वीडियो मीटिंग शुरू करना

Google Chat से वीडियो मीटिंग शुरू की जा सकती है.

अहम जानकारी: अगर आपका संगठन बाहरी उपयोगकर्ताओं को चैट रूम या ग्रुप बातचीत में शामिल होने की अनुमति देता है, तो चैट रूम या ग्रुप में शामिल कोई भी व्यक्ति मीटिंग में शामिल हो सकता है. इसके लिए, उसे अनुरोध नहीं करना होगा.

सलाह: अगर आप समयसीमा खत्म होने से पहले मीटिंग कोड का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इस बात की जांच कर लें कि मीटिंग कोड की समयसीमा कब खत्म हो रही है. खास तौर पर, उन मीटिंग के लिए इसकी जांच करें जिन्हें आपने बहुत पहले शेड्यूल किया है. Google Meet के मीटिंग कोड के बारे में जानें.

Chat या Gmail से वीडियो मीटिंग शुरू करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
    • Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
  2. कोई बातचीत खोलें.
  3. जवाब देने वाले बॉक्स में, वीडियो मीटिंग जोड़ें इसके बाद भेजें पर क्लिक करें.
  4. वीडियो मीटिंग में शामिल होने के लिए, वीडियो मीटिंग में शामिल हों इसके बाद अभी शामिल हों पर क्लिक करें.

सलाह: Meet वीडियो मीटिंग के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Meet सहायता केंद्र पर जाएं.

 

Chat या Gmail से किसी व्यक्ति को सीधे कॉल करना

अहम जानकारी: Chrome में, Chat या Gmail से किसी व्यक्ति को सीधे कॉल किया जा सकता है. अगर किसी ऐसे व्यक्ति को कॉल किया जाता है जो Chrome का इस्तेमाल नहीं करता, तो उसे कॉल मिल सकता है और वह उसमें शामिल भी हो सकता है. हालांकि, उसे रिंग सुनाई नहीं देगी.

Chat या Gmail से ऑडियो या वीडियो मीटिंग शुरू की जा सकती है. जब उस व्यक्ति को कॉल मिलेगा, तो उसे एक रिंग सुनाई देगी.

  1. Chat में, कोई डायरेक्ट मैसेज खोलें.
  2. सबसे ऊपर, वीडियो कॉल शुरू करें पर क्लिक करें. ऐसा करने पर कॉल, एक छोटी विंडो में खुलता है.
  3. कॉल खत्म करने के लिए, कॉल खत्म करें Call end icon पर क्लिक करें.

सलाह: अगर आपको कॉल की विंडो को अडजस्ट करना है, तो:

  • कॉल को नए टैब पर ले जाने के लिए, किसी टैब पर ले जाएं New window पर क्लिक करें.
  • विंडो की जगह बदलने के लिए, उस पर क्लिक करके रखें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12086919199867035644
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false