अपनी स्मार्ट वॉच में Google Assistant सेट अप करना

अपनी स्मार्टवॉच पर Google Assistant से मैसेज का पहले से तैयार जवाब भेजने, अपने शेड्यूल से हमेशा एक कदम आगे रहने में मदद करने या पसंदीदा संगीत चलाने के लिए कहा जा सकता है.

आपको इन चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी

अपनी स्मार्टवॉच पर Google Assistant का इस्तेमाल करने के लिए, आपको इनकी ज़रूरत पड़ेगी:

  • इस सुविधा के साथ काम करने वाला डिवाइस. Google Assistant की सुविधा, Wear OS 3 या उसके बाद के वर्शन वाली चुनिंदा स्मार्टवॉच पर उपलब्ध है. इस बारे में जानने के लिए यह सुविधा आपके डिवाइस पर उपलब्ध है या नहीं, डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.
  • Google खाता: वह Google खाता चुनें जिसे आपको Android के लिए Google Search ऐप्लिकेशन में इस्तेमाल करना है. एक समय में सिर्फ़ एक चालू खाता इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • आपके जोड़े गए फ़ोन या LTE की सेवा देने वाली कंपनी के ज़रिए, आपके डिवाइस पर इंटरनेट कनेक्शन. LTE पर कुछ सुविधाएं शायद उपलब्ध न हों.

अहम जानकारी:

  • फ़िलहाल, कुछ सुविधाएं और डिवाइस सभी भाषाओं या सभी देशों और इलाकों में उपलब्ध नहीं हैं.
  • अगर TalkBack ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो Google Assistant की सुविधा के साथ काम करने के लिए, आपके डिवाइस पर TalkBack 12.1 या इसके बाद का वर्शन होना चाहिए. अगर अपने-आप अपडेट होने की सुविधा चालू है, तो आपकी स्मार्टवॉच अपने-आप अपडेट हो जाएगी. 
    • मैन्युअल तरीके से अपडेट करने के लिए: 
      1. अपनी स्मार्टवॉच पर, Google Play Store खोलें. 
      2. सुलभता इसके बाद अपडेट करें पर टैप करे.

Google Assistant को सेट अप करना

Play Store से ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करें.

  1. इसे चालू करने के लिए, स्मार्टवॉच की स्क्रीन पर टैप करें या किसी बटन को दबाएं.
  2. ऐप्लिकेशन मेन्यू इसके बाद Play Store पर टैप करें.
  3. Assistant खोजें.
  4. Google Assistant ऐप्लिकेशन को डाउनलोड और इंस्टॉल करें.

Google Assistant को चालू करें

  1. इसे चालू करने के लिए, स्मार्टवॉच की स्क्रीन पर टैप करें या किसी बटन को दबाएं.
  2. ऐप्लिकेशन मेन्यू इसके बाद Google Assistant पर टैप करें.
  3. शुरू करें पर टैप करें. 
  4. जोड़े गए फ़ोन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

“Ok Google” की पहचान करने की सेटिंग को चालू या बंद करना

स्मार्टवॉच को पहली बार सेट अप करते समय, “Ok Google” की पहचान करने की सेटिंग चालू की जा सकती है. सेटअप करने के बाद इस सेटिंग को बदलने के लिए:

  1. इसे चालू करने के लिए, स्मार्टवॉच की स्क्रीन पर टैप करें या किसी बटन को दबाएं.
  2. स्क्रीन पर सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें.
  3. सेटिंग इसके बाद Google इसके बाद Assistant पर टैप करें.
  4. “Ok Google” की सेटिंग को चालू या बंद करने के लिए, Ok Google की पहचान करने की सेटिंग पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

हमारी कोशिश है कि उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतरीन बनाए रखने के साथ-साथ परफ़ॉर्मेंस और सुरक्षा के सबसे बेहतरीन मानकों को बनाए रखा जाए. इसी के तहत, अब Wear OS 2.x वर्शन वाले डिवाइसों पर Google Assistant की सुविधा काम नहीं करेगी और न ही इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2573339875043288723
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633398
false
false