Google Assistant से हेडफ़ोन पर मिलने वाली सूचनाएँ मैनेज करना

Android फ़ोन या टैबलेट से कनेक्ट कुछ हेडफ़ोन पर, Google Assistant आपको किसी मैसेज, ईमेल या आने वाले कैलेंडर इवेंट की सूचना दे सकती है। कुछ मैसेज या चैट ऐप्लिकेशन पर आए नए मैसेज, Google Assistant पढ़कर भी सुना सकती है।

सूचना सुनना

  1. अपने हेडफ़ोन की मदद से, Google Assistant को सूचनाएँ पढ़ने के लिए कहा जा सकता है। इसके लिए, हेडफ़ोन पर मौजूद छुई जाने वाली जगह या बटन को दबाकर रखें।
  2. Google Assistant आपकी सभी सूचनाएँ पढ़ेगी।

बोलकर दी जाने वाली सूचनाएँ चालू या बंद करना

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" कहें।
  2. डिवाइस पर टैप करें।
  3. "निजी" में, अपने हेडफ़ोन इसके बाद बोलकर दी जाने वाली सूचनाएँ पर टैप करें।
  4. बोलकर दी जाने वाली सूचनाएँ चालू या बंद करें।
    • सलाह: चुनिंदा ऐप्लिकेशन के लिए, आप बोलकर दी जाने वाली सूचनाएँ बंद भी कर सकते हैं।

परेशान न करें सुविधा चालू या बंद करना

  • अगर आप अपने फ़ोन पर नई सूचनाओं की घंटी नहीं सुनना चाहते हैं, तो परेशान न करें सुविधा चालू करने का तरीक़ा जानें
  • अगर आपकी परेशान न करें सुविधा बंद है और नई सूचनाएँ मिलने पर भी आपको सूचना की घंटी नहीं सुनाई देती, तो यह पक्का कर लें कि आपके मीडिया का वॉल्यूम तेज़ हो और फ़ोन साइलेंट मोड पर न हो।

मैसेज का जवाब देना

जब आपको नया मैसेज मिलता है, तो Google Assistant आपको तुरंत बोलकर जवाब देने का मौक़ा देती है। आपका जवाब, मैसेज भेजने वाले को भेज दिया जाता है।

  1. नया मैसेज मिलने के बाद, "ब्लिप" की आवाज़ सुनने तक इंतज़ार करें। आपसे हाथ का जेस्चर पाने के लिए, Google Assistant कुछ सेकंड इंतज़ार करेगी।
  2. “ब्लिप” की आवाज़ सुनने के बाद, हाथ का वह जेस्चर अपनाएँ जिसका इस्तेमाल Google Assistant के साथ बातचीत शुरू करने के लिए किया जाता है। अब वह मैसेज बोलें जिसे भेजना है।
  3. इसके बाद, Google Assistant आपको मैसेज पढ़कर सुनाएगी और उसे भेजने या उसमें बदलाव करने के लिए आपसे पूछेगी।

सूचनाओं और Google Assistant की भाषा की सेटिंग के काम करने का तरीक़ा

अगर आपके फ़ोन और उसकी सेटिंग में अलग-अलग भाषाएँ कॉन्फ़िगर की गई हैं, तो Google Assistant उस भाषा में सूचनाएँ पढ़ने की कोशिश करेगी जिसमें मैसेज मिला है।

बेहतर अनुभव के लिए, Assistant की मुख्य भाषा और अपने फ़ोन पर सिस्टम डिसप्ले की भाषा एक ही रखें।

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10951552305480668372
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633398
false
false