बिना Android TV वाले डिवाइसों पर जानकारी शेयर करने की सुविधा बंद करना

2018 और इसके बाद के कुछ नए LG टीवी जिनमें Google Assistant की सुविधा है, वे Android TV ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल नहीं करते हैं। अगर किसी टीवी या सेट-टॉप बॉक्स में Google Assistant पहले से मौजूद है, तो आपको उसकी जानकारी पैकेजिंग पर दिखाई देगी।


इन टीवी पर, Google और डिवाइस बनाने वाली कंपनी को जानकारी शेयर करने के लिए आपकी मंज़ूरी की ज़रूरत होती है, ताकि Google Assistant और आपके डिवाइस की वॉइस सेवाएं काम कर सकें।

जिन टीवी पर Android TV ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं चलता है उन पर मौजूद भाषाएँ अलग-अलग होती हैं। LG TV पर, Google Assistant अंग्रेज़ी, फ़्रेंच, जर्मन, इटैलियन, जापानी, कोरियन, पुर्तगाली (ब्राज़ीलियन) और स्पैनिश में उपलब्ध है। बाकी सभी टीवी पर, Google Assistant सिर्फ़ अंग्रेज़ी में उपलब्ध है।

जानकारी शेयर करने की सुविधा चालू या बंद करना

अपना टीवी डिवाइस सेट अप करते समय, आपको Google Assistant की जानकारी शेयर करने की शर्तें और टीवी डिवाइस कंपनी की वॉइस सेवाएँ दिखाई देंगी। जानकारी शेयर करने की सुविधा और Google Assistant चालू करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें। 

जानकारी शेयर करने की सुविधा बंंद करना

आप जानकारी शेयर करने की सुविधा कभी भी बंद कर सकते हैं।

जानकारी शेयर करने की सुविधा बंद करने पर, Google Assistant और आपके डिवाइस कंपनी की वॉइस सेवाएँ काम नहीं करेंगी।

  1. अपने टीवी रिमोट पर, माइक्रोफ़ोन दबाएँ।
  2. “जानकारी शेयर करने की सुविधा बंद करें” बोलें।

ज़रूरी जानकारी: अगर यह निर्देश काम नहीं करता, तो इस पेज को उस भाषा में देखें जिसमें आप Assistant इस्तेमाल कर रहे हैं और उस पेज से निर्देश दें।

जानकारी शेयर करने की सुविधा वापस चालू करना

  1. अपने टीवी रिमोट पर, माइक्रोफ़ोन दबाएँ।
  2. कोई सवाल पूछें या निर्देश दें।
  3. जानकारी शेयर करने की शर्तें पढ़ें और उनसे सहमत हों।

जानकारी शेयर करने की सुविधा कैसे काम करती है

जानकारी कैसे शेयर की जाती है

  • अपने डिवाइस के रिमोट पर माइक्रोफ़ोन को दबाए रखते हुए आप जो कुछ भी बोलते हैं, उसे Google से शेयर किया जाता है।
  • आप जो बोलते हैं, Google उसका अनुवाद, आवाज़ से लेख में बदलने की सुविधा के ज़रिए करता है.साथ ही डिवाइस कंपनी को आपकी आवाज़ से लेख में बदला गया लेख भेज देता है। 
  • आप जो बोलते हैं उसके आधार पर, डिवाइस कंपनी या Google जवाब देगा। जो भी पार्टनर जवाब नहीं देता है, उसके लॉग से आपकी बोली गई चीज़ 30 दिनों के अंदर मिट जाएगी।
  • अगर Google आपको जवाब देता है, तो वह Google की सेवा की शर्तों और निजता नीति के तहत ही आपकी जानकारी का इस्तेमाल करता है।
  • आपकी डिवाइस कंपनी के साथ Google जो भी निजी जानकारी शेयर करता है, शायद उसका इस्तेमाल डिवाइस बनाने वाली कंपनी किसी भी दूसरे मकसद से नहीं कर सकती। इसमें विज्ञापन देना या इस्तेमाल करने वाले की प्रोफ़ाइल बनाना शामिल है।

कौनसी जानकारी शेयर की जाती है

Google और डिवाइस कंपनी आगे दी गई जानकारी शेयर करते हैं:

  • डिवाइस का नाम
  • पिन कोड
  • जगह
  • डिवाइस सेटिंग
  • डिवाइस आईडी

जब आप अपने Google खाते को डिवाइस से जोड़ लेते हैं, तो आपकी डिवाइस कंपनी भी एक हद तक निजी जानकारी एक्सेस कर सकेगी, जैसे कि:

  • नाम
  • ईमेल पता
  • अगर आपकी Google+ प्रोफ़ाइल है, तो प्रोफ़ाइल यूआरएल और फ़ोटो
  • भाषा प्राथमिकताएँ

बातचीत के दौरान, Google और डिवाइस कंपनी आपकी बोली गई चीज़ और आपकी स्क्रीन पर दिख रही सामग्री का इस्तेमाल, एक बेहतर जवाब बनाने के लिए कर सकते हैं। 

जैसे अगर आप “बराक ओबामा कौन हैं?” पूछते हैं " या "अमिताभ बच्चन की उम्र कितनी है? Google और डिवाइस कंपनी आपके दूसरे सवाल का बेहतर जवाब देने के लिए आपके पहले सवाल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16191799011224889806
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633398
false
false