Google Assistant को हेडफ़ोन पर सेट अप करना

Android फ़ोन या टैबलेट से जुड़े हेडफ़ोन पर Google Assistant का इस्तेमाल करके, कभी भी, कहीं भी मदद पाई जा सकती है।

अहम जानकारी: Google Assistant की सुविधा वाले सभी डिवाइस के काम करने का तरीका एक जैसा नहीं होता। किसी खास डिवाइस के बारे में निर्देश पाने के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें

आपको इन चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी

  • वायरलेस हेडफ़ोन का इस्तेमाल करने के लिए, आपके फ़ोन में ये सुविधाएँ होनी चाहिए:
    • Android 6.0 या इसके बाद का वर्शन
    • Google app 7.0 या इसके बाद का वर्शन
    • Google Play सेवाएँ
    • 1.5 जीबी मेमोरी
    • इंटरनेट कनेक्शन
    • Google Assistant के लिए ऑप्टिमाइज़ किए गए वायरलेस हेडफ़ोन
  • तार वाले हेडफ़ोन का इस्तेमाल करने के लिए, आपके फ़ोन में ये सुविधाएँ होनी चाहिए:
    • Android 9.0 या इसके बाद का वर्शन
    • Google app 11.24 या इसके बाद का वर्शन
    • Google Play सेवाएँ
    • 1.5 जीबी मेमोरी
    • इंटरनेट कनेक्शन
    • 3.5 मि॰मी॰ वायर वाले हेडफ़ोन

अपना हेडफ़ोन सेट अप करना

वायरलेस हेडफ़ोन

वायरलेस हेडफ़ोन पर Assistant इस्तेमाल करने के लिए, आपको ब्लूटूथ के ज़रिए अपने फ़ोन को हेडफ़ोन से जोड़ना होगा। 

  1. पक्का करें कि आपका फ़ोन इंटरनेट से कनेक्ट हो।
  2. ब्लूटूथ चालू करें।
  3. अपना हेडफ़ोन चालू करें।
    • अगर आपको, फ़ोन को हेडफ़ोन से जोड़ने की सूचना मिलती है, तो स्वीकार करें पर टैप करें और चरण 4-6 को छोड़ दें।
  4. अपने फ़ोन की होम स्क्रीन पर, Settings ऐप्लिकेशन सेटिंग इसके बाद ब्लूटूथ सेटिंग खोलें।
  5. नया डिवाइस जोड़ें पर टैप करें।
    • फ़ोन पर, “उपलब्ध डिवाइस” में जब आपके हेडफ़ोन का नाम दिखे, तब फ़ोन से जोड़ने के लिए उस पर टैप करें।
  6. Google Assistant को सेटअप करने की प्रोसेस शुरू करने के लिए, आपको एक सूचना मिलेगी।
  7. सेटअप शुरू करने के लिए, चालू करें पर टैप करें।

अहम जानकारी: हेडफ़ोन पर Google Assistant को सेट अप करने से, आपके फ़ोन पर इस्तेमाल किए जा रहे सभी Google खातों के लिए Assistant की सुविधाएँ चालू हो जाती हैं। हेडफ़ोन से Google Assistant के साथ बातचीत करने पर, कैलेंडर या ईमेल वग़ैरह से जुड़े निजी सवालों के जवाब देने के लिए आपके Google खाते का इस्तेमाल किया जाता है। किसी दूसरे Google खाते का इस्तेमाल करने के लिए, सेटिंग बदलने का तरीक़ा जानें

3.5 मि॰मी॰ वायर वाले हेडफ़ोन

वायर वाले हेडफ़ोन के लिए, किसी सेटअप की ज़रूरत नहीं होती। अगर किसी दूसरी असिस्टेंट सेवा का इस्तेमाल किया जा है, तो आपको Google Assistant का इस्तेमाल करने के लिए अपनी असिस्टेंट सेवाओं की सेटिंग रीसेट करनी होगी।
चरण 1: देखना कि कौनसी सेवा का इस्तेमाल किया जा रहा है
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, माइक पर टैप करें।
  2. देखें कि माइक्रोफ़ोन से कौनसा ऐप्लिकेशन चालू हो रहा है।
चरण 2: ऐप्लिकेशन की सेटिंग को रीसेट करना
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, उस ऐप्लिकेशन को दबाकर रखें।
  2. जानकारी जानकारी पर टैप करें।
  3. सबसे नीचे, बेहतर इसके बाद डिफ़ॉल्ट रूप से खोलें इसके बाद डिफ़ॉल्ट हटाएँ पर टैप करें।

Google Assistant को चालू या बंद करना

वायरलेस हेडफ़ोन

अहम जानकारी: Google Assistant को चालू करने से पहले, आपको ये काम करने होंगे:

  • अपना हेडफ़ोन चालू करें।
  • अपने फ़ोन को इंटरनेट से जोड़ें।
  • अपने वायरलेस हेडफ़ोन को अपने डिवाइस से कनेक्ट करें।

वायरलेस हेडफ़ोन से Google Assistant को कंट्रोल करना चालू या बंद करने के लिए:

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" कहें।
  2. डिवाइस इसके बाद आपका हेडफ़ोन पर टैप करें।
  • बंद करना: Google Assistant बंद करें पर टैप करें।
  • चालू करना: अपने वायरलेस हेडफ़ोन का सेट अप पूरा कर लेने पर, उस हेडफ़ोन से Google Assistant को कंट्रोल करने की सुविधा चालू हो जाती है।

3.5 मि॰मी॰ वायर वाले हेडफ़ोन

वायर वाले हेडफ़ोन से Google Assistant को चालू करने के लिए:

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" कहें।
  2. डिवाइस इसके बाद वायर वाले हेडफ़ोन पर टैप करें।
  3. Google से मदद पाएँ को चालू करें।

बातचीत शुरू करना

शुरू करने से पहले, Google Assistant से बात करने के लिए हेडफ़ोन पर इस्तेमाल किए जाने वाले बटन या छुई जाने वाली जगह का पता लगाने के लिए, अपने हेडफ़ोन से जुड़े निर्देशों की गाइड या उसकी पैकेजिंग देखें।

  1. हेडफ़ोन का इस्तेमाल करके Google Assistant से बात करने के लिए, छुई जाने वाली जगह या बटन को दबाकर रखें।
    • अहम जानकारी: Google Assistant को चालू करने पर, आपको एक आवाज़ सुनाई देगी। हालाँकि, आपको बातचीत शुरू करने के लिए आवाज़ सुनाई देने तक इंतज़ार करने की ज़रूरत नहीं है।
  2. कोई सवाल पूछें या निर्देश दें।
  3. सवाल पूछने या निर्देश देने के बाद, उस बटन या छुई जाने वाली जगह को छोड़ दें।

अहम जानकारी: आपके फ़ोन पर इस्तेमाल किए जा रहे हेडफ़ोन के आधार पर, Assistant से बातचीत शुरू और बंद करने के अलग-अलग तरीके़ होते हैं। हाथ के जिन जेस्चर का इस्तेमाल किया जा सकता है उनके बारे में ज़्यादा जानें

Google Assistant को हेडफ़ोन पर इस्तेमाल करने से जुड़ी समस्याएँ ठीक करना

किसी Android फ़ोन या टैबलेट से कनेक्ट होने पर, Google Assistant आपके हेडफ़ोन पर जवाब और सूचनाएँ देती है। अगर Google Assistant की सुविधा आपके हेडफ़ोन पर काम नहीं करती, तो इस समस्या को ठीक करने के लिए यह तरीक़ा अपनाएँ।

समस्या ठीक करना

Google Assistant हाथ के जेस्चर का जवाब नहीं देती
अगर हेडफ़ोन छूने पर Google Assistant जवाब न दे, तो इस समस्या को ठीक करने के लिए यह तरीक़ा अपनाएँ।

चरण 1: पक्का करना कि हेडफ़ोन आपके फ़ोन से कनेक्ट हो

  1. अपने Android फ़ोन पर, "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" कहें।
  2. डिवाइस इसके बाद अपने हेडफ़ोन पर टैप करें।
  3. "स्थिति" में, "कनेक्ट किया गया" दिखना चाहिए।
    • अगर वह कनेक्ट नहीं है, तो दूसरे चरण पर जाएँ।

चरण 2: देखना कि ब्लूटूथ चालू हो

  1. अपने Android फ़ोन की स्क्रीन पर, ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें।
  2. पक्का करें कि ब्लूटूथ चालू हो।
  3. ब्लूटूथ को दबाकर रखें।
  4. पक्का करें कि हेडफ़ोन कनेक्ट है या इसकी स्थिति “चालू है” के तौर पर दिख रही है।

चरण 3: हेडफ़ोन को रीस्टार्ट करना

अपने हेडफ़ोन के पावर बटन को बंद करके, फिर चालू करें।

चरण 4: हेडफ़ोन को रीसेट करना

हेडफ़ोन को फ़ैक्ट्री रीसेट करने के लिए, उसकी पैकेजिंग या उससे जुड़े निर्देशों की गाइड देखें। हेडफ़ोन रीसेट करने के बाद, आपको हेडफ़ोन फिर से सेट अप करना होगा
Google Assistant, “Ok Google” का जवाब नहीं दे रही है
अहम जानकारी: सभी हेडफ़ोन में वॉइस मैच की सुविधा नहीं होती।

हेडफ़ोन के लिए “‘Ok Google’ कहें” सुविधा चालू करने पर, Google Assistant से बात करने के लिए वॉइस मैच की सुविधा इस्तेमाल की जा सकती है। अगर आपके हेडफ़ोन पर वॉइस मैच की सुविधा काम करती है, लेकिन "Ok Google" बोलने पर Assistant जवाब नहीं दे रही है, तो यह तरीक़ा अपनाएँ।

चरण 1: यह देखना कि क्या Google Assistant हाथ के जेस्चर का जवाब दे रही है

  1. हाथ के जेस्चर का इस्तेमाल करके देखें कि Google Assistant जवाब दे रही है या नहीं।
    • अगर हेडफ़ोन पर Google Assistant का बटन है, तो उसे दबाकर रखें।
  2. अगर Google Assistant हाथ के जेस्चर का जवाब न दे, तो Google Assistant हाथ के जेस्चर का जवाब नहीं दे रही पर दिया गया तरीक़ा अपनाएँ।

चरण 2: यह पक्का करना कि आपके हेडफ़ोन पर, “‘Ok Google’ कहें” सुविधा चालू हो

  1. अपने Android फ़ोन पर, "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" कहें।
  2. डिवाइस इसके बाद अपने हेडफ़ोन पर टैप करें।
  3. पक्का करें कि “‘Ok Google’ कहें” सुविधा चालू हो।

चरण 3: यह पक्का करना कि वॉइस मैच की सुविधा आपके फ़ोन पर काम कर रही है

हेडफ़ोन और फ़ोन पर, एक ही आवाज़ का नमूना इस्तेमाल होता है। अगर फ़ोन, वॉइस मैच से आवाज़ नहीं पहचान पा रहा, तो Google को आवाज़ का नमूना फिर से दें, ताकि आपकी आवाज़ पहचानी जा सके।

  1. हेडफ़ोन को फ़ोन से डिसकनेक्ट करें।
  2. फ़ोन पर, "Ok Google" कहें।
  3. अगर Google Assistant जवाब न दे, तो Google को आवाज़ का नमूना फिर से दें, ताकि आपकी आवाज़ पहचानी जा सके
आपको Google Assistant से सूचनाएँ नहीं मिलतीं

चरण 1: यह देखना कि Google Assistant की सूचनाएँ चालू हों

  1. अपने Android फ़ोन पर, "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" कहें।
  2. डिवाइस इसके बाद अपने हेडफ़ोन इसके बाद बोलकर दी जाने वाली सूचनाएँ पर टैप करें।
  3. पक्का करें कि "बोलकर दी जाने वाली सूचनाएँ" चालू हों।

चरण 2: यह देखना कि क्या आपका डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट किया गया है

ज़्यादातर सूचनाएँ पाने के लिए, आपका डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट होना चाहिए।

  1. अपने Android फ़ोन की स्क्रीन पर, ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें।
  2. पक्का करें कि आपका डिवाइस, वाई-फ़ाई या मोबाइल डेटा से कनेक्ट किया गया हो।

चरण 3: देखना कि "परेशान न करें" मोड चालू हो और मीडिया साउंड बंद हो

अगर आपने मीडिया साउंड चलाने की सुविधा ब्लॉक नहीं की है, तो "परेशान न करें मोड" चालू होने पर भी, ज़्यादातर सूचनाएँ सुनी जा सकेंगी।

  1. अपने Android फ़ोन पर, Settings ऐप्लिकेशन खोलें।
  2. आवाज़ और वाइब्रेशन इसके बाद परेशान न करें इसके बाद अलार्म और दूसरी सूचनाएँ/आवाज़ें पर टैप करें।
  3. देख लें कि "मीडिया साउंड" चालू हो।

हेडफ़ोन पर मिली Google Assistant की सूचनाएँ मैनेज करना

Android फ़ोन या टैबलेट से कनेक्ट कुछ हेडफ़ोन पर, Google Assistant आपको किसी मैसेज, ईमेल या आने वाले कैलेंडर इवेंट की सूचना दे सकती है। इसके अलावा, Google Assistant कुछ मैसेज या चैट ऐप्लिकेशन पर आए नए मैसेज पढ़कर भी सुना सकती है।

कोई सूचना सुनना
  1. अपने हेडफ़ोन की मदद से, Google Assistant से सूचनाएँ पढ़ने के लिए कहें। इसके लिए, हेडफ़ोन पर मौजूद, छुई जाने वाली जगह या बटन को दबाएँ।
  2. Google Assistant आपकी सभी सूचनाएँ पढ़ेगी।
बोलकर दी जाने वाली सूचनाएँ पाने की सुविधा को चालू या बंद करना
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" बोलें। 
  2. डिवाइस पर टैप करें।
  3. "निजी" में, अपने हेडफ़ोन इसके बाद बोलकर दी जाने वाली सूचनाएँ पर टैप करें।
  4. बोलकर दी जाने वाली सूचनाएँ को चालू या बंद करें।
    • ध्यान दें: बोलकर सूचनाएँ देने वाले ऐप्लिकेशन बंद भी किए जा सकते हैं।
परेशान न करें सुविधा को चालू या बंद करना
  • अगर आपको फ़ोन पर नई सूचनाओं की घंटी नहीं सुननी है, तो परेशान न करें सुविधा को चालू करें
  • अगर आपने परेशान न करें सुविधा बंद की है और फिर भी आपको सूचनाओं की घंटी नहीं सुनाई दे रही है, तो:
    • पक्का करें कि आपने मीडिया की आवाज़ तेज़ की हो।
    • देख लें कि आपका फ़ोन साइलेंट मोड पर न हो
मैसेज का जवाब देना

जब आपको नया मैसेज मिलता है, तो Google Assistant की मदद से तुरंत बोलकर जवाब दिया जा सकता है। आपका जवाब, मैसेज भेजने वाले को भेज दिया जाता है।

  1. नया मैसेज मिलने के बाद, "ब्लिप" की आवाज़ सुनने तक इंतज़ार करें। हाथ के जेस्चर का इस्तेमाल करने के लिए, Google Assistant कुछ सेकंड के लिए रुक जाएगी।
  2. “ब्लिप” की आवाज़ सुनाई देने पर:
  3. Google Assistant, मैसेज को पढ़कर सुनाएगी। इसके बाद, मैसेज को भेजने या उसमें बदलाव करने का प्रॉम्प्ट मिलेगा।
सूचनाओं और Google Assistant की भाषा की सेटिंग के काम करने का तरीक़ा
अगर आपने फ़ोन और सेटिंग में एक से ज़्यादा भाषाएँ सेट अप की हैं, तो Google Assistant आपको उसी भाषा में सूचनाएँ पढ़कर सुनाती है जिस भाषा में वे सूचनाएँ उसे मिली हैं। बेहतर अनुभव पाने के लिए, Assistant की मुख्य भाषा और अपने फ़ोन के सिस्टम डिसप्ले की भाषा एक ही रखें।

हेडफ़ोन पर Google Assistant को कंट्रोल करने के लिए, हाथ के जेस्चर का इस्तेमाल करना

Google Assistant से बात करने के लिए, अपने ईयरबड को दबाकर रखें। बात पूरी होने पर, अपने ईयरबड को छोड़ दें।

हाथ के जेस्चर इस्तेमाल करके ये काम किए जा सकते हैं:

  • Google Assistant के साथ बातचीत शुरू और बंद करना।
  • फ़ोन कॉल का जवाब देना और उन्हें ख़त्म करना।
  • मीडिया चलाना और रोकना।
  • सूचनाएँ सुनना।

हाथ के इस्तेमाल किए जा सकने वाले जेस्चर

आपके इस्तेमाल किए जाने वाले हेडफ़ोन के हिसाब से, हाथ के जेस्चर में भी बदलाव होते हैं। ज़्यादा जानने के लिए, अपने डिवाइस की पैकेजिंग या डिवाइस इस्तेमाल करने के लिए दी गई गाइड देखें। इसके अलावा, हेडफ़ोन बनाने वाली कंपनी की सहायता साइट पर भी जानकारी ली जा सकती है। Assistant की सेटिंग में जाकर, कंपनी की साइट ढूँढी जा सकती है:

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" कहें। 
  2. डिवाइस इसके बाद आपका हेडफ़ोन पर टैप करें।
  3. "सहायता" में जाकर, सहायता पर टैप करें।

3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक के वायर वाले हेडफ़ोन के साथ इस्तेमाल किए जा सकने वाले हाथ के जेस्चर

Assistant से सवाल पूछने या जानकारी पाने के लिए, वायर वाले हेडफ़ोन पर हाथ के जेस्चर इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

Assistant से बात करने का तरीक़ा

घंटी की आवाज़ सुनाई देने तक ऐक्शन बटन को दबाकर रखें। इसके बाद, बटन को छोड़ें और कुछ कहें।

Assistant से सूचनाएँ सुनने की सुविधा को चालू करें

घंटी की आवाज़ 2 बार सुनाई देने तक ऐक्शन बटन को दबाकर रखें। इसके बाद, उसे छोड़ दें।

इसी विषय से जुड़े लिंक

Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
518043003852276311
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633398
false
false