स्विच ऐक्सेस की सुविधा का इस्तेमाल करना

स्विच ऐक्सेस की सुविधा, आपके Chromebook के लिए इनपुट (डेटा डालना) का दूसरा तरीका है. जब ऐक्सेस का तरीका बदलने की सुविधा इस्तेमाल की जाती है, तो यह आपकी स्क्रीन पर मौजूद आइटम को स्कैन करती है. ऐसा तब तक होता है, जब तक कि किसी आइटम को चुनने के लिए, स्विच का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. स्विच का इस्तेमाल, Chromebook में पहले से मौजूद कीबोर्ड के साथ किया जा सकता है. इसके अलावा, इनका इस्तेमाल किसी ऐसे बाहरी डिवाइस के साथ किया जा सकता है जिसे Chromebook से, ब्लूटूथ या यूएसबी की मदद से कनेक्ट किया जाता है.

स्विच ऐक्सेस की सुविधा को सेट अप करना

अहम जानकारी: अगर आप अपने स्विच के लिए किसी बाहरी डिवाइस का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो स्विच ऐक्सेस की सुविधा को सेट अप करने से पहले, पक्का करें कि वह डिवाइस आपके Chromebook से कनेक्ट किया गया हो.

ऐक्सेस का तरीका बदलने की सुविधा को चालू करना

  1. Chromebook पर सबसे नीचे दाईं ओर, समय चुनें. आप चाहें, तो Alt + Shift + s भी दबाया जा सकता है.
  2. सेटिंग इसके बाद सुलभता चुनें.
  3. "कीबोर्ड और टेक्स्ट इनपुट" में जाकर, ऐक्सेस का तरीका बदलें इसके बाद ऐक्सेस का तरीका बदलने की सेटिंग चुनें.
    • जब ऐक्सेस का तरीका बदलने की सुविधा चालू की जाती है, तब आपको एक सेट अप गाइड दिखती है. इस गाइड की मदद से, अपनी पसंंद के हिसाब से स्विच सेट अप किए जा सकते हैं
  4. "चुनें" कार्रवाई के लिए कोई स्विच असाइन करें. इस स्विच का इस्तेमाल, स्क्रीन पर आइटम चुनने के लिए किया जाएगा.
  5. अगर आपको सिलेक्टर की मदद से स्क्रीन पर मौजूद अलग-अलग आइटम पर जाने के लिए, एक से ज़्यादा स्विच इस्तेमाल करने हों, तो “आगे बढ़ें” या “पीछे जाएं” कार्रवाइयों के लिए स्विच असाइन किए जा सकते हैं.
    • अगर आपके पास सिर्फ़ एक स्विच है, तो अपने-आप स्कैन होने की सुविधा को चालू करके, स्क्रीन पर मौजूद अलग-अलग आइटम पर जाया जा सकता है.

जानकारी: अलग-अलग स्विच सेट अप करने के लिए, सेट अप गाइड फिर से देखी जा सकती है.

अपने-आप या मैन्युअल तरीके से स्कैन करने की सुविधा का इस्तेमाल करना

अपने-आप स्कैन होने की सुविधा का इस्तेमाल करना

अपने-आप स्कैन होने की सुविधा, सिलेक्टर को स्क्रीन पर मौजूद अलग-अलग आइटम पर अपने-आप ले जाती है. ऐसा तब तक होता है, जब तक आप किसी आइटम को चुन नहीं लेते. अगर आपके पास सिर्फ़ एक स्विच है, तो अपने-आप स्कैन होने की सुविधा का इस्तेमाल करें.
स्कैन करने की प्रोसेस शुरू करने के लिए:
  1. “चुनें” कार्रवाई के लिए असाइन किया गया स्विच दबाएं. ऐसा करने पर सिलेक्टर, अलग-अलग आइटम पर अपने-आप चला जाएगा और फिर आप अपना मनपसंद आइटम चुन सकेंगे.
  2. हाइलाइट किए गए आइटम को चुनने के लिए, स्विच को फिर से दबाएं.

मैन्युअल तरीके से स्कैन करने की सुविधा का इस्तेमाल करना

अहम जानकारी: मैन्युअल तरीके से स्कैन करने की सुविधा में एक से ज़्यादा स्विच की ज़रूरत होती है. अगर आपके पास सिर्फ़ एक स्विच है, तो अपने-आप स्कैन होने की सुविधा का इस्तेमाल करें.
  1. सिलेक्टर को स्क्रीन पर मौजूद अलग-अलग आइटम पर ले जाने के लिए, “आगे बढ़ें” बटन को असाइन किए गए स्विच को तब तक दबाएं, जब तक आपका मनपसंद आइटम हाइलाइट न हो जाए.
    • अगर आपके पास तीन स्विच हैं, तो आप अलग-अलग आइटम पर वापस जाने के लिए, “पीछे जाएं” स्विच का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  2. हाइलाइट किए गए आइटम को चुनने के लिए, चुनें स्विच को दबाएं.

पॉइंट स्कैनिंग का इस्तेमाल करना

पॉइंट स्कैन की मदद से, आप स्क्रीन पर खास जगहों का पता लगा सकते हैं. ऐसा हो सकता है कि इन खास जगहों पर चुनने के लिए साफ़ बटन न हो या एक से ज़्यादा विकल्प मौजूद हों. आप किसी भी समय पॉइंट स्कैन को चालू कर सकते हैं.
पॉइंट स्कैनिंग चालू करना
अहम जानकारी: अगर आपने अपने-आप स्कैन करने की सुविधा चालू की है, तो सिलेक्टर (चुनने वाला) अपने-आप, ऐक्शन मेन्यू में से चुनने लायक अलग-अलग आइटम पर चला जाएगा.
  1. “चुनें” कार्रवाई करने के लिए, दिया गया स्विच दबाएं.
  2. ऐक्शन मेन्यू दिखने पर, पॉइंट स्कैनिंग पर जाने के लिए, अपना आगे बढ़ें स्विच दबाएं.
  3. पॉइंट स्कैनिंग को चुनने के लिए, अपना चुनें स्विच दबाएं.
कोई आइटम चुनना

जब आप पॉइंट स्कैनिंग चुनते हैं, तो स्कैन शुरू हो जाता है.

  1. हॉरिज़ॉन्टल रेंज स्कैन शुरू होने पर, अपने चुनें स्विच को तब दबाएं, जब रेंज उस जगह पर आ जाए जिस जगह को आप चुनना चाहते हैं.
  2. हॉरिज़ॉन्टल पोज़िशन को लॉक करने के लिए, अपने चुनें स्विच को फिर से दबाएं.
  3. वर्टिकल रेंज स्कैन शुरू होने पर, अपने चुनें स्विच को तब दबाएं, जब रेंज उस जगह पर आ जाए जिस जगह को आप चुनना चाहते हैं.
  4. वर्टिकल पोज़िशन को लॉक करने के लिए, अपने चुनें स्विच को फिर से दबाएं.
  5. जगह की पुष्टि होने के बाद, ऐक्शन मेन्यू में "लेफ़्ट क्लिक" कार्रवाई पर ध्यान दें. इसके बाद, आइटम चुनने के लिए, अपने चुनें स्विच को दबाएं.

सलाह: क्लिक कार्रवाई पूरी होने के बाद, स्कैन फिर से शुरू हो जाता है.

पॉइंट स्कैन की रफ़्तार बदलना
  1. Chromebook पर सबसे नीचे दाईं ओर, समय चुनें. आप चाहें, तो Alt + Shift + s भी दबाया जा सकता है.
  2. सेटिंग इसके बाद सुलभता चुनें. 
  3. "कीबोर्ड और टेक्स्ट इनपुट" में जाकर, ऐक्सेस का तरीका बदलें इसके बाद ऐक्सेस का तरीका बदलने की सेटिंग चुनें.
  4. “पॉइंट स्कैनिंग की रफ़्तार” में जाकर, स्लाइडर को घटाने-बढ़ाने के लिए, “धीमी” और “तेज़” के बीच मूव करें.

दूसरे सामान्य टास्क पूरे करना

किसी ग्रुप से कोई आइटम चुनना
परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए, विंडो पर मौजूद अलग-अलग मेन्यू विकल्पों या आइटम को कभी-कभी एक ग्रुप में शामिल किया जाता है. अगर आप कोई आइटम नहीं चुन पा रहे हैं, तो हो सकता है कि आप सही आइटम ग्रुप में न हों.

आप जिस आइटम को चुनना चाहते हैं, अगर वह आइटम ग्रुप में है, तो:

  1. आइटम ग्रुप चुनें.
  2. इसके बाद, उस आइटम पर जाएं जिसे आप चुनना चाहते हैं.

आप जिस आइटम को चुनना चाहते हैं, अगर वह चुने गए मौजूदा आइटम ग्रुप से बाहर है, तो:

  1. आइटम ग्रुप से बाहर निकलने के लिए, वापस जाएं को चुनें.
  2. सही आइटम ग्रुप चुनें.
  3. इसके बाद, उस आइटम पर जाएं जिसे आप चुनना चाहते हैं.
ऐक्शन मेन्यू का इस्तेमाल करना
अगर आप कोई ऐसा आइटम चुनते हैं जिसके लिए कई कार्रवाइयां उपलब्ध हैं, तो स्विच ऐक्सेस की सुविधा का इस्तेमाल करने पर एक संदर्भ मेन्यू खुलता है. इस मेन्यू से आप अलग-अलग कार्रवाइयां चुन सकते हैं.

मेन्यू से कोई कार्रवाई चुनने के लिए:

  1. मेन्यू के विकल्पों पर जाएं.
  2. स्विच दबाएं.

ऐक्शन मेन्यू बंद करने के लिए:

  1. उपलब्ध विकल्पों पर तब तक जाएं, जब तक, वापस जाएं बटन हाइलाइट नहीं हो जाता.
  2. बटन चुनें.
टेक्स्ट में बदलाव करना
  1. लिखने के लिए कोई जगह चुनें.
  2. संदर्भ मेन्यू से:
    • बोलकर टेक्स्ट डालने के लिए, लिखवाने की सुविधा को चुनें.
    • ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड खोलने के लिए, ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड चुनें.
      • सिलेक्टर, कीबोर्ड की लाइन को स्कैन करता है. जब कोई लाइन चुन ली जाती है, तब सिलेक्टर उस लाइन में मौजूद हर अक्षर को स्कैन करता है.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8551251102169857154
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false