोर्ड

अपना Chromebox चालू करें

  1. अपना Chromebox प्लग करें.
  2. अपना माउस और कीबोर्ड प्लग करें.
  3. किसी बाहरी मॉनीटर से कनेक्ट करें.
  4. पावर बटन दबाएं.

अगर आपके मॉनिटर पर कुछ नहीं दिखता है, तो डिसप्ले के विकल्पों पर जाने के लिए Ctrl + पूर्ण स्क्रीन (F4) दबाएं.

अपना Chromebox चालू करने के बाद, सेटअप पूरा करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3206233387038341709
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false