'पहले उल्लंघन हुआ है' स्थिति के बारे में जानकारी

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Google, विज्ञापनों की नियमित तौर पर फिर से समीक्षा करता है, ताकि यह पक्का हो सके कि वे हमारी नीतियों का पालन करते हैं या नहीं.  फिर से समीक्षा किए जाने की स्टैंडर्ड प्रोसेस के दौरान, हो सकता है कि हमारा सिस्टम, अस्वीकार किए गए ऐसे विज्ञापनों की पहचान करे जो अब हमारी नीतियों का उल्लंघन नहीं करते.  अगर लंबे समय तक आपके विज्ञापन का स्टेटस 'अस्वीकार' रहा है और बाद में हमारा एनफ़ोर्समेंट (नीति उल्लंघन ठीक करने के तरीके) सिस्टम तय करता है कि उस विज्ञापन पर अब नीति लागू नहीं होती, तो इस तरह के मामलों में हो सकता है कि हम विज्ञापन के स्टेटस को न बदलें और उसे "पहले उल्लंघन हुआ है" कैटगरी में रख दें. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि आप पुराने विज्ञापनों पर अनजाने में खर्च न करें. अपने विज्ञापनों को फिर से दिखाने के लिए, कृपया यह तरीका अपनाएं:


निर्देश

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
    • विज्ञापनों के लिए, सेक्शन मेन्यू में कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
      1. विज्ञापन पर क्लिक करें.
    • ऐसेट के लिए, सेक्शन मेन्यू में ऐसेट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
      1. ऐसेट पर क्लिक करें.
  2. "स्थिति" कॉलम में, "अस्वीकार किया गया" पर कर्सर घुमाएं.
  3. अगर अस्वीकार किया गया कोई विज्ञापन या एसेट मौजूद हो, तो अपील करें लिंक पर क्लिक करें.

    ध्यान दें: अगर आपको यह लिंक नहीं दिखता है, तो इसका मतलब है कि जिस नीति का उल्लंघन हुआ है उसके तहत कैंपेन सबमिट करने की अनुमति नहीं है. हर विज्ञापन में सभी छोटे-छोटे बदलावों को भी सेव करना होगा, ताकि उनकी समीक्षा हो सके.

  4. "अपील करने की वजह" विकल्प में जाएं. इसके बाद, फ़ैसले का विरोध करें या नीति का पालन करने के लिए बदलाव कर दिए गए हैं चुनें.
  5. "इनके लिए अपील करें" सेक्शन में जाकर, उन विज्ञापनों को चुनें जिनके लिए अपील करनी है.
  6. सबमिट करें पर क्लिक करें.
अस्वीकार किए गए विज्ञापनों से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, यह सहायता लेख देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1409919435361226243
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false